Tech News
Maruti Fronx Hybrid कब होगी लॉन्च, जानें टाइमलाइन और नई जानकारी
Maruti Fronx Hybrid कब होगी लॉन्च, जानें टाइमलाइन और नई जानकारी
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, April 7, 2025
Last Updated On: Saturday, April 26, 2025
मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन भी डेवलप कर रही है, जिसे 2027 में लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक मॉडल में कुछ डिजाइन बदलाव, नई तकनीकी सुविधाएं और बड़ा बैटरी पैक होगा।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Saturday, April 26, 2025
Maruti Fronx Hybrid ने फरवरी 2025 में 21,461 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री के साथ भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार का खिताब हासिल किया है। इसने वैगनआर, क्रेटा, ब्रेजा और नेक्सॉन जैसी लोकप्रिय कारों को भी पीछे छोड़ दिया है। कंपनी अब इस सफलता को और आगे बढ़ाने के लिए अपनी इन-हाउस विकसित की गई नई स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन टेक्नोलॉजी पेश करने जा रही है, जो सबसे पहले फ्रॉन्क्स में ही देखने को मिलेगी। यह तकनीक फिलहाल अपने शुरुआती टेस्टिंग स्टेज में है।
Maruti Fronx Hybrid लॉन्च टाइमलाइन
हालांकि कंपनी ने अभी तक फ्रॉन्क्स हाइब्रिड के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस कार को 2025 के भीतर भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। यह नया वर्जन खासतौर से उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लाया जा रहा है, जो ज्यादा माइलेज, कम मेंटेनेंस और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प की तलाश में हैं।
आने वाली अन्य मारुति हाइब्रिड कारें
मारुति सुज़ुकी अपनी इस नई स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक को अन्य लोकप्रिय मॉडलों में भी शामिल करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रॉन्क्स के बाद यह टेक्नोलॉजी बलेनो, स्विफ्ट और ब्रेजा जैसे मॉडलों में भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा एक नई मिनी-MPV भी पाइपलाइन में है, जो सुजुकी स्पेसिया पर आधारित होगी और इसी हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी। बलेनो हाइब्रिड को 2026, स्विफ्ट को 2027 और ब्रेजा को 2029 में जनरेशन बदलाव के साथ हाइब्रिड अवतार में लॉन्च किया जाएगा।
मारुति की नई स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की खासियत
मारुति सुज़ुकी की इन-हाउस विकसित की गई यह नई स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी टोयोटा की Atkinson cycle हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की तुलना में सस्ती और आसान होगी। इसमें सीरीज हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें इंजन सीधे पहियों को पावर नहीं देता, बल्कि मोटर को ऊर्जा देता है, जो कार को चलाती है। यह सेटअप न केवल सस्ता और कम मेंटेनेंस वाला होगा, बल्कि इसमें 35 किमी. प्रति लीटर से ज्यादा माइलेज मिलने की भी उम्मीद है। फ्रॉन्क्स हाइब्रिड में स्विफ्ट वाला 1.2 लीटर Z12E पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो इस नई हाइब्रिड सिस्टम के साथ काम करेगा।
फ्रॉन्क्स इलेक्ट्रिक वर्जन भी है प्लान में
मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन भी डेवलप कर रही है, जिसे 2027 में लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक मॉडल में कुछ डिजाइन बदलाव, नई तकनीकी सुविधाएं और बड़ा बैटरी पैक होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें e-Vitara से लिया गया 49kWh बैटरी पैक इस्तेमाल हो सकता है, जो इसे सक्षम छोटी इलेक्ट्रिक SUV बनाएगा।
फ्रॉन्क्स हाइब्रिड की लॉन्चिंग मारुति सुज़ुकी के हाइब्रिड पोर्टफोलियो की शुरुआत को दर्शाती है। कंपनी अब पारंपरिक पेट्रोल वाहनों से आगे बढ़कर फ्यूल-एफिशिएंट और पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों को अपनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। आने वाले वर्षों में मारुति की यह नई दिशा भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा सकती है।