Mahakumbh Cultural Event : महाकुंभ मेले में लगेगा सितारों-कलाकारों का जमघट, अदा शर्मा करेंगी शिव तांडव स्तोत्र का लाइव पाठ

Mahakumbh Cultural Event : महाकुंभ मेले में लगेगा सितारों-कलाकारों का जमघट, अदा शर्मा करेंगी शिव तांडव स्तोत्र का लाइव पाठ

Mahakumbh Cultural Event: Ada Sharma performing live Shiv Tandav Stotra at the event
Mahakumbh Cultural Event: Ada Sharma performing live Shiv Tandav Stotra at the event

महाकुंभ का प्रभाव इतना गहरा है कि हर आम और खास वहां किसी न किसी रूप में डुबकी लगा आना चाहता है। फिर वे फिल्मी सितारे ही क्यों न हों। खबरों के अनुसार, एक्टर एवं सिंगर अदा शर्मा इस बार के महाकुंभ मेले में शिव तांडव स्तोत्रम का लाइव पाठ करने जा रही हैं।

Mahakumbh Cultural Event 2025 : बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान रखने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) पहली बार महाकुंभ मेले में लाइव परफॉर्म करने जा रही हैं। खुद को शिव की भक्त कहने वालीं अदा इस विशाल आध्यात्मिक मेले में लाखों श्रद्धालुओं के बीच शिव तांडव स्तोत्रम का पाठ करेंगी। इससे पूर्व वे सोशल मीडिया पर भी इसकी प्रस्तुति दे चुकी हैं, जिसे प्रशंसकों ने काफी पसंद किया है। असल में ये स्तोत्र उन्हें कंठस्थ है। साल 2024 में भी अदा ने एक इवेंट के दौरान इसकी लाइव प्रस्तुति दी थी। अदा शर्मा फिल्म ‘द केरल स्टोरी’, ‘बस्तर: द नक्सर स्टोरी’, ‘कमांडो’, ‘हंसी तो फंसी’ एवं ‘1920’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। अदा ने अब तक हिन्दी के अलावा तेलुगु, कन्नड़ एवं तमिल भाषा की फिल्मों में काम किया है।

शंकर महादेवन की गायिकी से होगा कार्यक्रम का शुभारंभ

अदा के अलावा गायक शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) भी महाकुंभ के विशेष अवसर पर खास प्रस्तुति देने को तैयार हैं। इनका परफॉर्मेंस 16 जनवरी को होने की संभावना है, जब इस मेले का विधिवत उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। इसके बाद, वे 28 जनवरी को परफॉर्म कर सकते हैं। संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, जहां शंकर महादेवन महाकुंभ के शुभारम्भ के मौके पर प्रस्तुति देंगे, तो वहीं कार्यक्रम का समापन गायक मोहित चौहान के गीतों से होगा। इनके अलावा, कई और कलाकारों को परफॉर्म करने का निमंत्रण भेजा गया है। जिनमें कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति, कविता सेठ, शोवना नारायण, डॉ. एल. सुब्रमण्यम, हंसराज, मोहित चौहान, मैथिली ठाकुर शामिल हैं। कैलाश खेर 23 फरवरी, हरिहरन 10 फरवरी एवं मोहित चौहान 26 फरवरी को प्रस्तुति देंगे।

गंगा पंडाल में होगा सांस्कृति कार्यक्रम

खबरों की मानें, तो कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत, लोक नृत्य एवं नाट्य कलाओं की प्रस्तुति होगी, ताकि भक्ति, आस्था एवं देश की सांस्कृतिक विरासत की कहानियां जन-जन तक पहुंचायी जा सके। यहां आने वाले भक्त आध्यात्मिक एवं कलात्मक दोनों प्रकार के अनुभव कर सकें। रवि त्रिपाठी जहां 25 जनवरी को, तो साधना सरगम 26 जनवरी को, शान 27 जनवरी को एवं रंजनी एवं गायत्री 31 जनवरी को परफॉर्म करेंगी। ये सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कुंभ मेला मैदान के गंगा पंडाल में होगा। बता रहे हैं कि इस बार महाकुंभ में करीब 15 हजार कलाकारों को एक साथ देखा जा सकेगा।

Mahakumbh Cultural Event 2025: Celebrities gathering with Ada Sharma performing Shiv Tandav.

फिल्मी सितारे लगाएंगे संगम में डुबकी

महाकुंभ मेले में आएं और त्रिवेणी के संगम पर डुबकी न लगाएं, ये संभव नहीं। रिपोर्ट्स की मानें, तो अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनूप जलोटा, रेणुका शहाणे, आशुतोष राणा, रवि किशन, मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह, राखी सावंत समेत कई जानी-मानी फिल्मी हस्तियां गंगा, यमुना एवं गुप्त सरस्वती नद के संगम पर डुबकी लगा सकती हैं। महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो चुका है, जो 26 फरवरी को शिवरात्रि के अवसर पर समाप्त होगा। जानकारों के अनुसार, ग्रहों एवं सितारों के एक दुर्लभ खगोलीय संरेखण के कारण यह महाकुंभ करीब 144 वर्षों के बाद हो रहा है। इस कारण दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालु तीर्थ नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Harsha Richhariya कौन हैं, महाकुंभ में इनकी एक ‘झलक’ से सोशल मीडिया पर मचा कोहराम, क्यों एक्टिव हुई ट्रोल आर्मी?

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य लाइफस्टाइल खबरें