दिसंबर में Bajaj ने Ola को छोड़ा पीछे, बना नंबर वन ईवी टू-व्हीलर ब्रांड
दिसंबर में Bajaj ने Ola को छोड़ा पीछे, बना नंबर वन ईवी टू-व्हीलर ब्रांड
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, January 3, 2025
Updated On: Saturday, April 26, 2025
वाहन डाटा के अनुसार, बजाज की चेतक ने दिसंबर में 18,276 यूनिट्स की बिक्री के साथ बाजी मारी है। इसके बाद टीवीएस iQube 17,212 यूनिट्स के साथ दूसरा स्थान पर रहा, जबकि ओला इलेक्ट्रिक, जो पहले बाजार में टॉप पोजिशन पर थी, 13,769 यूनिट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, April 26, 2025
बजाज ऑटो ने 2024 का अंत शानदार तरीके से किया है। दिसंबर महीने में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में टॉप पोजिशन हासिल करते हुए ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ दिया है। यह महीना ओला के लिए न सिर्फ चुनौतीपूर्ण रहा, बल्कि वह टीवीएस मोटर के हाथों तीसरे स्थान पर खिसक गई है। वाहन डाटा के अनुसार, बजाज की चेतक ने दिसंबर में 18,276 यूनिट्स की बिक्री के साथ बाजी मारी है। इसके बाद टीवीएस iQube 17,212 यूनिट्स के साथ दूसरा स्थान पर रहा, जबकि ओला इलेक्ट्रिक, जो पहले बाजार में टॉप पोजिशन पर थी, 13,769 यूनिट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
चेतक की बढ़ गई है चमक
बजाज चेतक को 2020 में लॉन्च किया गया था, जब देश में कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन लग गया था। शुरुआती चुनौतियों के बावजूद चेतक की बिक्री ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी और सितंबर 2024 में टीवीएस iQube को भी पीछे छोड़ दिया। दिसंबर 2024 में नंबर वन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनने के अलावा, बजाज ऑटो ने पूरे कैलेंडर वर्ष 2024 में तीसरा स्थान हासिल किया, जिसमें उसने एथर एनर्जी को पीछे छोड़ दिया। चेतक की स्थिर परफॉर्मेंस ने बजाज को 2024 में 1,93,439 यूनिट्स की बिक्री तक पहुंचाया, जो साल-दर-साल 169% की वृद्धि दर्शाता है।
ये भी पढ़े – 2025 Honda Activa 125 vs TVS Jupiter 125, जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत में क्या है अंतर
टीवीएस iQube ने दिलाया दूसरा स्थान
टीवीएस मोटर के लिए भी दिसंबर का महीना सफल रहा है। iQube ने 17,212 यूनिट्स की बिक्री के साथ दिसंबर में दूसरा स्थान बरकरार रखा। इसके अलावा, पूरे साल 2024 में टीवीएस ने 2,20,472 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे वह बाजार में दूसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी बन गया है। टीवीएस का बाजार शेयर दिसंबर 2024 में 23% रहा, जो चेतक के 25% बाजार हिस्सेदारी के बेहद करीब था।
ओला इलेक्ट्रिक में गिरावट के संकेत
ओला इलेक्ट्रिक के लिए 2024 उतना मजबूत साल साबित नहीं हुआ। एक समय बाजार में 50% से अधिक हिस्सेदारी रखने वाली ओला की बाजार हिस्सेदारी घटकर 19% पर आ गई है। दिसंबर 2024 में कंपनी ने सिर्फ 13,769 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे वह तीसरे स्थान पर आ गई। हालांकि पूरे साल की बात करें, तो ओला इलेक्ट्रिक ने 4,07,547 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ 2024 में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी का खिताब अपने नाम किया है। ओला इलेक्ट्रिक अब भी ऐसी अकेली कंपनी है जिसने 3 लाख यूनिट्स के आंकड़े को पार किया है। टीवीएस और बजाज इस आंकड़े तक पहुंचने में अभी पीछे हैं।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में बजाज, टीवीएस और ओला के बीच प्रतिस्पर्धा ने इस क्षेत्र को और दिलचस्प बना दिया है। चेतक और iQube के साथ ओला के लिए अपनी गिरती बाजार हिस्सेदारी को पुनः प्राप्त करना एक बड़ी चुनौती होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 में यह मुकाबला और भी रोमांचक होगा, क्योंकि इन कंपनियों के बीच नए फीचर्स, किफायती कीमत और बेहतर परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।