Tech News
Maruti Suzuki Ertiga खरीदना अब पड़ेगा महंगा, जानें किस वेरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी
Maruti Suzuki Ertiga खरीदना अब पड़ेगा महंगा, जानें किस वेरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Thursday, February 13, 2025
Updated On: Thursday, February 13, 2025
कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद Ertiga भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय और किफायती 7-सीटर एमपीवी बनी हुई है, जो फैमिली और कैब सेवाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होती है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Thursday, February 13, 2025
मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी Ertiga की कीमत में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। भारत में 7-सीटर एमपीवी सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली इस कार की कीमत अब पहले की तुलना में अधिक हो गई हैं। पहले इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 13.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती थीं, लेकिन अब यह 8.84 लाख रुपये से लेकर 13.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच गई हैं। Ertiga को कुल नौ वेरिएंट्स में पेश किया जाता है, जिसमें अलग-अलग ग्रेड, इंजन और गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन उपलब्ध हैं।
Maruti Suzuki Ertiga की कीमत में इजाफा
मारुति सुजुकी ने Ertiga के सभी वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ाई हैं, हालांकि सबसे सस्ती LXi (O) पेट्रोल MT वेरिएंट की कीमत में 15,000 रुपये की वृद्धि हुई है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नई कीमत के अनुसार, LXi (O) पेट्रोल MT वेरिएंट की कीमत अब 8.84 लाख रुपये, जबकि ZXi+ पेट्रोल AT वेरिएंट की कीमत 13.13 लाख रुपये हो गई है।
Maruti Suzuki Ertiga इंजन-माइलेज
- मारुति सुजुकी Ertiga को दो इंजन विकल्पों में पेश करती है। पहला K15C 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, जो 102 हॉर्सपावर और 136.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
- इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। मैनुअल वेरिएंट 20.51 km/l और ऑटोमैटिक वेरिएंट 20.30 km/l की फ्यूल एफिशिएंसी देता है।
- दूसरा विकल्प CNG-पेट्रोल बाइ-फ्यूल इंजन है, जो CNG मोड में 99 हॉर्सपावर और 136 Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि पेट्रोल मोड में 87 हॉर्सपावर और 121.5 Nm टॉर्क देता है। यह इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और 26.11 km/kg की फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करता है।
- Ertiga CNG वेरिएंट में 45-लीटर पेट्रोल टैंक के साथ 60-लीटर का CNG टैंक दिया गया है। यह गाड़ी Integrated Starter Generator (ISG) तकनीक से लैस है, जो गाड़ी के ब्रेकिंग के दौरान उत्पन्न होने वाली ऊर्जा को एक लिथियम-आयन बैटरी में स्टोर करता है और जरूरत पड़ने पर इंजन को स्टार्ट करने या अतिरिक्त पावर देने के लिए इसका उपयोग करता है।
Maruti Suzuki Ertiga फीचर
Maruti Suzuki Ertiga के फीचर की बात करें तो मारुति सुजुकी Ertiga में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 15-इंच अलॉय व्हील्स, LED टेल लैंप्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैडल शिफ्टर्स मिलते हैं। अंदर की सीटिंग अरेंजमेंट को आरामदायक बनाने के लिए दूसरी रो की सीटों में वन-टच रिक्लाइन और स्लाइड फंक्शन, जबकि तीसरी रो में नॉर्मल रिक्लाइन फंक्शन दिया गया है। हालांकि सेफ्टी के मामले में मारुति सुजुकी ने केवल चार एयरबैग (फ्रंट और फ्रंट-साइड) ही दिए हैं, जिससे इसकी सेफ्टी फीचर्स सीमित हो जाते हैं।
कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद Ertiga भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय और किफायती 7-सीटर एमपीवी बनी हुई है, जो फैमिली और कैब सेवाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होती है।