Tech News
Car Price Hike: कार खरीदना हो गया महंगा, देश की 3 नामी कंपनियों ने बढ़ाई कीमत; सस्ते में चाहिए तो फटाफट करें ये काम
Car Price Hike: कार खरीदना हो गया महंगा, देश की 3 नामी कंपनियों ने बढ़ाई कीमत; सस्ते में चाहिए तो फटाफट करें ये काम
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, March 19, 2025
Updated On: Wednesday, March 19, 2025
Car Price Hike: देश में कार खरीदना महंगा होने जा रहा है. नामी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने कार के दामों में इजाफा करने का फैसला किया है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Wednesday, March 19, 2025
Car Price Hike: देश में कार खरीदना 1 अप्रैल, 2025 से महंगा होने जा रहा है. देश की नामी कंपनियों में शुमार किआ इंडिया, मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है. अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो 1 अप्रैल से पहले बुक करा सकते हैं. इस बीच जानकारों का कहना है कि अभी मलमास/खरमास चल रहा है, ऐसे में हिंदू समुदाय से जुड़े लोग कार खरीदने में रुचि नहीं लेते हैं. ऐसे में अब लोगों को महंगे दामों में कार खरीदने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
किआ इंडिया अप्रैल से करेगी वाहनों के दामों 3% की वृद्धि
किआ इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बढ़ती लागत के दबाव को कम करने के लिए अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा रही है. वाहन विनिर्माता कंपनी किआ इंडिया द्वारा जारी बयान में कहा कि एक अप्रैल, 2025 से प्रभावी मूल्य वृद्धि, मुख्य रूप से सामग्रियों की बढ़ती कीमतों और आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित लागत में इजाफा होने के कारण हैं.
किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) हरदीप सिंह बरार का कहना है कि अपने ग्राहकों को असाधारण मूल्य और गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध एक ब्रांड के रूप में हमने हमेशा प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सर्वोत्तम वाहन पेश करने का प्रयास किया है. यह भी कहा गया है कि बढ़ती लागत के कारण हम एक अप्रैल से सभी मॉडल के दाम में तीन प्रतिशत तक का इजाफा करेंगे.
मारुति भी करेगी कीमतों में इजाफा
उधर, मारुति सुजुकी ने भी 1 अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमत में 4% तक की बढ़ोतरी का एलान किया है. कीमत में यह इजाफा कंपनी के सभी मॉडल्स पर अलग-अलग होगा. मारुति की ओर से कहा गया है कि रॉ मटेरियल और ऑपरेशनल कॉस्ट के बढ़ने के कारण यह फैसला किया है. बता दें कि इससे पहले 1 फरवरी 2025 से मारुति ने कार की कीमतों में 32,500 रुपये तक की वृद्धि की गई थी. वहीं, जनवरी में भी कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स पर 4% तक की बढ़ोतरी की थी. उस दौरान भी मारुति ने कीमत बढ़ाने की वजह रॉ मटेरियल महंगा होना बताया था.
टाटा ने भी किया दामों में वृद्धि का एलान
टाटा मोटर्स के बस, ट्रक या अन्य वाणिज्यिक वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर आई है. टाटा मोटर्स ने अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमत 2% तक बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी. कंपनी का कहना है कि लागत बढ़ने की वजह से दाम बढ़ाए जा रहे हैं. इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भी अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमत 4% तक बढ़ाने की घोषणा की थी.