States News
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 : चुनावी शोर थमा, सियासी संपर्क अभी जारी है
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 : चुनावी शोर थमा, सियासी संपर्क अभी जारी है
Authored By: सतीश झा
Published On: Monday, February 3, 2025
Updated On: Monday, February 3, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार रूक गया है. सार्वजनिक रूप से सरेराह राजनीतिक दलों के प्रत्याशी आपको और हमें नहीं दिखाई देंगे. चुनावी नारे भले ही आपको कानों तक नहीं पहुंचे, लेकिन यकीन मानिए आपके दरवाजों पर सियासी लोगों की दस्तक होगी ही. दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर अब 5 फरवरी की सुबह तक यही हाल रहेगा.
Authored By: सतीश झा
Updated On: Monday, February 3, 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 : चुनाव आयोग की दी हुई मियाद खत्म हो गई. 70 विधानसभा सीटों के लिए अब चुनाव प्रचार खत्म हो गया. चुनावी शोर नहीं सुनाई पड़ेंगे. नेताओं के वादों की शोर आप तक नहीं आएगी. अब केवल डोर टू डोर कैंपेन के लिए हर राजनीतिक दलों ने अपनी टोलियों को एक्टिव कर दिया है. दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी हो या विपक्ष में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी अथवा कांग्रेस. इन तीनों राजनीतिक दलों ने अपने लिए कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोली बना ली है. किसी भी एक प्रत्याशी के लिए हर मतदाता के पास अब जाने का समय नहीं शेष है. को और भी बहुत सारी तैयारियों को फाइनल टच देना होता है. चुनावी प्रचार के दौरान रैलियाँ, रोड शो और सभाओं में लोगों से संपर्क किया गया, लेकिन अब चुनावी प्रचार खत्म होने के बाद, उम्मीदवार और दलों को अपनी जमीनी ताकत को बनाए रखते हुए मतदाताओं से जुड़ने के नए तरीके अपनाने होंगे.
विश्लेषकों का कहना है कि अब सोशल मीडिया, व्यक्तिगत मुलाकातों, और कॉल सेंटर जैसी डिजिटल तकनीकों के जरिए उम्मीदवारों को अपनी बात जनता तक पहुँचानी होगी. इसके साथ ही, नेताओं को अपने वादों और योजनाओं को लेकर जनता से संवाद जारी रखना होगा, ताकि वे अंतिम समय में मतदान के लिए प्रेरित हो सकें. विशेषज्ञों का मानना है कि अब उम्मीदवारों को क्षेत्रीय समस्याओं, विकास कार्यों और स्थानीय मुद्दों पर फोकस करते हुए जनसंपर्क करना होगा. ऐसे में, दिल्ली की जनता से सीधे जुड़ने और उनके सवालों का जवाब देने के लिए नेताओं के पास समय कम है, लेकिन इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी पार्टी प्रचार को गति देने के लिए सटीक कदम उठाने की कोशिश करेंगे.
चुनाव आयोगी की तैयारियों की अब परीक्षा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इस बार 70 सीटों पर 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बुधवार को होने वाले मतदान के लिए राजधानी में 2696 मतदान केंद्र और 13,766 बूथ बनाए गए हैं. निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की . मतदाताओं को आसानी से अपने मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए सभी जिला चुनाव अधिकारी रंग कोड के अनुसार मतदान केंद्रों का निर्धारण करेंगे. यह कदम इस बात को सुनिश्चित करेगा कि मतदाता आसानी से अपनी जगह पहचान सकें और समय पर मतदान कर सकें.
चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के साथ-साथ सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की है. सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया है कि वे मतदान में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं.
यह भी पढ़ें : Delhi Assembly Election 2025 : मतदान दिल्ली में और सार्वजनिक छुट्टी हरियाणा में, क्या है इसका सियासी कनेक्शन