Tech News
Mahindra BE 6 vs Hyundai Creta EV, कौन-सा EV खरीदना बढ़िया होगा?
Mahindra BE 6 vs Hyundai Creta EV, कौन-सा EV खरीदना बढ़िया होगा?
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, February 9, 2025
Updated On: Sunday, February 9, 2025
अगर आपकी प्राथमिकता ज्यादा पावर, लंबी रेंज और बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स है, तो Mahindra BE 6 एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. इसकी रेंज अधिक है और यह RWD सिस्टम के साथ आता है, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है.
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, February 9, 2025
Hyundai और Mahindra ने हाल ही में मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में अपनी नई पेशकशों के साथ एंट्री की है. Hyundai Creta EV और Mahindra BE 6 दोनों ही कीमत, साइज और पावरट्रेन के मामले में एक-दूसरे के मुकाबले रखे गए हैं. यदि आप इन दोनों में से किसी एक को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह डिटेल तुलना आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है.
Mahindra BE 6 vs Hyundai Creta EV कीमत
- Mahindra BE 6 की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये है, जो बेस Pack One वेरिएंट के लिए है। टॉप-एंड Pack Three वेरिएंट की कीमत 26.90 लाख रुपये तक जाती है। 79kWh का बड़ा बैटरी पैक केवल टॉप ट्रिम में ही उपलब्ध है, जबकि बाकी वेरिएंट्स 59kWh बैटरी के साथ आते हैं.
- Hyundai Creta EV की शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 23.50 लाख रुपये तक जाती है। इसका Smart (O) और Excellence वेरिएंट 51.4kWh बैटरी के साथ आता है, जबकि अन्य वेरिएंट्स 42kWh बैटरी पैक से लैस हैं.
Mahindra BE 6 vs Hyundai Creta EV रेंज और बैटरी
- Mahindra BE 6 में दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं – 59kWh और 79kWh। 59kWh बैटरी 231bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जबकि 79kWh बैटरी 286bhp की पावर और समान 380Nm का टॉर्क देती है। दोनों ही RWD (रियर-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ आते हैं. महिंद्रा के मुताबिक, BE 6 की ARAI-सर्टिफाइड रेंज 59kWh बैटरी के साथ 556km और 79kWh बैटरी के साथ 682km है। यह EV 0 से 100km/h की स्पीड 6.7 सेकंड में पकड़ सकती है.
- Hyundai Creta EV की बैटरी क्षमता BE 6 की तुलना में कम है। इसमें 42kWh और 51.4kWh (Long Range – LR) बैटरी पैक मिलते हैं. 42kWh बैटरी के साथ इसकी रेंज 390km और 51.4kWh बैटरी के साथ 473km है। इसका LR वेरिएंट 0 से 100km/h की स्पीड 7.9 सेकंड में पकड़ सकता है। पावर आउटपुट 171bhp और टॉर्क 255Nm है.
Mahindra BE 6 vs Hyundai Creta EV चार्जिंग टाइम
- Mahindra का दावा है कि 175kW DC फास्ट चार्जर से BE 6 की बैटरी को 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 20 मिनट लगते हैं. स्टैंडर्ड 11.2kW AC चार्जर से 79kWh बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 घंटे और 7.3kW AC चार्जर से 59kWh बैटरी को चार्ज होने में 8.7 घंटे लगते हैं.
- Hyundai का कहना है कि Creta EV की बैटरी 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में DC फास्ट चार्जर से 58 मिनट और 11kW AC चार्जर से 4.5 घंटे का समय लेती है.
Mahindra BE 6 vs Hyundai Creta EV फीचर्स
- Mahindra BE 6 में डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, 5G कनेक्टिविटी, HD कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर AC वेंट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फिक्स्ड ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो डिमिंग IRVM, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेवल 2 ADAS, 16-स्पीकर Harman Kardon ऑडियो सिस्टम, Dolby Atmos, लेदर स्टीयरिंग व्हील, 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ऑगमेंटेड रियलिटी HUD और ऑटो लेन चेंज जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं.
- Hyundai Creta EV में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इन-कार पेमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। ADAS, V2L चार्जिंग, 8-स्पीकर Bose साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेदर अपहोल्स्ट्री, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 8-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स हाई-एंड ट्रिम्स में दिए गए हैं.
कौन-सा EV खरीदना चाहिए?
अगर आपकी प्राथमिकता ज्यादा पावर, लंबी रेंज और बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स है, तो Mahindra BE 6 एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। इसकी रेंज अधिक है और यह RWD सिस्टम के साथ आता है, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है.
अगर आप किफायती इलेक्ट्रिक SUV चाहते हैं, जो बेहतरीन फीचर्स और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव दे सके, तो फिर Hyundai Creta EV एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी कीमत थोड़ी कम है, चार्जिंग टाइम भी तेज है और इसमें ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. आपकी जरूरतों और बजट के आधार पर दोनों ही इलेक्ट्रिक SUVs अच्छे विकल्प हैं.