Tech News
11 एयरबैग्स वाली भारत की पहली कार है BYD Sealion 7, जानें कीमत और फीचर
11 एयरबैग्स वाली भारत की पहली कार है BYD Sealion 7, जानें कीमत और फीचर
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, February 19, 2025
Updated On: Wednesday, February 19, 2025
BYD Sealion 7 अपनी शानदार बैटरी रेंज, अत्याधुनिक तकनीक और असाधारण सेफ्टी फीचर्स के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में एक नया मापदंड स्थापित कर रहा है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Wednesday, February 19, 2025
BYD Sealion 7 भारत में चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता का नया इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो वेरिएंट्स – प्रीमियम और परफॉर्मेंस में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः ₹48.90 लाख और ₹54.90 लाख (दोनों एक्स-शोरूम) है। इस कार की डिलीवरी 7 मार्च, 2025 से देशभर में शुरू होगी। कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि अब तक Sealion 7 के लिए 1,000 से अधिक बुकिंग्स मिल चुकी हैं। आधिकारिक बुकिंग्स जनवरी में 2025 भारत मोबिलिटी शो में शुरू हुई थीं, जिसमें बुकिंग राशि ₹70,000 थी। कंपनी ने स्पेशल अर्ली बर्ड ऑफर भी घोषित किया है।
BYD Sealion 7 बैटरी और रेंज
BYD Sealion 7 में BYD के नए e-Platform 3.0 का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 82.5kWh की बैटरी पैक दी गई है। प्रीमियम वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और RWD (रियर व्हील ड्राइव) सेटअप है, जो 308bhp की अधिकतम पावर और 380Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसकी दावा की गई रेंज 567km है। परफॉर्मेंस वेरिएंट में हर एक्सल पर एक मोटर और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम है, जो 523bhp की पीक पावर और 690Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह वेरिएंट 542km की रेंज प्रदान करता है और केवल 4.5 सेकंड में 0 से 100km/h की स्पीड तक पहुंच सकता है।
BYD Sealion 7 इंटीरियर्स और फीचर्स
BYD Sealion 7 में स्पोर्टी ऑल-ब्लैक केबिन थीम दी गई है, जिसमें 15.6 इंच का घुमने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ 4-वे लम्बर सपोर्ट, 6-वे पावर एडजस्टेबल पैसेंजर सीट, वेंटिलेटेड सीट्स, दो-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक ग्लास रूफ और 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी हैं, जो इसके प्रीमियम लुक और फील को और बढ़ाती हैं।
BYD Sealion 7 सेफ्टी फीचर्स
BYD Sealion 7 भारत की पहली कार है, जो 11 एयरबैग्स के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी है, जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके सेफ्टी किट में 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, हिल होल्ड कंट्रोल, फ्रंट पैसेंजर और रियर सीट्स में आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स और अन्य एडवांस्ड सुरक्षा फीचर्स भी हैं।
BYD Sealion 7 अपनी शानदार बैटरी रेंज, अत्याधुनिक तकनीक और असाधारण सेफ्टी फीचर्स के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में एक नया मापदंड स्थापित कर रहा है।