Lifestyle News
Harsha Richhariya कौन हैं, महाकुंभ में इनकी एक ‘झलक’ से सोशल मीडिया पर मचा कोहराम, क्यों एक्टिव हुई ट्रोल आर्मी?
Harsha Richhariya कौन हैं, महाकुंभ में इनकी एक ‘झलक’ से सोशल मीडिया पर मचा कोहराम, क्यों एक्टिव हुई ट्रोल आर्मी?
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, January 14, 2025
Updated On: Tuesday, January 14, 2025
Harsha Richhariya Profile: एंकरिंग, मॉडल और सोशल मीडिया सोशल मीडिया एन्फ्लूएंशर हर्षा रिछारिया (Anchor Harsha Richhariya) महाकुंभ में साधु-संतों के साथ नजर आईं. इस दौरान उनके एक बयान ने बवाल बचा दिया.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, January 14, 2025
Harsha Richhariya Profile
महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh Mela 2025) का शानदार शुभारंभ हो चुका है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ अगले महीने 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर समाप्त होगा. एक महीने से भी अधिक समय तक चलने वाले इस आयोजन में श्रद्धा, भक्ति, संस्कृति और अध्यात्म के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. इस बीच कथित तौर पर साध्वी हर्षा रिछारिया (Model Harsha Richhariya) सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. महाकुंभ के पहले से ही यानी 11 जनवरी, 2025 से ही हर्षा रिछारिया खूबसूरत साध्वी के नाम से सोशल मीडिया पर छा गई हैं. भगवा चोले में नजर आ रहीं कथित साध्वी की खूबसूरती की लोग तारीफ कर रहे हैं. वह भगवे कपड़े में बेहद खूबसूरत भी नजर आ रही हैं. उन्होंने मीडिया में कुछ बयान भी दिए थे, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही हर्षा रिछारिया अपने पुराने बयानों से पलट गईं. इसके बाद ट्रोल आर्मी सक्रिय हो गई है और उनकी जमकर आलोचना भी कर रही है. आखिर कौन हैं हर्षा रिछारिया ? इस स्टोरी में हम बताएंगे कथित साध्वी से जुड़ी हर जानकारी.
क्या कहा था हर्षा रिछारिया ने?
महाकुंभ शुरू होने से पहले शनिवार (11 जनवरी) को ही हर्षा रिछारिया साध्वी बनकर प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में नजर आई थीं. शोभा यात्रा के दौरान वह एक रथ पर बैठी थीं. उनके साथ साथु-संत भी मौजूद थे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया था कि वह पिछले 2 साल से साध्वी हैं. एक पत्रकार के सवाल पर कि ‘आप इतनी सुंदर हैं, कभी मन नहीं किया कि साध्वी का वेश छोड़कर….’ के जवाब में उन्होंने यह भी कहा था- ‘मुझे जो करना था उसे छोड़कर यह वेश धारण किया है.’ पत्रकारों से हर्षा ने अपनी उम्र 30 साल बताई थी. इसके बाद उनका वीडियो खूब वायरल हुआ. इतना ही नहीं वह सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
पुराने वीडियो ने खोल दी पोल
कथित तौर पर 24 घंटे के भीतर साध्वी बनी हर्षा रिछारिया के कई पुराने वीडियो वायरल होने लगे, जिसमें उनके कई पुराने और ग्लैमरस वीडियो भी थे. दरअसल, दिसंबर, 2024 में हर्षा की बैंकाक में एंकरिंग करते फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसके बाद हर्षा ने एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत में सफाई देते हुए कहा कि वह साध्वी बनी नहीं हैं बल्कि साध्वी बनने की तरफ बढ़ रही हैं. उन्होंने खुद बताया कि साधु/साध्वी बनने के लिए एक दीक्षा लेनी होती है. इसके साथ ही कई संस्कार करने होते हैं. गलतफहमी का दोष मीडिया पर मढ़ते हुए हर्षा ने कहा कि उनकी वेशभूषा को देखकर लोगों ने साध्वी हर्षा नाम दे दिया. उन्होंने यह भी कहा कि उनके गुरुदेव ने साध्वी बनने के लिए दीक्षा लेने की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में साध्वी कहना ठीक नहीं है.
मिला खूबसूरत साध्वी का तमगा
महाकुंभ के पहले दिन यानी 11 जनवरी को साध्वी बनी हर्षा रिछारिया से कुछ पत्रकारों ने बात की थी. इस दौरान उन्होंने खुद को साध्वी बताया. उन्होंने यह भी कहा था कि वह 2 वर्ष पहले ही साध्वी बनी हैं. इसके बाद अचानक साध्वी हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर छा गईं. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ होने लगी. कुछ लोगों ने उनकी खूबसूरती की भी तारीफ की. इस बीच 24 घंटे बाद ही उनकी पोल खुल गई तो हर्षा ने स्वीकार किया कि वह कोई साध्वी नहीं हैं और उन्हें साध्वी नहीं कहा जाए. इसके साथ कथित तौर पर साध्वी बोलने का दोष भी मीडिया पर लगा दिया. बावजूद इसके वह खुश हैं कि उन्हें खूबसूरत साध्वी का टैग मिल गया.
सोशल मीडिया पर बढ़ गए फॉलोअर्स
प्रयागराज में 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ में पहले ही दिन सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से सोशल मीडिया पर छा गईं हर्षा रिछारिया दरअसल, पुराना वीडियो वायरल होने के बाद पलट गई. इसमें छोटे-छोटे कपड़ों में नजर आ रही हैं. चर्चा में आने के बाद उनके फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर बढ़ गए. बताया जा रहा है कि उनके फॉलोअर्स की संख्या में लाखों का इजाफा हुआ है.पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहने वालीं हर्षा रिछारिया एंकर, मॉडल और सोशल मीडिया एन्फ्लूएंशर हैं. हैरत की बात है कि महाकुंभ में आने से पहले इंस्ट्राग्राम पर उनके साढ़े 5 लाख के करीब फॉलोअर्स थे, जो अब 8 लाख पहुंच चुके हैं.