Tech News
Volvo ES90 इलेक्ट्रिक सेडान की डेब्यू 5 मार्च को होगी, जानें क्या होगा खास
Volvo ES90 इलेक्ट्रिक सेडान की डेब्यू 5 मार्च को होगी, जानें क्या होगा खास
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, February 24, 2025
Updated On: Monday, February 24, 2025
भारत में SUVs की अधिक मांग को देखते हुए Volvo पहले EX90 और EX60 को लॉन्च कर सकती है। इस कारण ES90 के भारत आने में कम से कम दो साल लग सकते हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Monday, February 24, 2025
स्वीडिश ब्रांड Volvo 5 मार्च, 2025 को अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान Volvo ES90 को आधिकारिक रूप से पेश करेगा। यह फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान मौजूदा S90 को रिप्लेस करेगी और Volvo की ग्लोबल EV लाइनअप में यह छठा मॉडल होगा। इसके डेब्यू से ठीक एक दिन पहले 4 मार्च 2025 को नई Volvo XC90 भारत में लॉन्च की जाएगी। इस लॉन्च से पहले Volvo ने अपने सोशल मीडिया हैंडल और वेबसाइट पर ES90 का टीजर जारी किया है।
Volvo ES90 में क्या होगा खास
Volvo ES90, EX90 के बाद दूसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा, जिसे SPA2 आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। टीजर्स के अनुसार, इसका डिजाइन इसके फ्यूल-पावर्ड S90 से मिलता-जुलता होगा। Volvo की सभी गाड़ियों की तरह इसमें भी Thor’s Hammer LED DRLs का अपडेटेड वर्जन मिलेगा।
SPA2 आर्किटेक्चर Superset टेक स्टैक पर आधारित है, जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मॉड्यूल का एकीकृत सिस्टम है और सभी भविष्य के EVs को सपोर्ट करेगा। Volvo ES90 सॉफ्टवेयर-ऑन-व्हील्स कार होगी, जिसमें Nvidia चिप्स के साथ हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग सिस्टम होगा। खास बात यह है कि ES90 पहली Volvo होगी, जिसमें डुअल Nvidia Drive AGX Orin सेटअप मिलेगा, जो EX90 के पुराने सिंगल Orin और Nvidia Drive AGX Xavier प्रोसेसर से ज्यादा एडवांस होगा। हालांकि EX90 के मौजूदा मालिक भी नए सॉफ्टवेयर को फ्री में अपग्रेड कर पाएंगे।
Volvo ES90 सेफ्टी और पावरट्रेन
Volvo की सबसे बड़ी खासियत हमेशा सेफ्टी रही है और ES90 में Safe Space Technology नामक लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसमें 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर, 1 LiDAR सेंसर, 8 कैमरा यूनिट्स, 5 रडार सिस्टम शामिल होंगे। इसके अलावा, इसमें Volvo का एडवांस्ड ड्राइवर अंडरस्टैंडिंग सिस्टम भी मिलेगा, जो सेफ्टी को और बेहतर बनाएगा। ES90 का पावरट्रेन EX90 सेडान जैसा ही होगा। इसमें 111 kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो चीनी टेस्टिंग स्टैंडर्ड के अनुसार 600+ किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। इसे दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है-सिंगल-मोटर, रियर-व्हील ड्राइव और डुअल-मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव।
Volvo ES90 क्या भारत में आएगी?
डेब्यू के बाद Volvo ES90 सबसे पहले चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, फिर इसे अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। Volvo भारत में हर साल एक नया EV लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि भारत में SUVs की अधिक मांग को देखते हुए Volvo पहले EX90 और EX60 को लॉन्च कर सकती है। इस कारण ES90 के भारत आने में कम से कम दो साल लग सकते हैं।