Sports News
लंदन में किंग चार्ल्स III से मिले भारतीय खिलाड़ी, वूमेंस टीम भी रही मौजूद
लंदन में किंग चार्ल्स III से मिले भारतीय खिलाड़ी, वूमेंस टीम भी रही मौजूद
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, July 16, 2025
Last Updated On: Wednesday, July 16, 2025
Team India meet King Charles III: भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों ने लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में किंग चार्ल्स तृतीय से खास मुलाकात की. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच इस शाही मुलाकात में खिलाड़ियों और किंग के बीच हल्की-फुल्की बातचीत हुई, जिसमें मोहम्मद सिराज का दुर्भाग्यपूर्ण आउट होना भी चर्चा का विषय बना.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Wednesday, July 16, 2025
Team India meet King Charles III: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक खास अध्याय जुड़ा, जब देश की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों ने ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय से लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में औपचारिक मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई जब भारत की पुरुष टीम इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक टेस्ट मैच में 22 रन से हार गई थी और महिला टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में मौजूद है.
इस शाही आमंत्रण के दौरान खिलाड़ियों ने क्लेरेंस हाउस गार्डन में राजा से क्रिकेट, मैच की घटनाओं और खेल के अनुभवों पर चर्चा की. शुभमन गिल और हरमनप्रीत कौर ने इसे “बहुत खास और प्रेरणादायक अनुभव” बताया. यह मुलाकात न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए यादगार रही, बल्कि क्रिकेट और कूटनीति के एक अनोखे संगम के रूप में भी देखी जा रही है.
मोहम्मद सिराज का आउट होना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’
किंग चार्ल्स तृतीय ने मंगलवार को क्लेरेंस हाउस के बगीचे में भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों से मुलाकात के दौरान मोहम्मद सिराज के आउट होने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया लेकिन इसके बारे में भारतीय कप्तान शुभमन गिल से पूछे बिना नहीं रह सके.
वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मुलाकात के बाद कहा, यह अद्भुत था, मुझे लगता है कि वह (किंग चार्ल्स) बहुत दयालु और उदार हैं, हमारी उन से बहुत अच्छी बातचीत हुई. गिल ने कहा, उन्होंने (किंग चार्ल्स) हमें बताया कि हमारे आखिरी बल्लेबाज के आउट होने का तरीका काफी दुर्भाग्यपूर्ण था, गेंद लुढ़कती हुई विकेट पर लग गई, वह हमसे बस पूछ रहे थे, ‘उसके बाद आपको कैसा महसूस हुआ ? और हमने उन्हें बताया कि यह हमारे लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण मैच था, उम्मीद है कि अगले दोनों मैचों में हमें किस्मत का अच्छा साथ मिलेगा.
प्रवासियों भारतीयों से मिलता है जबरदस्त समर्थन
गिल ने इस मौके पर कहा कि भारतीय टीम जब भी इंग्लैंड में खेलती है, उसे प्रवासियों भारतीय से जबरदस्त समर्थन मिलता है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम इस मामले में भाग्यशाली हैं कि हम जहां भी जाते हैं हमें हमेशा अच्छा समर्थन मिलता है, यहां भी ऐसा ही रहा है, मुझे हालांकि लगता है कि पहले कुछ दिनों में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के समर्थक अधिक थे, लेकिन मैच के आखिरी तीन दिनों में हमें दर्शकों से काफी अच्छा समर्थन मिला. गिल का मानना है कि पहले तीन मैचों में क्रिकेट की गुणवत्ता ने लोगों की दिलचस्पी टेस्ट क्रिकेट में बढ़ा दी है.
हरमनप्रीत कौर ने भी किंग चार्ल्स से की मुलाकात
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात को लेकर अपनी टीम के उत्साह को व्यक्त किया. हरमनप्रीत ने कहा, यह वास्तव में एक बहुत अच्छा अनुभव था, हम पहले भी कई बार इंग्लैंड आये है लेकिन उनसे मुलाकात का यह पहला अवसर है, वह बहुत मिलनसार है, उन्होंने हमसे हमारी यात्रा के बारे में पूछा. वहीं महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा, ‘रॉयल हाउस’ आकर किंग चार्ल्स से मिलना एक बहुत ही अच्छा अनुभव रहा, हम साउथम्पटन से इतनी दूर आए लेकिन यह वास्तव में शानदार रहा, हमारी टीम की खिलाड़ी इसे लेकर बहुत उत्साहित थीं और हमें खुशी है कि हम यहां हैं.
22 रन से हार गई भारतीय टीम
लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद भी भारतीय टीम का माहौल खुशनुमा लग रहा था. लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को 193 रन की जरूरत थी. टीम ने 112 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे. यहां से इंग्लैंड की जीत आसान लग रही थी. लेकिन, इसके बाद रवींद्र जडेजा ने पहले जसप्रीत बुमराह और फिर मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर कड़ा मुकाबला किया और इंग्लैंड टीम के लिए जीत का इंतजार बढ़ा दिया.
हालांकि, भारतीय टीम जब जीत से महज 23 रन दूर थी, उस समय भाग्य ने सिराज का साथ नहीं दिया और वे शोएब बशीर की गेंद पर ‘प्लेड-ऑन’ हो गए. गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद विकेट से जा टकराई और भारत यह मैच 22 रन से हार गया. हार के बावजूद जडेजा, बुमराह और सिराज ने जिस तरह का साहस दिखाया, उसके लिए उनकी प्रशंसा की जा रही है. भारतीय टीम 170 पर ऑल आउट हुई. जडेजा 181 गेंद में 61 रन बनाकर नाबाद रहे.
जीत के साथ इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें :- लॉर्ड्स में हार के बाद इस खिलाड़ी पर चलेगी तलवार!, बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन