Vastu Tips: महिलाओं को बीमार करते हैं घर के ये 4 वास्तु दोष, मैरिड लाइफ भी हो जाती है खराब

Vastu Tips: महिलाओं को बीमार करते हैं घर के ये 4 वास्तु दोष, मैरिड लाइफ भी हो जाती है खराब

Authored By: Pooja Attri

Published On: Thursday, February 13, 2025

Updated On: Thursday, February 13, 2025

महिलाओं को बीमार करने वाले 4 बड़े वास्तु दोष
महिलाओं को बीमार करने वाले 4 बड़े वास्तु दोष

Vastu Tips: आज हम आपको वास्तु के कुछ नियम बताएंगे, जिनका असर घर की औरतों और शादीशुदा जीवन पर अधिक दिखता है. आइए जानते हैं वास्तु के नियम.

Authored By: Pooja Attri

Updated On: Thursday, February 13, 2025

Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. ऐसा माना जाता है कि अगर कोई भी काम वास्तु के नियम के अनुसार न की जाए तो, घर में वास्तु दोष पैदा होने लगता है. वास्तु दोष के चलते घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार होने लगता है, जिससे कई समस्याएं जैसे- आर्थिक संकट, बीमारियां और तरक्की में रुकावटें पैदा होने लगती हैं. इसके अलावा घर से सुख समृद्धि का नाश होने लगता है. ऐसे में जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है. अगर आप भी घर पर कुछ काम करवा रहे हैं तो वास्तु के कुछ नियमों का अवश्य पालन करें. ऐसे में आज हम आपको वास्तु के कुछ नियम बताएंगे, जिनका असर घर की औरतों और शादीशुदा जीवन पर अधिक दिखता है. आइए जानते हैं वास्तु के नियम.

इस दिशा में खाना पकाएं बनाएं

वास्तु शास्त्र में खाने के कुछ नियम बताए गए हैं. जिन घरों में महिलाएं दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके खाना पकाती हैं, उन्हें कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है. ऐसी महिलाएं अक्सर कमर दर्द, हड्डियों के दर्द और सर्वाइकल की समस्या से परेशान रहती हैं. इसके अलावा खाना पकाते समय कभी भी पीठ दरवाजे की ओर नहीं होनी चाहिए, इससे भी वास्तु दोष लगता है.

बेडरूम न बनवाएं इस दिशा में

अगर पति-पत्नी का बेडरूम उत्तर पूर्व दिशा में होता है तो वास्तु दोष लगता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे जोड़े को संतान पैदा करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही इस दिशा में सोने से रिश्तों में कड़वाहट पैदा होती है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप बेडरूम बनवाते समय दिशा का ध्यान रखें.

न कराएं इस दिशा में नल की बोरिंग

वास्तु शास्त्र में घर में नल बोरिंग से जुड़े नियम भी बताए गए हैं. भूलकर भी नल की बोरिंग को दक्षिण दिशा में नहीं बनवाना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है, जिससे जीवन में कई समस्याएं पैदा होने लगती हैं. खासकर घर की महिलाओं को हमेशा कोई न कोई बीमारी घेरे हुए रहती है.

न बनाएं इस दिशा में शौचालय

वास्तु शास्त्र में शौचालय बनवाने से जुड़े नियम भी निर्धारित किए गए हैं. घर में भूलकर भी उत्तर-पूर्व दिशा में शौचालय नहीं बनवाना चाहिए. इस दिशा को देवस्थान माना जाता है, इसलिए यहां शौचालय का निर्माण बेहद अपशकुन माना गया है. इससे मैरिड लाइफ में क्लेश और महिलाओं को संतान सुख की प्राप्ति नहीं होती.

यह भी पढ़ें : Mole significance: महिला के गाल, नाक और होंठ पर तिल देता है किस बात का संकेत? विस्तार से जानिए तिल का रहस्य

About the Author: Pooja Attri
पूजा अत्री करीब 6 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्हें लाइफस्टाइल, फैशन, हेल्थ, ब्यूटी और धर्म से जुड़ी स्टोरी लिखने में महारत हासिल है. लेखिका का अनुभव उनके आर्टिकल्स में साफ-साफ नजर आता है. खासतौर से लाइफस्टाइल से जुड़े विषय पर उनके लेख लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. लेखिका की सबसे बड़ी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं. पूजा इससे पहले एबीपी, न्यूज 24, ज़ी न्यूज और लाइव टाइम्स में अपनी सफल पारी खेल चुकी हैं.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य लाइफस्टाइल खबरें