अमरनाथ यात्रा : 6 दिन में 1.11 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा बर्फानी के दर्शन, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी सोशल साइट पर जानकारी

अमरनाथ यात्रा : 6 दिन में 1.11 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा बर्फानी के दर्शन, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी सोशल साइट पर जानकारी

Authored By: स्मिता

Published On: Wednesday, July 9, 2025

Last Updated On: Wednesday, July 9, 2025

Amarnath Yatra 6 दिन में 1.11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी जानकारी.
Amarnath Yatra 6 दिन में 1.11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी जानकारी.

3 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में अब तक 6 दिनों में एक लाख 11 हज़ार से ज़्यादा श्रद्धालु शामिल होकर बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने सोशल साइट पर जानकारी दी. पहलगांव पर आतंकवादी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था बहुत अधिक कड़ी कर दी गई है.

Authored By: स्मिता

Last Updated On: Wednesday, July 9, 2025

Amarnath Yatra: अमरनाथजी गुफा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या तीर्थयात्रा के पहले छह दिनों में एक लाख 11 हज़ार से ज़्यादा हो गई है. 7,579 तीर्थयात्रियों का आठवां जत्था जम्मू से पवित्र गुफा के लिए रवाना हो चुका है. एक दिन में 18 हज़ार से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर लेते हैं. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने सोशल साइट पर बताया कि आस्था की यात्रा, पवित्र श्री अमरनाथ जी यात्रा तीर्थयात्रा के पहले छह दिनों में एक लाख से ज़्यादा तीर्थयात्रियों को पार कर गई है.

और अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सिन्हा ने बताया कि पहलगाम और बालटाल, दोनों मार्गों पर यात्रा सुचारू रूप से जारी है. आने वाले दिनों में और अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इस बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 7579 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से अमरनाथ गुफा की तीर्थयात्रा के लिए कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो चुका है. यह तीर्थयात्रियों का जम्मू से आठवां जत्था है. तीर्थयात्री 302 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुए. इस जत्थे में 5719 पुरुष, 1577 महिलायें, 40 बच्चे, 167 साधु और 76 साध्वियां भी हैं.

व्यापक सुरक्षा व्यवस्था

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कुल 180 कंपनियां तैनात की गई हैं, जो पिछले वर्षों की तुलना में 30 अधिक हैं. 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से पहले अधिकारियों ने व्यापक सुरक्षा उपाय लागू किए हैं. इन व्यवस्थाओं में 581 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों, महिला कमांडो, निशानेबाजों, बुलेटप्रूफ वाहनों और ड्रोन निगरानी की तैनाती शामिल है. सुरक्षा बल राष्ट्रीय राजमार्ग 144 पर निगरानी रख रहे हैं. बम निरोधक दस्ते और केएनआई इकाइयां तीर्थयात्रा मार्गों पर तैनात हैं. पहलगाम में हाल ही में हुए हमलों के जवाब में ये उपाय किए गए हैं. इनका उद्देश्य तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और संभावित खतरों को विफल करना है.

अमरनाथ गुफा मंदिर

अमरनाथ गुफा मंदिर हिंदू धर्म का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है. यह भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य की राजधानी श्रीनगर से 135 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में, समुद्र तल से 13600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस गुफा की लंबाई 19 मीटर और चौड़ाई 16 मीटर है. गुफा की ऊंचाई 11 मीटर है.

अमरनाथ यात्रा बाबा बर्फानी या बाबा अमरनाथ दर्शन के लिए प्रसिद्ध है. यह मुख्य रूप से जून से अगस्त के बीच होती है. यह यात्रा काफी कठिन मानी जाती है. भक्तों द्वारा भगवान शिव की कृपा और मोक्ष की प्राप्ति के लिए यह की जाती है. यहीं भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर कथा सुनाई थी.

About the Author: स्मिता
स्मिता धर्म-अध्यात्म, संस्कृति-साहित्य, और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर शोधपरक और प्रभावशाली पत्रकारिता में एक विशिष्ट नाम हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव समसामयिक और जटिल विषयों को सरल और नए दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करने में उनकी दक्षता को उजागर करता है। धर्म और आध्यात्मिकता के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और साहित्य के विविध पहलुओं को समझने और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने में उन्होंने विशेषज्ञता हासिल की है। स्वास्थ्य, जीवनशैली, और समाज से जुड़े मुद्दों पर उनके लेख सटीक और उपयोगी जानकारी प्रदान करते हैं। उनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है और पाठकों से सहजता से जुड़ने का अनोखा कौशल रखती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य लाइफस्टाइल खबरें