Tech News
Mahindra BE 6 vs Mahindra XEV 9e: कौन-सा EV आपके लिए बेहतर है?
Mahindra BE 6 vs Mahindra XEV 9e: कौन-सा EV आपके लिए बेहतर है?
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, February 17, 2025
Updated On: Sunday, February 16, 2025
अगर आप एक टेक-फ्रेंडली और फीचर-पैक्ड EV चाहते हैं, तो महिंद्रा XEV 9e एक शानदार विकल्प है। वहीं, अगर सेफ्टी, प्रीमियम फील और बेहतर ऑडियो क्वालिटी आपके लिए मायने रखती है, तो महिंद्रा BE 6 आपके लिए सही साबित होगी।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, February 16, 2025
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर 2024 में महिंद्रा BE 6 और महिंद्रा XEV 9e को लॉन्च किया था। ये दोनों इलेक्ट्रिक SUVs कंपनी के नए XEV और Born Electric (BE) सब-ब्रांड्स के तहत पहली पेशकश है। इनकी शुरुआती कीमत क्रमशः ₹18.90 लाख और ₹21.90 लाख (एक्स-शोरूम) तक है। दिलचस्प बात यह है कि XEV 9e का बेस वेरिएंट ₹21.90 लाख में आता है, जबकि BE 6 का मिड-स्पेक वेरिएंट भी इसी कीमत पर उपलब्ध है। ऐसे में सवाल उठता है कि ₹22 लाख की कीमत में कौन-सा EV आपके लिए बेहतर रहेगा? आइए जानने की कोशिश करते हैं।
Mahindra BE 6 vs Mahindra XEV 9e: फीचर्स
महिंद्रा XEV 9e का बेस वेरिएंट ₹21.90 लाख की कीमत पर कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। इसके फ्रंट और रियर में इल्यूमिनेटेड लोगो, बाय-LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स दिए गए हैं।
- यह 19-इंच के एयरो कवर वाले अलॉय व्हील्स पर चलता है। इसका केबिन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ आता है, जबकि हाई-स्पेक वेरिएंट में लेदर अपहोल्स्ट्री मिलेगी। टेक्नोलॉजी के मामले में इसमें ट्रिपल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें ड्राइवर डिस्प्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और को-पैसेंजर डिस्प्ले शामिल हैं।
- इसके अलावा, यह कार Qualcomm चिपसेट पर रन करता है और इसमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, बिल्ट-इन Alexa, कई कनेक्टेड फीचर्स जैसे कैबिन प्री-कूलिंग और शेड्यूल्ड चार्जिंग शामिल हैं। ऑडियो सिस्टम में 4-स्पीकर और ट्विन ट्वीटर सेटअप मिलता है। सेफ्टी फीचर्स में डिस्क ब्रेक्स विद ब्रेक-बाय-वायर टेक्नोलॉजी, रियर पार्किंग सेंसर, HD कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ड्राइवर ड्राउजिनेस डिटेक्शन सेंसर शामिल हैं।
महिंद्रा BE 6 का मिड-स्पेक वेरिएंट भी ₹21.90 लाख में उपलब्ध है और यह कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। एक्सटीरियर में सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, स्टार्ट-अप लाइटिंग सीक्वेंस, फ्रंट फॉग लैंप्स, कॉर्नरिंग लाइट्स और ऑटो बूस्टर लैंप्स दिए गए हैं।
- इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मौजूद हैं। इंटीरियर में सॉफ्ट फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 16-स्पीकर Harman-Kardon ऑडियो सिस्टम विद Dolby Atmos, NFC की फॉर कीलेस एक्सेस, रियर AC वेंट्स और रियर पार्सल शेल्फ दिया गया है।
- सेफ्टी के मामले में यह SUV लेवल-2 ADAS से लैस है, जिसमें एक रडार और एक कैमरा आधारित एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। साथ ही, इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसी एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
Mahindra BE 6 vs Mahindra XEV 9e: परफॉर्मेंस और ड्राइविंग रेंज
दोनों इलेक्ट्रिक SUVs 59 kWh बैटरी पैक से लैस हैं, जो 228 bhp का पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह सेटअप रियर-व्हील ड्राइव पर आधारित है।
- महिंद्रा XEV 9e 542 km की क्लेम्ड रेंज देती है।
- महिंद्रा BE 6 535 km की क्लेम्ड रेंज ऑफर करती है।
- दोनों कारें 175 kW DC फास्ट चार्जर से 20-80% चार्ज केवल 20 मिनट में कर सकती हैं।
कौन-सा EV आपके लिए बेहतर रहेगा?
अगर आप टेक्नोलॉजी और फ्यूचरिस्टिक फीचर्स को प्राथमिकता देते हैं, तो महिंद्रा XEV 9e Pack One आपके लिए सही रहेगा, क्योंकि इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, अधिक कनेक्टिविटी ऑप्शन्स और बेहतर इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
दूसरी ओर, यदि आपको सेफ्टी, प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस की जरूरत है, तो महिंद्रा BE 6 Pack Two एक बेहतरीन विकल्प होगा, क्योंकि इसमें लेवल-2 ADAS और हाई-एंड 16-स्पीकर Dolby Atmos ऑडियो सिस्टम शामिल हैं।