WhatsApp यूजर्स की हो गई मौज, कॉलिंग और स्टेटस शेयरिंग के बाद जानें न्यू फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल

WhatsApp यूजर्स की हो गई मौज, कॉलिंग और स्टेटस शेयरिंग के बाद जानें न्यू फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल

Authored By: JP Yadav

Published On: Thursday, February 6, 2025

Updated On: Thursday, February 6, 2025

WhatsApp यूजर्स की हो गई मौज, कॉलिंग और स्टेटस शेयरिंग के बाद आया न्यू फीचर्स; यहां जानें पूरी डिटेल्स

WhatsApp User Free proxy server : वाट्सऐप यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है. व्हाॅट्सऐप के नए फीचर की हेल्प से यूजर्स अब ऑफलाइन चैटिंग का फायदा उठा सकते हैं. वह भी बिना Wi-Fi या किसी अन्य इंटरनेट कनेक्शन के.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Thursday, February 6, 2025

WhatsApp Free proxy server: तकनीक के इस दौर में लोग गैजेट्स और फोन पर इतने ज्यादा डिपेंडेंट हो गए हैं कि इनके बिना रहने का सोच भी नहीं सकते. गैजेट्स हमारी डेली लाइफ का इंपोर्टेंट हिस्सा बन गए हैं. स्मार्टफ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप और गेमिंग डिवाइस समेत कई गैजेट्स का इस्तेमाल करना ऑफिस में काम करने वालों के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हो गया है. खासतौर से फोन तो अब बहुत ही जरूरी गैजेट हो गया है, जिसका इस्तेमाल लोग हर पल करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने मोबाइल फोन पर वाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो यह स्टोरी अंत तक पढ़े.

यूजर्स को Meta के भीतर ही मिलेगी यह सुविधा

कुछ समय पहले ही WhatsApp ने अपने सभी यूजर्स के लिए प्रॉक्सी सपोर्ट (whatsapp proxy support) लॉन्च किया है. यूजर्स इसको लेकर अपनी अच्छी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इस फीचर की खूबी यह है कि यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल उस दौरान भी कर सकेंगे जब उनके क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद या फिर किन्हीं वजहों से बैन हो. ऐसे में आपके मोबाइल फोन में बिना इंटरनेट भी व्हॉट्सऐप चलाया जा सकेगा. इसकी एक खूबी यह भी है कि यह फैसिलिटी यूजर्स को Meta के भीतर ही मिलेगी. इसका मतलब यह है कि इस फैसिलिटी को पाने के लिए किसी अन्य प्लैटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं होगी. WhatsApp यूजर्स अब तक इंस्टैंट मैसेज भेजने के अलावा कॉलिंग, स्टेटस शेयरिंग समेत कई शानदार फीचर्स को रोजाना यूज कर रहे हैं. अब बिना इंटरनेट के वाट्सऐप मैसेज भी भेज सकेंगे. विशेष बात यह है कि यह सुविधा आपको Meta के भीतर ही मिलेगी, यानी इसके लिए किसी अन्य प्लैटफॉर्म पर नहीं जाना पड़ेगा.

क्या होता है प्रॉक्सी सर्वर ?

जनवरी, 2024 में Meta के मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp New Features) ने एक ऐसे फीचर की शुरूआत की है. इसके जरिये इंटरनेट की सुविधा नहीं होने पर भी लोगों को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने देगा. इस फीचर को प्रॉक्सी नाम दिया गया है. ये प्रॉक्सी सर्वर क्या है? इसका जवाब भी हम इसी स्टोरी में देंगे. दरअसल, प्रॉक्सी सर्वर एक सिस्टम या राउटर है जो यूजर्स और इंटरनेट के बीच गेटवे का काम करता है।. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह साइबर हमलावरों को प्राइवेट नेटवर्क में एंट्री करने से रोकने में हेल्पफुल है. आम बोलचाल में कहें तो यह एक सर्वर है, जिसे intermediary कहा जाता है. यह एंड-यूजर्स और उनके द्वारा ऑनलाइन देखे जाने वाले वेब पेजों के बीच काम करता है.intermediary का सामान्य भाषा में मतलब होता है मध्यस्थ या बिचौलिया.

कैसे कनेक्ट करें व्हाॅट्सऐप प्रॉक्सी सर्वर

बिना इंटरनेट के अगर वाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) व्हाॅट्सऐप प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पूरा प्रोसेस भी जान लीजिए. पहले स्टेप में यूजर्स को अपना व्हाॅट्सऐप ओपन करना है. इसके बाद ऊपर दाईं तरफ 3 डॉट आइकन पर टैप करके से सेटिंग्स चुनना है. इसके सेटिंग्स में स्टोरेज और डेटा सेक्शन में जाना होगा. अगले स्टेप में प्रॉक्सी सेटअप पर टैप करना है. प्रॉक्सी का कनेक्शन डिटेल दर्ज करना होगा. यूजर चाहे तो चैट और मीडिया के लिए अलग-अलग पोर्ट सेट कर सकता है. सारी डिटेल फिल करने के बाद हरे रंग के चेकमार्क पर टैप करना होगा, जिससे डेटा सेव हो और कनेक्शन हो सके. यहां यूजर यह ध्यान रखे कि यह सब करने के बाद भी अगर प्रॉक्सी सर्वर काम नहीं कर रहा है, तो हो सकता है वह ब्लॉक कर दिया गया हो. ऐसा होने पर ब्लॉक एड्रेस को लॉन्ग-प्रेस करके डिलीट कर दें फिर दूसरा विकल्प आजमाएं.

प्रॉक्सी का उपयोग करके WhatsApp से कैसे कनेक्ट करें

  • चैट टैब में सेटिंग पर जाए
  • स्टोरेज और डेटा चुनें
  • प्रॉक्सी चुनें
  • सेटअप प्रॉक्सी चुनें
  • प्रॉक्सी पता दर्ज करें
  • चैट के लिए चैट पोर्ट या छवियों, वीडियो या वॉयस संदेशों के लिए मीडिया पोर्ट दर्ज करें
  • सहेजने के लिए वैकल्पिक चेक मार्क चुनें
  • यदि कनेक्शन सफल होता है तो एक संदेश दिखाई देगा

iOS पर प्रॉक्सी कॉन्फ़िगर कैसे करें

  • सेटिंग खोलें
  • वाईफ़ाई चुनें
  • जिस वाईफ़ाई नेटवर्क से आप जुड़े हैं उसे चुनें
  • HTTP प्रॉक्सी पर स्क्रॉल करें
  • प्रॉक्सी कॉन्फ़िगर करें को चालू पर टॉगल करें
  • मैन्युअल चुनें
  • प्रॉक्सी सर्वर पता और पोर्ट दर्ज करें
  • यदि आवश्यक हो तो प्रमाणित करें

यह भी पढ़ें : Neehar Sachdeva कौन हैं, शादी के चंद घंटों के बाद ही जिन्हें गूगल पर सर्च करने लगे करोड़ों लोग

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण