Tech News
Suzuki Access 125 स्कूटर ऑटो एक्सपो में लॉन्च, जानें क्या है कीमत
Suzuki Access 125 स्कूटर ऑटो एक्सपो में लॉन्च, जानें क्या है कीमत
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, January 24, 2025
Updated On: Friday, January 24, 2025
Suzuki Access तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है – Standard, Special और Ride Connect Edition। स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 81,700 रुपये (एक्स-शोरूम) है, Special ट्रिम की कीमत 88,200 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि Ride Connect Edition को आप 93,300 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Friday, January 24, 2025
सुजुकी (Suzuki) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने Suzuki Access 125 का नया अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है। 125cc सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हुए इस नए मॉडल में कई नए फीचर्स, बेहतर कंफर्ट और लेटेस्ट एमिशन नॉर्म के साथ पेश किया गया है। आइए, इस लोकप्रिय फैमिली स्कूटर के मुख्य हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।
Suzuki Access 125 वेरिएंट और प्राइस
Suzuki Access 125 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है – Standard, Special और Ride Connect Edition। स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 81,700 रुपये (एक्स-शोरूम) है, Special ट्रिम की कीमत 88,200 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि Ride Connect Edition को आप 93,300 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।
स्कूटर को पांच आकर्षक कलर में पेश किया गया है – Solid Ice Green, Pearl Shiny Beige, Metallic Mat Stellar Blue, Pearl Grace White और Metallic Mat Black No. 2। इसके साथ ही, स्कूटर का अंडर-सीट स्टोरेज 21.8 लीटर से बढ़ाकर 24.4 लीटर कर दिया गया है, जिससे जरूरी सामान ले जाना और आसान हो गया है। इसमें एल्यूमीनियम फुटरेस्ट और पिलियन राइडर के लिए अधिक आरामदायक पोजिशन दी गई है, जिससे राइडिंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो गया है।
Suzuki Access 125 डिजाइन
Suzuki Access के डिजाइन की बात करें, तो डिजाइन में subtle लेकिन refreshing बदलाव किए गए हैं। LED हेडलाइट अब पहले से छोटी और शार्ट दिखती है, जो e-Access से प्रेरित है। टेल लैंप को भी LED में अपग्रेड किया गया है। फ्रंट में ड्यूल पॉकेट्स और रिमोट-ऑपरेटेड एक्सटर्नल फ्यूल फिलर जोड़ा गया है, जिससे स्कूटर की प्रैक्टिकैलिटी बढ़ी है।
Suzuki Access 125 इंजन
नया Access 125 स्कूटर में 125cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 6,500 rpm पर 8.3 bhp और 5,000 rpm पर 10.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है। पिछले मॉडल की तुलना में पावर 0.3 bhp कम है, लेकिन टॉर्क 0.2 Nm बढ़ा है। यह इंजन अब OBD2B कॉम्प्लायंस और Euro 5+ एमिशन नॉर्म को पूरा करता है। बेहतर माइलेज के लिए इसमें Suzuki Eco Performance (SEP) तकनीक दी गई है।
Suzuki Access 125 फीचर्स
2025 मॉडल में ब्लूटूथ-इनेबल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो Suzuki Ride Connect ऐप के जरिए कई स्मार्ट फीचर्स प्रदान करता है। इनमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट, फ्यूल कंजम्पशन डिटेल्स, सर्विस रिमाइंडर, डिजिटल वॉलेट इंटीग्रेशन, बारिश और कैलेंडर अलर्ट, मौसम की जानकारी और रिन्यूअल नोटिफिकेशन शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें पास स्विच और हैजर्ड लाइट स्विच जैसे उपयोगी अपग्रेड्स दिए गए हैं, जो यूजैबिलिटी और सुरक्षा को बेहतर बनाते हैं।
Access 125 में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और स्विंगआर्म-माउंटेड रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जो आरामदायक राइड सुनिश्चित करता है। ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) है, जो सेफ्टी को और बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें : Suzuki V-Strom 160 ने कोलंबिया में दी दस्तक, जानें भारत में कब होगी लॉन्च