Special Coverage
Iran Warning: अब ईरान ने पलटवार कर अमेरिका को दे डाली चेतावनी
Iran Warning: अब ईरान ने पलटवार कर अमेरिका को दे डाली चेतावनी
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Tuesday, April 1, 2025
Updated On: Tuesday, April 1, 2025
ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई के सलाहकार ने अमेरिकी गतिरोध के बीच 'परमाणु हथियार को लेकर ट्रंप को चेतावनी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान पर बमबारी की धमकी के बाद वहां के सर्वोच्च नेता के एक सलाहकार ने चेतावनी दी कि अगर संयुक्त राज्य अमेरिका या उसके सहयोगियों द्वारा हमला किया जाता है, तो ईरान के पास परमाणु हथियार प्राप्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Updated On: Tuesday, April 1, 2025
हाईलाइट
- ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका या उसके सहयोगियों ने हमला किया तो वह परमाणु हथियार हासिल कर लेगा.
- ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई ने कहा कि अगर अमेरिका ईरान पर बमबारी करता है तो वह जवाबी कार्रवाई करेगा.
- जबकि अमेरिका का प्रयास है कि ईरान को परमाणु हथियार विकसित नहीं करने चाहिए.
Iran Warning: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई के सलाहकार ने 31 मार्च की देर रात को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका या उसके सहयोगियों ने ईरान पर हमला किया तो तेहरान के पास अपनी रक्षा के लिए परमाणु हथियार विकसित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. सलाहकार की यह टिप्पणी खामेनेई द्वारा यह वादा किए जाने के बाद आई है कि अगर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर अमल करता है, तो वह इस्लामिक गणराज्य पर बमबारी करेगा.
हम परमाणु हथियार नहीं बना रहे
खामनेई के सलाहकार अली लारीजानी ने सरकारी टेलीविजन से बातचीत में कहा है कि हम (परमाणु) हथियारों की ओर नहीं बढ़ रहे हैं. क्योंकि यह हमारी नीति नहीं है, लेकिन अगर आप या कोई और ईरानी परमाणु मुद्दे में कुछ गलत करते हैं, तो आप ईरान को उस ओर बढ़ने के लिए मजबूर करेंगे. आखिरकार हमें भी अपना बचाव करना है.
लारीजानी एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं. साथ ही वे परमाणु वार्ताकार भी हैं. परमाणु वार्ताकार होने के कारण उनका वक्तव्य काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उन्होंने ने आगे कहा कि ईरान ऐसा नहीं करना चाहता है, लेकिन हमें मजबूर किया जा रहा है. ऐसे में उसके पास कोई विकल्प नहीं होगा.
अमेरिका से बमबारी का खतरा
ट्रंप की चेतावनी के बाद ईरान को आशंका सता रहा है कि अमेरिका यह उसका कोई सहयोगी ईरान पर हमला कर सकता है. ईरान इसकी तैयारी में रणनीतिक रूप से जुट गया है. लारीजानी ने कहा, ‘अगर किसी भी समय आप (अमेरिका) खुद या इजरायल के माध्यम से बमबारी करने का प्रयास करते हैं, तो आप ईरान को एक अलग निर्णय लेने के लिए मजबूर करेंगे.’
खामनेई का जवाब
ट्रंप की चेतावनी पर ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने भी जवाब दिया है. खामनेई ने घोषणा की कि अगर अमेरिका ट्रंप की धमकी पर अमल करता है, तो उसे कड़ा झटका लगेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका और इजरायल से हमेशा से दुश्मनी रही है. वे हम पर हमला करने की धमकी देते हैं. हालांकि इसकी हमें संभावना नहीं लगती है. लेकिन अगर वे कोई शरारत करते हैं, तो उन्हें निश्चित रूप से एक मजबूत जवाबी झटका मिलेगा.
सुरक्षा परिषद को ईरान का पत्र
ईरान के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत आमिर सईद इरावानी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को भी एक पत्र लिखा है. इस पत्र में अमेरिका द्वारा युद्ध भड़काने वाले उकसावे की निंदा की गई है. उन्होंने पत्र में लिखा है, ‘ईरान संयुक्त राज्य अमेरिका या उसके प्रतिनिधि इजरायल शासन द्वारा किसी भी आक्रमण या हमले का तेजी से और निर्णायक रूप से जवाब देगा.’
एक्शन मोड में ईरानी मिसाइलें
इस बीच, राज्य-नियंत्रित एक ईरानी समाचार पत्र ‘तेहरान टाइम्स’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ईरान ने अपने भूमिगत मिसाइल शस्त्रागार को लॉन्च करने के लिए तैयार मोड में रखा है. ताकि यदि आवश्यक हो तो अमेरिका से संबंधित ठिकानों पर हमला किया जा सके. अखबार ने कहा कि ईरान की मिसाइलें हवाई हमलों को झेलने में सक्षम भूमिगत सुविधाओं में तैनात हैं.
ट्रंप की चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 मार्च को कहा कि अगर ईरान परमाणु समझौते पर सहमत नहीं होता है तो बमबारी की जाएगी. साथ ही ट्रंप ने तेहरान को टैरिफ से दंडित करने की चेतावनी दी है. इस चेतावनी के बाद ईरान ने अमेरिका के साथ प्रत्यक्ष वार्ता को अस्वीकार कर दिया था. वहीं अप्रत्यक्ष वार्ता के लिए दरवाजा खुला रखा है.