Tech News
21.78 लाख रुपये में लॉन्च हुई Ducati की नई बाइक, जानें क्या है खास
21.78 लाख रुपये में लॉन्च हुई Ducati की नई बाइक, जानें क्या है खास
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, February 26, 2025
Updated On: Wednesday, February 26, 2025
DesertX Discovery में 937cc का लिक्विड-कूल्ड Testastretta L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 9,250 rpm पर 108 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 92 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Wednesday, February 26, 2025
Ducati ने भारत में DesertX Discovery को ₹21.78 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। यह मॉडल DesertX और DesertX Rally वेरिएंट्स के बीच रखा गया है। नया वेरिएंट थ्रिलिंग ब्लैक/डुकाटी रेड कलर स्कीम में आता है और स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में कई अतिरिक्त फीचर्स से लैस है।
Ducati DesertX Discovery: नया क्या है?
Ducati India के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपुल चंद्रा ने लॉन्च पर कहा कि यह बाइक भारतीय एडवेंचर सेगमेंट में Ducati के विस्तार का महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी को विश्वास है कि यह बाइक भारत के एडवेंचर राइडिंग प्रेमियों को जरूर पसंद आएगी।
फीचर्स
DesertX Discovery में कई एडवेंचर-फ्रेंडली फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें मजबूत हैंड गार्ड्स, इंजन गार्ड, वाटर पंप प्रोटेक्शन, रेडिएटर ग्रिल और एक मजबूत सुम्प गार्ड शामिल हैं। इसमें हीटेड ग्रिप्स, बड़ी विंडशील्ड, एक सेंट्रल स्टैंड और सामान रखने के लिए एल्युमिनियम केस भी मिलता है।
5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल Ducati Link ऐप से कनेक्ट हो सकता है, जिससे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा मिलती है।
DesertX Discovery स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बेस्ड है और इसमें पूरी तरह से एडजस्टेबल 46mm KYB फ्रंट फोर्क्स और एडजस्टेबल KYB मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है। इसमें 21-इंच का फ्रंट और 18-इंच का रियर वायर स्पोक ट्यूबलेस टायर मिलता है। व्हील ट्रैवल फ्रंट में 230mm और रियर में 220mm है। ब्रेकिंग के लिए 320mm के ट्विन फ्रंट डिस्क और 265mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।
इंजन और परफॉर्मेंस
DesertX Discovery में 937cc का लिक्विड-कूल्ड Testastretta L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 9,250 rpm पर 108 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 92 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और क्विकशिफ्टर दिया गया है। इस एडवेंचर बाइक में मल्टीपल राइडिंग मोड्स, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, USB पोर्ट, 12V सॉकेट, सेल्फ-कैंसलिंग इंडिकेटर्स और ऑल-LED लाइट्स दी गई हैं।
Ducati जल्द ही 5 मार्च को Panigale V4 भी लॉन्च करने वाली है, जिससे स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में भी कंपनी अपनी पकड़ और मजबूत करेगी।