Tech News
Infinix Smart 9 HD भारत में लॉन्च, जानें टॉप 5 फीचर और कीमत
Infinix Smart 9 HD भारत में लॉन्च, जानें टॉप 5 फीचर और कीमत
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, January 28, 2025
Updated On: Wednesday, January 29, 2025
Infinix Smart 9 HD अपने मजबूत बिल्ड, लंबी बैटरी लाइफ, ट्रेंडी डिस्प्ले और किफायती कीमत के कारण एक बढ़िया विकल्प बन सकता है। 7,000 रुपये की रेंज में यह फीचर्स के मामले में काफी वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइस साबित होता है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Wednesday, January 29, 2025
Infinix ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Smart 9 HD लॉन्च कर दिया है, जिसे इसकी कैटेगरी का सबसे टिकाऊ स्मार्टफोन बताया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 2,50,000 बार ड्रॉप टेस्ट से गुजर चुका है। आइए इसके टॉप फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर नजर डालते हैं।
Infinix Smart 9 HD की कीमत
Infinix Smart 9 HD की कीमत 6,699 रुपये है, जिसमें 3GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन Infinix की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Infinix Smart 9 HD के टॉप 5 फीचर्स
- 1. मल्टीलेयर बैक पैनल: इस स्मार्टफोन में ग्लॉसी, मल्टीलेयर ग्लास-फिनिश बैक पैनल दिया गया है, जो स्मज-रेसिस्टेंट है। यह तीन खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है- मिंट ग्रीन, कोरल गोल्ड और मेटैलिक ब्लैक। फ्लैट एज और मैचिंग फ्रेम इसकी डिजाइन को और आकर्षक बनाते हैं।
- 2. मजबूत बिल्ड क्वालिटी: Infinix का दावा है कि यह फोन अपनी प्राइस रेंज में टैंक की तरह मजबूत है। यह 2,50,000 बार के ड्रॉप टेस्ट को पास कर चुका है।
- 3. लंबी बैटरी लाइफ: फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 14.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 8.6 घंटे का गेमिंग समय प्रदान करती है।
- 4. डुअल कैमरा सेटअप: फोन के रियर पैनल पर 13MP का डुअल कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है, जिसे इस सेगमेंट में पहला बताया जा रहा है।
- 5. ट्रेंडी और फास्ट डिस्प्ले: फोन में 6.7-इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और डायनामिक बार (iPhone के Dynamic Island जैसा फीचर) के साथ आता है।
Infinix Smart 9 HD के स्पेसिफिकेशन
Infinix Smart 9 HD 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, पंच-होल डिजाइन, पांडा ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन MediaTek Helio G50 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन XOS 14.1 (Android 14 Go पर आधारित) के साथ आता है और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलता है। फोन में 3GB LPDDR4X रैम + 64GB स्टोरेज है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के रियर में 13MP डुअल कैमरा, क्वाड LED और जूम फ्लैश है, वहीं 8MP सेल्फी कैमरा है। यह फोन 5,000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग के साथ आता है। यह IP54 रेटिंग के साथ आता है।
Infinix Smart 9 HD अपने मजबूत बिल्ड, लंबी बैटरी लाइफ, ट्रेंडी डिस्प्ले और किफायती कीमत के कारण एक बढ़िया विकल्प बन सकता है। 7,000 रुपये की रेंज में यह फीचर्स के मामले में काफी वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइस साबित होता है।