Wimbledon 2025: टेलर फ्रिट्ज ने पहली बार सेमीफाइनल में बनाई जगह, खाचानोव को रोमांचक मुकाबले में हराया
Wimbledon 2025: टेलर फ्रिट्ज ने पहली बार सेमीफाइनल में बनाई जगह, खाचानोव को रोमांचक मुकाबले में हराया
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, July 9, 2025
Updated On: Wednesday, July 9, 2025
विंबलडन 2025 में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज ने इतिहास रचते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में करेन खाचानोव को चार सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-3, 6-4, 1-6, 7-6 (7-4) से हराया.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Wednesday, July 9, 2025
विंबलडन 2025 (Wimbledon 2025) में मंगलवार को खेले गए पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज ने करेन खाचानोव को कड़े संघर्ष के बाद हराकर पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. चार सेटों में फैले इस मुकाबले में फ्रिट्ज ने अपने धैर्य, फिटनेस और शानदार सर्विस से दर्शकों को प्रभावित किया. 2022 में राफेल नडाल से हारने के बाद यह जीत उनके लिए एक तरह से पुनरागमन का प्रतीक बनी. अब उनका सामना सेमीफाइनल में गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज या ब्रिटेन के कैमरन नोरी से होगा.
जीत के बाद खुश दिखे फ्रिट्ज
पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी ने दो घंटे 36 मिनट चले मुकाबले में धैर्य और संयम का परिचय देते हुए रूसी खिलाड़ी खाचानोव पर जीत हासिल की. तीन मैचों में फ्रिट्ज की खाचानोव के खिलाफ पहली जीत थी. एटीपी के अनुसार, 2022 में राफेल नडाल से पांच सेट के क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद यह जीत टेलर के लिए क्षतिपूर्ति की तरह है.
फ्रिट्ज ने जीत के बाद कहा, “मैं इस मैच को जीतकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मैच मेरे लिए दो सेट तक बहुत अच्छा रहा. मैंने कभी भी मैच को इतनी जल्दी पलटते हुए नहीं देखा. मैं चौथे सेट में जिस तरह से वापस आया और जीत हासिल की, उससे मैं बहुत खुश हूं. पांचवें सेट में जाने से पहले मोमेंटम मेरे पक्ष में नहीं था.”
तीसरे और चौथे सेट में पलटा गेम
फ्रिट्ज ने मुकाबले की शुरुआत में पूरी तरह नियंत्रण बनाया और बिना ब्रेक पॉइंट का सामना किए शुरूआती दो सेट जीत लिए. लेकिन तीसरा सेट खाचानोव ने जीत लिया. फ्रिट्ज ने दाएं पैर की समस्या के इलाज के लिए मेडिकल टाइमआउट की मांग की. खाचानोव ने चौथे सेट में ब्रेक करके इसका फायदा उठाया.
27 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और 2-2 से बराबरी कर ली और सेट को टाईब्रेकर तक ले गए. वहां, फ्रिट्ज ने दबाव में रहते हुए बेसलाइन से तेज सर्विस और निरंतरता दिखाते हुए मैच को समाप्त किया.
दूसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे फ्रिट्स
जीत के साथ, फ्रिट्ज अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. इसके पहले वह 2023 में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. सेमीफाइनल में उनका सामना गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज या ब्रिटेन के कैमरन नोरी से होगा. ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में टेलर फ्रिट्ज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल यूएस ओपन में उपविजेता रहा था.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।