Tech News
आने वाली टॉप हैं ये 5 स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड SUV, यहां जानें डिटेल
आने वाली टॉप हैं ये 5 स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड SUV, यहां जानें डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, March 16, 2025
Updated On: Sunday, March 16, 2025
अपकमिंग हाइब्रिड SUV के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को लेकर उत्साह बढ़ रहा है। मारुति, टोयोटा, किया, महिंद्रा और होंडा जैसी कंपनियां इस तकनीक को अपनाकर ग्राहकों को ज्यादा माइलेज, कम कार्बन उत्सर्जन और बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, March 16, 2025
भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रही है, लेकिन हाइब्रिड कारों की मांग भी लगातार बढ़ रही है। इस साल देश की प्रमुख ऑटो कंपनियां – मारुति सुजुकी, हुंडई, किया, महिंद्रा और होंडा – अपनी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड SUV को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं भारत में जल्द आने वाली टॉप 5 स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड SUV के बारे में।
मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड
मारुति सुजुकी अपनी इन-हाउस डेवलप स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन को फ्रोंक्स (Fronx) कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के साथ पेश करने वाली है। हालांकि इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं हुई है। इस हाइब्रिड SUV में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z12E पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे नई Swift से लिया गया है। इस इंजन को मारुति के नए सीरीज-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा जाएगा, जो टोयोटा के Atkinson साइकिल इंजन से ज्यादा किफायती होगा।
7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा/ टोयोटा हाइराइडर
मारुति सुजुकी और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी पॉपुलर मिड-साइज SUV (ग्रैंड विटारा और हाइराइडर) के 7-सीटर वर्जन को 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने वाली हैं। इन SUV में 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर TNGA Atkinson Cycle इंजन मिलेगा, जिसे eCVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 79bhp पावर और 141Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि कुल सिस्टम पावर 114bhp होगी। इन दोनों SUV का प्लेटफॉर्म, डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स रेगुलर ICE मॉडल से मिलते-जुलते होंगे।
होंडा ZR-V
होंडा भारतीय बाजार में ZR-V हाइब्रिड SUV लाने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह SUV 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकती है। ग्लोबल मार्केट में यह SUV 2.0-लीटर e:HEV हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 184bhp पावर देती है और इसमें FWD सिस्टम व eCVT गियरबॉक्स होता है। भारत में इसे CBU (Completely Built Unit) के रूप में लाया जाएगा, जिससे इसकी कीमत थोड़ी प्रीमियम हो सकती है।
न्यू-जेन किया सेल्टोस हाइब्रिड
अगली पीढ़ी की किया सेल्टोस 2026 में नए डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स के साथ आ सकती है। इस मिडसाइज SUV में 1.6-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ AWD सिस्टम मिलने की संभावना है। इस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप में 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-फोर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा, जो संयुक्त रूप से 227bhp पावर जेनरेट करेगा। यह इंजन बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी और कम उत्सर्जन स्तर के साथ हाई परफॉर्मेंस देगा।
महिंद्रा XUV 3XO हाइब्रिड
भारत में हाइब्रिड वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए महिंद्रा 2026 में अपनी पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है। XUV 3XO सब-कॉम्पैक्ट SUV इस नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को अपनाने वाली पहली कार हो सकती है। कोडनेम S226 के तहत विकसित की जा रही यह हाइब्रिड SUV 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जिसे एक हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा जाएगा। महिंद्रा अपने बायो-इलेक्ट्रिक SUV के लिए रेंज एक्सटेंडर हाइब्रिड तकनीक पर भी काम कर रही है।
इन आगामी हाइब्रिड SUV के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को लेकर उत्साह बढ़ रहा है। मारुति, टोयोटा, किया, महिंद्रा और होंडा जैसी कंपनियां इस तकनीक को अपनाकर ग्राहकों को ज्यादा माइलेज, कम कार्बन उत्सर्जन और बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं।