महाराष्ट्र में प्री-मानसून का कहर! रेड अलर्ट जारी, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

महाराष्ट्र में प्री-मानसून का कहर! रेड अलर्ट जारी, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Authored By: सतीश झा

Published On: Monday, May 26, 2025

Updated On: Monday, May 26, 2025

IMD rain alert Maharashtra: मुंबई में भारी बारिश के दौरान जलभराव से जूझते लोग और पानी में डूबी सड़कें.

महाराष्ट्र में मानसून (Mansoon) ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए अगले पांच दिनों तक पुणे, सतारा, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और गढ़चिरौली समेत कई जिलों में "बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा (Heavy Rain) " की संभावना जताई है. लगातार हो रही भारी बारिश ने मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. कुर्ला, सायन, दादर और परेल सहित कई निचले इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जहां सुबह-सुबह बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिली. सड़कों पर जमा पानी में वाहन धीरे-धीरे रेंगते नजर आए, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ.

Authored By: सतीश झा

Updated On: Monday, May 26, 2025

IMD rain alert Maharashtra: IMD के अनुसार, राज्य के घाट क्षेत्रों और पश्चिमी तटीय जिलों में बारिश की तीव्रता अधिक हो सकती है, जिससे बाढ़, भूस्खलन और जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, पुलिस एवं अग्निशमन दलों को हाई अलर्ट पर रखा है. प्रभावित जिलों में लोगों से अपील की गई है कि वे अत्यावश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकलें.

आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन का बयान: लोग घरों में ही रहें

महाराष्ट्र में प्री-मानसून बारिश का कहर जारी है. इस पर राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने स्थिति की समीक्षा के बाद कहा कि यह पहली बार है जब प्री-मानसून में इतनी भारी बारिश हो रही है. उन्होंने बताया कि हिंदमाता इलाके में जलभराव की समस्या सामने आई है, लेकिन सभी अधिकारी मौके पर तैनात हैं और काम कर रहे हैं.

गिरीश महाजन ने कहा, “मैंने राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की है। यातायात फिलहाल सुचारू है. हिंदमाता जैसे कुछ निचले इलाकों में जलभराव हुआ है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. मैं नागरिकों से अपील करता हूं कि बिना जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें. हमारी सभी टीमें अलर्ट मोड पर हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”

प्रमुख बिंदु:

  • प्री-मानसून में रिकॉर्ड स्तर की बारिश
  • हिंदमाता क्षेत्र में जलभराव
  • दोपहर 2 से 4 बजे तक भारी बारिश की चेतावनी
  • नागरिकों से घर में रहने की अपील
  • आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में बारिश और हो सकती है, जिससे शहर के निचले इलाकों में स्थिति और बिगड़ सकती है. प्रशासन ने सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं.

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया BMC के आपदा प्रबंधन विभाग का दौरा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुंबई में जारी भारी बारिश के मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के आपदा प्रबंधन विभाग का दौरा किया. उन्होंने बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को हालात पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए. शिंदे ने कहा कि मुंबई में हो रही लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है और यातायात भी प्रभावित हुआ है, लेकिन प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने BMC अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें और नागरिकों को समय पर राहत एवं जानकारी उपलब्ध कराई जाए.

IMD का अलर्ट: महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने देशभर में मौसम की स्थिति को लेकर अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश जारी है, जिसके चलते कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. नरेश कुमार ने कहा, “दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश हो रही है. कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी है. अगले 4-5 दिनों तक पश्चिमी तट पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रह सकती है.” उन्होंने यह भी बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश होने की संभावना है. साथ ही, दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

मुंबई बारिश पर शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे का हमला

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे UBT) के नेता आनंद दुबे ने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अभी मानसून पूरी तरह से आया भी नहीं है और मुंबई की स्थिति अस्त-व्यस्त हो चुकी है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि BMC के पिछले चुनाव 2017 में हुए थे और अब 2025 में भी न तो कोई मेयर है, न स्टैंडिंग कमेटी और न ही कोई जनसेवक, केवल अधिकारी ही सिस्टम चला रहे हैं. दुबे ने सवाल उठाया कि कुछ घंटों की बारिश में मुंबई की सड़कें जलमग्न हो जाती हैं, अस्पतालों तक में पानी भर रहा है. दुबे ने KEM अस्पताल का जिक्र करते हुए कहा, “अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर पानी भर गया है जहां छोटे बच्चे इलाज के लिए आते हैं. यह बताता है कि आम मुंबईकर कितनी परेशानियों का सामना कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “राज्य और केंद्र में बीजेपी की सरकार है, लेकिन कोई जवाबदेही नहीं है. हम किससे सवाल पूछें? यह पूरी तरह प्रशासन की विफलता को दर्शाता है. किसी को भी जनता की परवाह नहीं है.”

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण