Gunjan Kedia: कौन हैं, यूएस बैंकोर्प की पहली महिला एवं भारतवंशी गुंजन केडिया

Gunjan Kedia: कौन हैं, यूएस बैंकोर्प की पहली महिला एवं भारतवंशी गुंजन केडिया

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Friday, January 31, 2025

Last Updated On: Friday, January 31, 2025

Gunjan Kedia, US Bancorp CEO, First Indian-American Woman
Gunjan Kedia, US Bancorp CEO, First Indian-American Woman

यूएस बैंकोर्प (USB.N) की अध्यक्ष गुंजन केडिया 15 अप्रैल को कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनेंगी. गुंजन बैंक के इतिहास में यह पद संभालने वाली पहली महिला होंगी. साथ ही वह पहली भारतीय अमेरिकी भी होंगी.

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Last Updated On: Friday, January 31, 2025

हाईलाइट

  • अमेरिका की बड़ी वित्तीय कंपनियों में से एक यूएस बैंकोर्प की अध्यक्ष गुंजन केडिया बनी पहली महिला सीईओ.
  • वह पहली भारतीय अमेरिकी हैं, जो इस बैंक की सीईओ बनीं हैं.
  • गुंजन केडिया वर्ष 2016 से इस बैंक के साथ जुड़ी हैं.
  • वह एंडी कैसरे का स्थान लेंगी. कैसरे इस बैंक के साथ 40 साल जुड़े हुए थे, वे सेवानिवृत्त हुए.

अमेरिका के बड़े वित्तीय संस्थानों में से एक यूएस बैंकोर्प और गुंजन केडिया (Gunjan Kedia) दोनों इतिहास रचने जा रही हैं. यूएस बैंकोर्प ने गुंजन केडिया को पहली महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है. वहीं केडिया इस बैंक की पहली भारतीय अमेरिकी प्रमुख होंगी. कंपनी ने कुछ दिनों पहले इसकी घोषणा की.

15 अप्रैल को संभालेंगी कार्यभार

केडिया वर्तमान में इस बैंक की अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. वह 15 अप्रैल को वार्षिक शेयरधारकों की बैठक के बाद सीईओ का पद संभालेंगी. उन्हें कंपनी के निदेशक मंडल में भी शामिल किया गया है. अभी एंडी कैसरे सीईओ हैं. कैसरे 2017 से कंपनी के सीईओ और 2018 से इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं. अब वे कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे.

कौन हैं गुंजन केडिया?

गुंजन केडिया मूलतः भारत की रहने वाली हैं. इनका पूरा परिवार राजधानी दिल्ली में रहता था. इनकी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से ही हुई है. वर्ष 1992 में इन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स से इंजीनियरिंग की हैं. इसके बाद इन्होंने प्रतिष्ठित कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी- टेपर स्कूल ऑफ बिजनेस से वित्त में एमबीए किया. उसी समय से केडिया अमेरिका में रह रही हैं.

वर्ष 2016 से जुड़ी हैं, यूएस बैंकोर्प से

केडिया ने पीडब्लूसी, मैकिन्से एंड कंपनी और स्टेट स्ट्रीट जैसे संगठनों में नेतृत्व के पदों पर काम किया है. वह 2016 में वाइस चेयरमैन के पद पर यूएस बैंकोर्प में शामिल हुईं थीं. मई 2024 में इन्हें कंपनी का अध्यक्ष बना दिया गया था. कंपनी ने अब इन्हें (जनवरी 2025 में) सीईओ के रूप में नियुक्ति की.

वित्त क्षेत्र में तीन दशक का अनुभव

गुंजन के पास वित्त क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है. इन्होंने पूरे करियर में अपने नेतृत्व और कार्यक्षमता से अपनी एक पहचान बनाई है. यूएस बैंकोर्प ने बताया है कि वह अमेरिकन बैंकर की बैंकिंग और वित्त में सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में सात बार सम्मानित हो चुकी हैं और बैरन की यूएस वित्त में 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में दो बार नामित हो चुकी हैं.

क्या कहा बैंकोर्प प्रमुख ने?

गुंजन केडिया की सीईओ के रूप में पदोन्नति की घोषणा करते हुए, कंपनी के प्रमुख एवं स्वतंत्र निदेशक रोलैंड हर्नांडेज़ ने रायटर्स से कहा, ‘हम कंपनी के लिए गुंजन के दृष्टिकोण से प्रेरित हैं. हमें यूएस बैंकोर्प को एक जीवंत और आकर्षक भविष्य की ओर ले जाने की उनकी क्षमता पर भरोसा है. यह नई संभावनाओं को प्राप्त करते हुए उनके अतीत का सम्मान है.’ अपनी नियुक्ति पर गुंजन केडिया कंपनी का आभार जताते हुए कहती हैं, ‘हम ईमानदारी और सही तरीके से व्यापार करने की ठोस नींव पर काम करेंगे. ताकि विकास को गति मिल सके.’

फॉर्च्यून के सबसे प्रशंसित बैंक

यूएस बैनकॉर्प को अपने डिजिटल नवाचार, ग्राहक सेवा और नैतिक बैंकिंग प्रथाओं के लिए जाना जाता है. इसे फॉर्च्यून के सबसे प्रशंसित सुपर रीजनल बैंकों में स्थान प्राप्त है. इसे 2024 में दुनिया की सबसे नैतिक कंपनियों में से एक के रूप में मान्यता दी गई है. हालांकि इसके बावजूद पिछले साल बैंक के शेयर बाजार से पिछड़ गए हैं. इस वर्ष के लिए कंपनी ने 3 से 5 प्रतिशत के बीच कुल शुद्ध राजस्व वृद्धि का अनुमान लगाया है.

यह भी पढ़ें : क्या है Birthright Citizenship, जिसके लिए भारतीय महिलाएं अमेरिका में कराना चाहती हैं अपनी डिलीवरी

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें