CAFA नेशंस कप खेलेगी भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम, मध्य एशियाई फुटबॉल संघ ने किया आमंत्रित

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, July 30, 2025

Last Updated On: Wednesday, July 30, 2025

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को 'CAFA Nations Cup' में खेलने का मौका मिला है, मध्य एशियाई फुटबॉल संघ ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारत को आमंत्रित किया है.
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को 'CAFA Nations Cup' में खेलने का मौका मिला है, मध्य एशियाई फुटबॉल संघ ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारत को आमंत्रित किया है.

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को सीएएफए नेशंस कप 2025 में खेलने का मौका मिला है. यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से 8 सितंबर तक उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान में होगा. भारत ग्रुप-बी में ईरान, अफगानिस्तान और मेज़बान ताजिकिस्तान से भिड़ेगा.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Wednesday, July 30, 2025

एएफसी एशियन कप 2027 क्वालीफायर्स के फाइनल राउंड की तैयारियों को धार देने के लिए भारत की सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम अब सेंट्रल एशियन फुटबॉल एसोसिएशन (सीएएफए) नेशंस कप 2025 में हिस्सा लेने जा रही है. यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत को ग्रुप-बी में जगह दी गई है. यह ग्रुप ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में अपने मैच खेलेगा.

सेंट्रल एशियन फुटबॉल एसोसिएशन ने भारत को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है. दरअसल, यह टूर्नामेंट फीफा के आधिकारिक कैलेंडर से बाहर है और मलेशिया ने लॉजिस्टिक्स संबंधी चुनौतियों और खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के चलते इसमें हिस्सा लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद भारत को आमंत्रित किया गया.

सेंट्रल एशियन टूर्नामेंट में शामिल भारत

  • भारत को उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान की तरफ से संयुक्त रूप से आयोजित द्विवार्षिक सेंट्रल एशियन टूर्नामेंट में शामिल किया गया. उसे ग्रुप-बी में रखा गया है, जो दुशांबे में खेला जाएगा. भारत 29 अगस्त को मेजबान ताजिकिस्तान, 1 सितंबर को ईरान और 4 सितंबर को अफगानिस्तान से खेलेगा.
  • प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें प्ले-ऑफ चरण में पहुंचेंगी, जहां 8 सितंबर को दो मैच खेले जाएंगे. तीसरे स्थान का मैच दो ग्रुप उपविजेताओं के बीच दुशांबे में खेला जाएगा, जबकि दो ग्रुप विजेता टीमें ताशकंद में फाइनल खेलेंगी.
  • उज्बेकिस्तान ग्रुप-ए की मेजबानी करेगा, जिसे ताशकंद में किर्गिज गणराज्य, तुर्कमेनिस्तान और ओमान के साथ रखा गया है.

सीएएफए टूर्नामेंट में 6 सदस्य

  • CAFA के छह सदस्य हैं: अफगानिस्तान, इस्लामी गणराज्य ईरान, किर्गिज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान.
  • भारत को एएफसी एशियन कप क्वालीफायर्स के फाइनल राउंड के अपने शुरुआती मैच में हांगकांग के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. भारत के शेष चार मैच सिंगापुर के खिलाफ (क्रमशः 9 और 14 अक्टूबर), बांग्लादेश के खिलाफ (18 नवंबर) और चीन के खिलाफ (31 मार्च 2026) घरेलू मैदान पर होंगे.

नए कोच के साथ जा सकती है भारतीय टीम

टूर्नामेंट का पहला सत्र 2023 में हुआ था जिसमें ईरान विजयी रहा था. ईरान ने 2023 के फाइनल में उज्बेकिस्तान को 1-0 से शिकस्त दी थी. समझा जाता है कि एआईएफएफ ने न्योता स्वीकार कर लिया है, लेकिन आयोजकों की ओर से अंतिम पुष्टि का इतंजार है. एआईएफएफ के एक अधिकारी ने कहा कि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन हम इंतजार कर रहे हैं.
अगर भारत खेलता है तो नए मुख्य कोच के साथ ये पहला टूर्नामेंट होगा. नए कोच की नियुक्ति एक अगस्त को होनी वाली है.

दो ग्रुप में बांटे गए दो टीम

  • ग्रुप-ए: उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और ओमान.
  • ग्रुप-बी: ताजिकिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान और भारत.

भारत के मुकाबले

  • 29 अगस्त: भारत बनाम ताजिकिस्तान.
  • 1 सितंबर: भारत बनाम ईरान.
  • 4 सितंबर: भारत बनाम अफगानिस्तान.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें :- कौन हैं दिव्या देशमुख जिन्होंने शतरंज में लहराया भारत का तिरंगा, बनीं भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें