नया Aadhaar App फेस आईडी, क्यूआर कोड के साथ लॉन्च, जानें पूरी डिटेल
नया Aadhaar App फेस आईडी, क्यूआर कोड के साथ लॉन्च, जानें पूरी डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Thursday, April 10, 2025
Updated On: Thursday, April 10, 2025
नया आधार ऐप फिलहाल बीटा टेस्टिंग स्टेज में है और यह फिजिकल आधार कार्ड या इसकी फोटोकॉपी ले जाने की आवश्यकता को खत्म कर देगा है। नया आधार ऐप जल्द ही एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसों के लिए उपलब्ध होगा।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Thursday, April 10, 2025
भारत सरकार ने डिजिटल सुविधा और प्राइवेसी की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए नया आधार ऐप (Aadhaar App) लॉन्च किया है। सरकार के पास पहले से ही mAadhaar ऐप मौजूद है, जो यूजर्स को अपने आधार डिटेल को मैनेज करने की सुविधा देता है। हालांकि नया ऐप आधार सत्यापन को ‘आसान, तेज और अधिक सुरक्षित’ बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक एक्स पोस्ट में फेस आईडी और एआई से लैस नए आधार ऐप को पेश किया। पोस्ट के अनुसार, नया आधार ऐप फिलहाल बीटा टेस्टिंग स्टेज में है और यह फिजिकल आधार कार्ड या इसकी फोटोकॉपी ले जाने की आवश्यकता को खत्म कर देगा है। नया आधार ऐप जल्द ही एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसों के लिए उपलब्ध होगा।
UIDAI के सहयोग से लॉन्च हुआ नया आधार ऐप
नए आधार ऐप और पुराने mAadhaar ऐप के बीच मुख्य अंतर यह है कि नया ऐप पुराने की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित है। यह लेटेस्ट ऐप फेस आईडी ऑथेंटिकेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को जोड़कर भारतीय नागरिकों के लिए डिजिटल आधार सेवा को बेहतर बनाता है। आईटी मिनिस्टर द्वारा साझा किए गए पोस्ट के अनुसार, यह ऐप क्यूआर कोड आधारित क्विक ऑथेंटिकेशन और रियल-टाइम फेस आईडी का उपयोग करता है। इससे आधार यूजर को फिजिकल कार्ड या उसकी फोटोकॉपी साथ रखने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी। वैष्णव के अनुसार, यह ऐप आधार सत्यापन को यूपीआई भुगतान जितना आसान बना देगा।
New Aadhaar App
Face ID authentication via mobile app❌ No physical card
❌ No photocopies🧵Features👇 pic.twitter.com/xc6cr6grL0
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 8, 2025
मंत्री ने यूजर को यह भी आश्वासन दिया है कि यह ऐप 100 प्रतिशत डिजिटल और सुरक्षित है। आधार डिटेल और डाटा केवल यूजर की सहमति से ही साझा किए जा सकते हैं। ऐप अभी बीटा और टेस्टिंग चरण में है, जिसका मतलब है कि यह अभी प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह जल्द ही आम जनता के लिए रोल आउट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।