Sports News
TATA IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर का आईपीएल में दिख रहा इम्पैक्ट, इम्पैक्ट प्लेयर के क्या हैं नियम
TATA IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर का आईपीएल में दिख रहा इम्पैक्ट, इम्पैक्ट प्लेयर के क्या हैं नियम
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Thursday, March 27, 2025
Updated On: Friday, March 28, 2025
आईपीएल का 18 वां शुरू हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है. अभी 6 मैच ही हुए हैं. इन 6 मैचों में से दो मैच का नतीजा इम्पैक्ट प्लेयर ने पलट दिया. इनके प्रदर्शन से इनकी टीम जीत गई. ऐसे में सवाल यही है कि ये इम्पैक्ट प्लेयर क्या चीज है? क्या है, इसके नियम? यहां इसे जानते और समझते हैं.
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Updated On: Friday, March 28, 2025
हाईलाइट
- आईपीएल 18 के शुरुआती मैचों में ही इम्पैक्ट प्लेयर ने मचाया धमाल.
- अभिषेक शर्मा और विघ्नेश पुथुर ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाया.
- आईपीएल के 16 वें सीजन से इम्पैक्ट प्लेयर नियम शुरू हुआ है.
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं है लागू.
TATAIPL2025 पिछले सप्ताह, 22 मार्च से शुरू हुआ है. आईपीएल का यह 18 वां सीजन है. इस सीजन में अब तक 6 मैच हुए हैं. इनमें से दो मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) बनाम मुंबई इंडियंस (एमआई) और दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स का नतीजा इम्पैक्ट प्लेयर ने तय किया. सीएसके अपना पहला मैच मुंबई से जीता जरूर, लेकिन उसके लिए सीएसके को अंतिम ओवर तक संघर्ष करना पड़ा. मुंबई इंडियंस के इम्पैक्ट प्लेयर विघ्नेश पुथुर की फिरकी ने चेन्नई को खूब घुमाया.
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया. दिल्ली कैपिटल्स की जीत में सबसे बड़ी भूमिका उनके इम्पैक्ट प्लेयर अभिषेक शर्मा ने निभाई. इन दोनों मैचों के परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के कारण इम्पैक्ट प्लेयर इन दिनों सुर्ख़ियों में है. लोग इनके बारे में आधिक से अधिक जानने को लेकर उत्सुक हैं.
कब से लागू इम्पैक्ट प्लेयर
इम्पैक्ट प्लेयर नियम सिर्फ आईपीएल में लागू है. आईपीएल प्रबंधन ने वर्ष 2023 (सीजन 16) में कई नए नियम बनाए थे. इनमें इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी है. इसे आईपीएल के 16 वें सीजन में लागू कर दिया गया था. इस नियम के तहत आईपीएल खेल रहे सभी टीम हर मैच में एक वैकल्पिक खिलाड़ी का उपयोग कर सकती है. गेंदबाज या बल्लेबाज में से किसी एक का उपयोग किया जा सकता है.
इम्पैक्ट प्लेयर का नियम
इस नियम के तहत सभी टीम मैच शुरू होने से पहले प्लेइंग इलेवन के अलावा पांच अतिरिक्त वैकल्पिक खिलाड़ियों का नाम देना होता है. फिर मैच के दौरान दोनों टीमों के कप्तान नेचुरल ब्रेक पर प्लेइंग इलेवन में किसी एक खिलाड़ी की जगह इन पांच वैकल्पिक खिलाडियों में से एक को नामांकित कर सकते हैं। ये वैकल्पिक खिलाड़ी पारी होने, ओवर खत्म होने, विकेट गिरने या किसी के रिटायर होने पर टीम में शामिल हो सकते हैं.
एक मैच में एक खिलाडी का विकल्प
टीम बेशक प्लेइंग इलेवन के साथ 5 वैकल्पिक खिलाडियों का नाम दे सकते हैं लेकिन टीम मैच में अधिकतम एक इम्पैक्ट प्लेयर को ही उपयोग में ले सकती है. इसके साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर को प्लेइंग इलेवन के जिस खिलाड़ी स्थान पर लिया जाता है, वह उस मैच में आगे कोई भूमिका नहीं निभा सकता है.
गेंदबाजी के नियम
यदि कोई टीम इम्पैक्ट प्लेयर को गेंदबाजी के दौरान (ओवर के बीच में) किसी गेंदबाज को लेकर आती है तो आने वाला इम्पैक प्लेयर उस ओवर की बची हुई गेंदें नहीं फेंकेगा. हालांकि वह इम्पैक्ट प्लेयर अपने कोटे के पूरे चार ओवर फेंक सकता है. बेशक वह जिस खिलाड़ी के स्थान पर आया है, उसने पहले कितने भी ओवर फेंके हों.
विदेशी खिलाड़ियों के नियम
आईपीएल नियम के मुताबिक हर टीम अपने प्लेइंग इलेवन में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ियों को ही रख सकता है. यदि किसी टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ियों को नामित किया है, तो ऐसे में वह टीम इम्पैक्ट प्लेयर में किसी विदेशी खिलाड़ी को नामित नहीं कर सकता है. इस स्थिति में एक भारतीय खिलाड़ी को ही अपने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल कर सकते हैं.
अगर किसी टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में तीन या उससे कम विदेशी खिलाड़ियों को रखा है, तब वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वैकल्पिक खिलाड़ियों की सूची में किसी विदेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकते हैं.
क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में भी हैं ये नियम?
इसका जवाब है, नहीं. आईपीएल का इम्पैक्ट प्लेयर नियम, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नियमित तौर पर इस्तेमाल होने वाले सब्स्टीट्यूशन नियम भिन्न है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सब्स्टीट्यूशन नियम के तहत किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर 12 वां खिलाड़ी फील्डिंग के लिए मैदान में आता है. जबकि आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर गेंदबाजी या बल्लेबाजी दोनों पूर्ण रूप से कर सकता है.
आईपीएल का पहला इम्पैक्ट प्लेयर
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा खिलाड़ी तुषार देशपांडे 31 मार्च, 2023 को आईपीएल के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने थे. वे गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2023 सीज़न के ओपनर अंबाती रायडू की जगह लेने के बाद आईपीएल इतिहास में पहले इम्पैक्ट प्लेयर बन गए थे. उस सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर का बार-बार उपयोग किया गया था.
कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर और राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल भी आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर्स के रूप में चमकने में कामयाब रहे. आईपीएल के पिछले सीजन में भी इसका उपयोग किया गया था.