गांदरबल आतंकी हमला : 7 लोगों की मौत, आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी

गांदरबल आतंकी हमला : 7 लोगों की मौत, आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी

Authored By: सतीश झा

Published On: Monday, October 21, 2024

terror attack in ganderbal jamu kashmir

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत के बाद आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने इसकी जिम्मेदारी ली है। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है। टीआरएफ ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे "भारत के खिलाफ प्रतिशोध" बताया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल ज़िले के गगनगीर में आतंकवादी हमला स्थल के लिए रवाना हुई, जहां रविवार 20 अक्टूबर को एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों की गोलीबारी में एक डॉक्टर और 6 निर्माण श्रमिक मारे गए। जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए बड़े आंतकी हमले में एक डॉक्टर समेत सात मजदूरों की मौत हो गई है। हमले में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका स्कीम्स श्रीनगर और उप जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन दी रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है. जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ही एक शाखा है।

अमित शाह ने गांदरबल आतंकी हमले को बताया कायरतापूर्ण कृत्य, बोले- आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में रविवार रात हुए आतंकी हमले में बडगाम के एक डॉक्टर और पांच गैर स्थानीय लोग मारे गए। जबकि हमले में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें श्रीनगर रेफर किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

अमित शाह (Amit Shah) ने ‘एक्स’ पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमला एक घृणित कायरतापूर्ण कृत्य है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा। लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए गृह मंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

 

terrorist strike ganderbaal 7 dead

वहीं, राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने कहा, “मैं गगनगीर में नागरिकों पर जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को आश्वासन देता हूं कि इस घृणित कृत्य के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी है।” सिन्हा ने कहा कि “हमारे बहादुर कर्मी जमीन पर हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि आतंकवादियों को उनकी कार्रवाई के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़े। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है।”

पुलिस ने दी है ये जानकारी

आतंकी हमले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि हमलावरों ने रविवार रात मजदूरों के एक कैंप पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस कैंप में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगनगीर में जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण में लगी एक कंपनी के कामगार ठहरे थे। हमले को टारगेट किलिंग बताया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि हमले में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डॉक्टर समेत पांच अन्य लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया। वहीं पांच घायलों को उप जिला अस्पताल और स्कीम्स श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर सुरक्षा बलों की टीम मौजूद है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

अब तक 7 मृतक की हुई पहचान

मृतकों की पहचान गुरदासपुर पंजाब निवासी गुरुमीत सिंह, बडगाम निवासी डॉ शाहनवाज, अनिल कुमार शुक्ला, फहीम नजीर, शशि अबरोल, मोहम्मद हनीफ और कलीम के रूप में हुई है।

वो समझते हैं इससे यहां पाकिस्तान बनेगा?

गंदेरबल के गगनगीर में हुए आतंकी हमले पर JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा, “…यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। इन दरिंदों को इससे क्या मिलेगा। क्या वो समझते हैं इससे यहां पाकिस्तान बनेगा? मैं पाकिस्तान के हुक्मरानों से कहना चाहता हूं कि अगर वे सच में हिन्दुस्तान के साथ दोस्ती चाहते हैं तो ये बंद करें। कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा…हमें मेहरबानी करके हमें इज्जत से रहने दीजिए। तरक्की करने दीजिए। कब तक आप लोग हमें मुसीबत में डालते रहेंगे..

(हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ )

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण