ठग फोन से बचना है तो डरें नहीं, तुरंत 1930 पर फोन करें

Authored By: Gunjan Shandilya

Published On: Sunday, May 19, 2024

Categories: Technology

Updated On: Sunday, May 19, 2024

cyber thagi dare nahi turant 1930 par phon kare

ऑनलाइन ठग कभी सीबीआई, कभी पुलिस तो कभी नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं। फिर लोगों को डर दिखाकर ठगी करते हैं।

अपराधी हर दिन अपराध के लिए नए-नए तकनीक का उपयोग करता है। खासकर ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधी आजकल तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से अधिकारी बनकर ये लोगों को ठगी कर रहे हैं। मसलन, कभी सीबीआई, कभी पुलिस तो कभी नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं। और लोगों को डर दिखाकर ठगी करते हैं। हालांकि ऑनलाइन ठगी से लोगों को बाचने के लिए कुछ वर्ष पूर्व ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। गृह मंत्रालय लोगों को जागरूक कर रहा है। इसलिए किसी भी तरह के फ्रॉड फोन कॉल आने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करना चाहिए।

आईटी प्रोफेशनल भी हुई हैं ठगी के शिकार

सोनाली झा दिल्ली के संगम विहार में रही है। वह एक बड़ी आईटी कंपनी में जॉब करती है। उसकी शादी तय हो चुकी है। कुछ दिनों बाद उसकी शादी होने वाली है। कुछ दिनों पहले उसके मोबाइल पर एक कॉल आता है। वह वीडियो कॉल था। कॉलर पुलिस की वर्दी में था। उसने सोनाली को बताया तुम्हारे होने वाले पति यानी मंगेतर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कुछ आपत्तिजनक वस्तु मिला है। अभी एफआईआर नहीं किया है। क्योंकि उसने आग्रह किया है कि पहले मैं तुमसे बात करूं। सोनाली बात सुनकर डर गई। फिर कॉलर ने सोनाली से पैसे का डिमांड किया। उसने तीन अलग-अलग अकाउंट में 14 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिया। पैसा ट्रांसफर का कन्फर्मेशन मिलने के बाद ही कॉलर ने फोन काटा।

इस घटना से सोनाली बहुत डर गई। डर से उसने न अपने परिवार को कुछ बताया और न ही। अपने मंगेतर को ही फोन की। अगले दिन उसके मंगेतर का फोन आया तो सोनाली ने उससे पूछा तो वह बताया मैं तो घर में ही था। कल काम ज्यादा होने के कारण तुम्हें फोन नहीं कर सका। फिर सोनाली ने कल की पूरी घटना बताई। तब सोनाली को पता चला की वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई है। इसी तरह के फोन कॉल आजकल देश भर में कई लोगों के पास आ रहे हैं। जिसके माध्यम से ठग ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं।

साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर करें फोन

इसके अलावा ठगी वाले फ़ोन कॉल में यह कहा जाता है कि विदेश से आपके नाम से एक पार्सल आया है। जांच से पता चला है कि पार्सल में प्रतिबंधित सामान है। फिर उस सामान को लेकर डराया जाता है और ठगी किया जाता है। इस तरह के फोन कॉल से सतर्क रहने की जरूरत है। यदि आपके पास भी ऐसा फोन कॉल आता है तो डरिये मत। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया है। ऐसे फोन आने पर तत्काल इस नंबर पर फोन करें। फोन करने पर तत्काल आपको मदद की जाएगी। पिछले कुछ समय से इस तरह के फोन कॉल की संख्या बढ़ी है।

हजारों करोड़ रुपए हुए हैं रिकवर

इसलिए लोगों को ठगी के शिकार होने से बचाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। शिकायत मिलते ही जांच एजेंसियां इसकी रोकथाम की कोशिश में जुट जाती है। गृह मंत्रालय के तहत इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) ने इस तरह की धोखाधड़ी से जुड़ी 1000 स्काइप आईडी को माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से ब्लॉक किया है। क्योंकि स्काइप के माध्यम से ठगी के शिकार हो रहे लोगों पर नजर रखी जाती है। ठगी के बाद ही पीड़ित को फ्री किया जाता है। इस तरह की ठगी से बचने के लिए मोबाइल कम्पनियां भी हिदायत देती हैं। साथ ही अन्य सरकारी संस्थाएं लोगों को जागरूक करता है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन ठगी से बचने या फिर शिकार होने के बाद पैसा रिकवर करने के लिए सबसे जरुरी है की पीड़ित जितनी जल्दी हो साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें। इसका कारण वो बताते हुए कहते हैं, ‘इस ठगी का एक प्लस पॉइंट यह है कि इसमें फैसा अकाउंट टू अकाउंट ट्रांसफर होता है। इसलिए जितना जल्दी शिकायत मिलती है उतना जल्दी जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होता है, उसे फ्रीज जाता है। उक्त अधिकारी ने यह भी बताया कि पिछले दो सालों में कई हजार करोड़ रुपए वापस किये गए हैं।

About the Author: Gunjan Shandilya
समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव। विभिन्न मंचों पर विषयों को रोचक और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की क्षमता। नई पत्रकारिता शैलियों और प्रौद्योगिकियों के साथ कदम से कदम मिलाने में निपुण।

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

Leave A Comment

सम्बंधित खबरें