Tech News
Tata Curvv ने 48,000 KG एयर इंडिया विमान को खींच बनाया रिकॉर्ड, जानें डिटेल
Tata Curvv ने 48,000 KG एयर इंडिया विमान को खींच बनाया रिकॉर्ड, जानें डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, February 15, 2025
Updated On: Saturday, February 15, 2025
टाटा कर्व का 1.2-लीटर Hyperion GDi टर्बो पेट्रोल इंजन 5,000 rpm पर 123.2 bhp की पावर और 1,750 से 3,000 rpm के बीच 225 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस Curvv का उपयोग किया गया था।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, February 15, 2025
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की Coupe SUV Curvv ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। इस एसयूवी ने ‘India Book of Records’ में ‘Passenger aircraft pulled by a petrol SUV for the longest distance’ कैटेगरी में अपनी जगह बनाई। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए टाटा कर्व ने 48 टन वजनी बोइंग 737 विमान को 100 मीटर तक खींचा। Tata Motors ने इस उपलब्धि को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है, “Unleashing dominance! The CURVV pulls a massive Boeing 737 aircraft weighing 48,000 kg, shattering records!” यह टेस्ट तिरुवनंतपुरम के AIESL हैंगर में किया गया, जिसका उद्देश्य Tata की ATLAS आर्किटेक्चर और Hyperion GDi पावरट्रेन की क्षमता को दिखाना था।
Hyperion GDi इंजन: दमदार परफॉर्मेंस
टाटा कर्व का 1.2-लीटर Hyperion GDi टर्बो पेट्रोल इंजन 5,000 rpm पर 123.2 bhp की पावर और 1,750 से 3,000 rpm के बीच 225 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस Curvv का उपयोग किया गया था। टायर प्रेशर की बात करें, तो सामने के टायरों में 32 PSI और पीछे के टायरों में 30 PSI दबाव रखा गया था।
Unleashing dominance! The CURVV pulls a massive Boeing 737 aircraft weighing 48,000 kg, shattering records!#TataCURVV #CurvvPerformanceUnleashed #CURVVExperience #CURVV #SUVCoupe #ShapedForYou #TataMotors #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/GS5vHhpGMp
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) February 13, 2025
Tata Curvv ICE: पावरट्रेन विकल्प
Tata Motors ने इस एसयूवी को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है। पहला 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (Nexon से लिया गया) है, जो 119 bhp की पावर और 170 Nm टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCA ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। दूसरा 1.2-लीटर Hyperion GDi पेट्रोल इंजन है, जो 123.2 bhp की पावर और 225 Nm टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। तीसरा 1.5-लीटर Kyrotec डीजल इंजन है, जो 117 bhp की पावर और 260 Nm टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCA ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, जिससे यह अपने सेगमेंट की पहली डीजल ऑटोमैटिक SUV बन जाती है।
DCA गियरबॉक्स पैडल शिफ्टर्स और मल्टी-मोड रीजेनरेशन के साथ आता है, जिससे ड्राइविंग अनुभव और भी बेहतर हो जाता है।
Tata Curvv: सेफ्टी फीचर्स
Tata Curvv बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जिसमें छह एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) हैं। इसमें ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और तीन-पॉइंट सीटबेल्ट्स भी दिए गए हैं। अन्य सेफ्टी फीचर में क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर शामिल हैं।
इसके अलावा, Tata Curvv में लेवल 2 ADAS भी मिलेगा, जिसमें कुल 20 सेफ्टी फीचर्स होंगे। यह इसे अपनी श्रेणी की सबसे सुरक्षित SUV में से एक बनाता है।