पूरे देश में चल रही है कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई, कई कोचिंग संस्थान सील

पूरे देश में चल रही है कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई, कई कोचिंग संस्थान सील

Authored By: सतीश झा

Published On: Tuesday, July 30, 2024

many coaching institutes of delhi sealed
many coaching institutes of delhi sealed

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में तीन छात्रों की कोचिंग में हुई मौत के बाद पूरे देश में यह मामला जोर पकड़ चुका है। दिल्ली में कई संस्थानों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई और उन्हें सील कर दिया गया है। देश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी प्रशासन हरकत में दिख रहा है।

दिल्ली के राव कोचिंग संस्थान में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों के डूब कर हुई मौत के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में संस्थानों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। वैसे कोचिंग संस्थान, जो बिल्डिंग के बेसमेंट में चलाए जा रहे हैं, उन्हें नोएडा प्रशासन की ओर से सील किया जा रहा है।  बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग संस्थानों को सील किया जाने का आदेश योगी सरकार की ओर से भी जारी किया गया है। इस आदेश के बाद नोएडा प्रशासन ने नोएडा सेक्टर-62 में स्थित फिटजी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील किया गया है।

दिल्ली की मेयर ने प्रीत विहार में की कार्रवाई

दिल्ली मेयर शेली ओबेरॉय ने प्रीत विहार में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट का निरीक्षण कर उसे सील कर दिया। उन्होंने कहा, ‘पूरी दिल्ली में ऐसे बहुत सारे कोचिंग संस्थान हैं, जो बेसमेंट में अवैध तरीके से चल रहे हैं। हम ऐसे सभी कोचिंग संस्थान पर सख्त कार्रवाई करेंगे और अगर कोई अधिकारी इसमें दोषी पाया जाएगा, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।’

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “जिस तरीके से स्कूलों पर रेगुलेशन होते हैं। वैसे ही रेगुलेशन केंद्र सरकार को कोचिंग इंस्टिट्यूट के लिए बनाने चाहिए।”

दिल्ली नगर निगम की टीम ने दृष्टि आईएएस (मेसर्ज दृष्टि-द विजन) के नेहरू विहार स्थित बड़े सेंटर को नगर निगम की टीम ने सोमवार दोपहर को सील कर दिया। यह काेचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था। इस बेसमेंट में 7-8 बड़े हॉल में कोचिंग क्लास लगती थी और एक हॉल में 250-300 छात्र-छात्रा काेचिंग लेते थे। नगर निगम की इस कार्रवाई को मुखर्जी नगर में अब तक की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

दरअसल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने हाल ही में दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण हुई त्रासदी के संदर्भ में दिल्ली सरकार, पुलिस आयुक्त और नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस का उद्देश्य इस गंभीर मामले की जांच करना और सुनिश्चित करना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

दिल्ली के मुख्य सचिव को पूरे शहर में निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों और कोचिंग सेंटर की सटीक संख्या का पता लगाने के लिए विस्तृत सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया गया है।  रिपोर्ट में उन संस्थानों के हर विवरण का उल्लेख होना चाहिए, जिनके खिलाफ लंबित शिकायतें हैं और संबंधित विभाग द्वारा की गई कार्रवाई भी शामिल होनी चाहिए।

भोपाल में प्रशासन कर रही है ये कार्रवाई

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी नियम कानूनों के हिसाब से कोचिंग संस्थानों को देखा जा रहा है। भोपाल के  ACP अक्षय चौधरी ने कहा, “सुरक्षा के मापदंडों का आकलन हेतु सभी कोचिंग संस्थानों का सामुहिक निरिक्षण किया जा रहा है और जो भी अनियमितता पाई जाएंगी, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।SDM और पुलिस साथ मिलकर सभी मापदंडों के अनुसार सुरक्षा की जांच कर रही हैं।”

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें