Tech News
जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं ये 10 नई कारें, यहां देखें लिस्ट
जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हैं ये 10 नई कारें, यहां देखें लिस्ट
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, January 27, 2025
Updated On: Tuesday, January 28, 2025
मारुति विटारा इलेक्ट्रिक मार्च, 2025 में लॉन्च होगी। यह मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो नई स्केटबोर्ड Heartect-e प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Tuesday, January 28, 2025
2025 की शुरुआत काफी दिलचस्प रही है, क्योंकि भारत मोबिलिटी शो में एक से बढ़कर नई कारों को लॉन्च और पेश किया गया है। ऐसा लगता है कि ऑटो निर्माता आने वाले महीनों में कम से कम 10 नई गाड़ियां लॉन्च (Top New Cars Launching In India) करने के लिए तैयार हैं। आइए इन अपकमिंग कारों के फीचर्स और डिटेल के बारे में जानते हैं।
Kia Syros
किया सायरोस भारतीय बाजार में 1 फरवरी को आ रही है। इसी दिन इसकी कीमत घोषित की जाएगी। यह प्रीमियम सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी छह वेरिएंट्स – HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+ और HTX+ (O) – और आठ कलर में उपलब्ध होगी। इसमें दो इंजन विकल्प दिए गए हैं – 120bhp/172Nm का 1.0L टर्बो पेट्रोल और 116bhp/250Nm का 1.5L डीजल। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (केवल डीजल) और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक (केवल पेट्रोल) ट्रांसमिशन विकल्प होंगे। प्रमुख फीचर्स में डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS और 360-डिग्री कैमरा आदि शामिल हैं।
Maruti Vitara Electric
मारुति विटारा इलेक्ट्रिक मार्च, 2025 में लॉन्च होगी। यह मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो नई स्केटबोर्ड Heartect-e प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें दो बैटरी पैक 49kWh और 61kWh दिए जाएंगे, जो सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएंगे। 49kWh वेरिएंट 143bhp पावर देगा, जबकि 61kWh वेरिएंट 173bhp का पावर आउटपुट देगा। यह 500 किमी. से अधिक की MIDC रेंज पेश करेगा। इसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स होंगे।
Tata Harrier EV
टाटा हैरियर ईवी की सेल मार्च-अप्रैल, 2025 में होने की उम्मीद है। टाटा हैरियर ईवी को इस साल के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह Acti.ev आर्किटेक्चर पर आधारित है और महिंद्रा XEV 9e को टक्कर देगी। इसमें 75kWh बैटरी पैक और AWD सिस्टम के साथ डुअल इलेक्ट्रिक मोटर हो सकती है। हाई वेरिएंट में इसकी रेंज 600 किमी. तक हो सकती है।
BYD Sealion 7
बीवाईडी सीलियन 7 की बुकिंग पहले ही 70,000 रुपये की शुरुआती राशि पर शुरू हो चुकी है। इसे मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो वेरिएंट्स प्रीमियम RWD और परफॉर्मेंस AWD में उपलब्ध होगी। इसमें 82.5kWh LFP ब्लेड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। प्रीमियम RWD वेरिएंट 567 किलोमीटर की MIDC सर्टिफाइड रेंज, 313bhp पावर और 380Nm टॉर्क प्रदान करता है। वहीं, परफॉर्मेंस AWD वेरिएंट 542 किलोमीटर की रेंज, 530bhp पावर और 690Nm टॉर्क देता है। इस एसयूवी की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 4,830mm, 1,925mm और 1,620mm है।
MG Gloster & Majestor
JSW MG मोटर इंडिया ने 2025 भारत मोबिलिटी शो में ग्लॉस्टर एसयूवी के नए लक्जरी वेरिएंट का अनावरण किया। इसे एमजी मैजेस्टर कहा जा रहा है, जो जल्द ही बाजार में लॉन्च होगा। यह अपडेटेड ग्लॉस्टर पर आधारित है, जो जल्द ही सड़कों पर नजर आएगी। नियमित ग्लॉस्टर की तुलना में नया एमजी मैजेस्टर अधिक मजबूत और मस्कुलर दिखता है। इसके इंटीरियर का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मैजेस्टर में ग्लॉस्टर एसयूवी में इस्तेमाल होने वाला वही 2.0L ट्विन टर्बो डीजल इंजन (216bhp/479Nm) दिया गया है।
MG Cyberster
एमजी साइबरस्टर ब्रांड की पहली ऐसी मॉडल होगी, जिसे एमजी सिलेक्ट प्रीमियम शोरूम्स के जरिए बेचा जाएगा। यह भारत की पहली सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार भी होगी। कार निर्माता इसके टॉप-एंड ट्रिम में 77kWh बैटरी पैक और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर (AWD सिस्टम के साथ) प्रदान करेगा। यह सेटअप 510bhp पावर और 725Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार केवल 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी CLTC सर्टिफाइड रेंज 580 किलोमीटर है। साइबरस्टर में दो दरवाजे, ओपन-टॉप डिजाइन और सिजर दरवाजे दिए गए हैं।
MG M9
भारत में एमजी M9 लक्जरी एमपीवी की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसकी डिलीवरी अप्रैल 2025 से शुरू होगी। यह भी एमजी सिलेक्ट का एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट होगा, जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपये होने की उम्मीद है। यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी 90kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर और FWD कॉन्फिगरेशन है, जो 245bhp पावर और 430 किलोमीटर की WLTP सर्टिफाइड रेंज प्रदान करती है। M9 में 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। यह 7 और 8 सीट्स लेआउट विकल्पों में उपलब्ध हो सकती है।
Kia EV6
किआ EV6 जल्द ही भारत में मिड-लाइफ अपडेट के साथ लॉन्च होने वाली है। हाल ही में संपन्न भारत मोबिलिटी शो में इस मॉडल को पेश किया गया। इस अपडेट के साथ इलेक्ट्रिक एसयूवी में 84kWh बैटरी पैक और RWD तथा AWD ड्राइवट्रेन सिस्टम मिलेगा। RWD वर्जन 494 किलोमीटर की रेंज और 229bhp पावर प्रदान करता है, जबकि AWD वर्जन 461 किलोमीटर की रेंज और 325bhp पावर देता है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। नई किआ EV6 में अपडेटेड कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला नया स्टीयरिंग व्हील, अपडेटेड HUD, एआई-आधारित नेविगेशन और डिजिटल रियर व्यू मिरर है।
नई New Skoda Superb
चौथी पीढ़ी की स्कोडा सुपर्ब ने 2025 ऑटो एक्सपो में भारत में अपनी शुरुआत की है। इस बार एग्जीक्यूटिव सेडान को 2.0L डीजल इंजन और 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ प्रदर्शित किया गया। यह इंजन अधिकतम 193bhp पावर और 400Nm टॉर्क प्रदान करता है। FWD कॉन्फिगरेशन के साथ यही डीजल इंजन 148bhp पावर देता है। सेडान के नए मॉडल में स्कोडा की मॉडर्न सॉलिड डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें ऐंगुलर क्रीज और परिचित स्कोडा डिजाइन एलिमेंट्स हैं। इसका इंटीरियर फ्रेश दिखता है, जिसमें डैशबोर्ड पर ‘स्मार्ट डायल’ कंट्रोल, नया 13-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे अपग्रेड शामिल हैं।