Special Coverage
ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ का किया एलान, रूस से संबंधों को लेकर जताई नाराजगी
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, July 30, 2025
Last Updated On: Wednesday, July 30, 2025
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले आयात पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माने का ऐलान किया है. उन्होंने यह कदम भारत द्वारा रूस से सैन्य और ऊर्जा खरीद को लेकर उठाया है. यह फैसला 1 अगस्त से लागू होगा.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Wednesday, July 30, 2025
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जहां एक तरफ सकारात्मक दिशा में बढ़ रही थी (Trump India), वहीं दूसरी तरफ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अचानक बड़ा झटका दिया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर भारत से होने वाले आयात पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त दंडात्मक शुल्क लगाने की घोषणा की.
ट्रंप ने अपने बयान में भारत के रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदने पर नाराज़गी जताई और इसे अमेरिका के हितों के खिलाफ बताया. यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के बीच एक सीमित व्यापार समझौते (मिनी ट्रेड डील) की संभावनाएं बन रही थीं, लेकिन अब स्थिति और भी जटिल होती दिख रही है. यह फैसला 1 अगस्त से लागू होगा.
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर दी जानकारी
यह घोषणा ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर की. ट्रंप ने कहा कि यह निर्णय भारत द्वारा रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदने को लेकर भी लिया गया है. ट्रंप ने कहा, “याद रखिए, भले ही भारत हमारा मित्र है, लेकिन वर्षों से हमने भारत के साथ अपेक्षाकृत बहुत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं.” उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिका को भारत के साथ व्यापार घाटे का सामना करना पड़ रहा है.
भारत को 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा
यह घोषणा ऐसे समय में आई है, जब भारत और अमेरिका के बीच पिछले कुछ महीनों से व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन अब तक कोई अंतरिम या सीमित समझौता (मिनी ट्रेड डील) नहीं हो सका है.
ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के बीच भारत द्वारा रूस से हथियार और ऊर्जा खरीद जारी रखने की आलोचना की. उन्होंने कहा, “भारत हमेशा से रूस से अधिकांश सैन्य आपूर्ति खरीदता आया है और चीन के साथ मिलकर रूस से ऊर्जा खरीदने वाला सबसे बड़ा खरीदार है. ऐसे समय में जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं बंद करे, ये चीजें बिल्कुल भी अच्छी नहीं हैं.”
ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, “ये सब अच्छी चीजें नहीं हैं! इसलिए भारत को 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा, साथ ही उपरोक्त कारणों को लेकर जुर्माना भी देना होगा, जो 1 अगस्त से लागू होगा. इस विषय पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.”
इससे पहले भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है.
नहीं बनी सहमति
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर चर्चा जारी थी, लेकिन अब तक किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने की खबर नहीं है. अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस वार्ता के बारे में पहले सकारात्मक संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि बातचीत “सार्थक” दिशा में बढ़ रही है और इसके परिणाम अमेरिका के लिए “बेहद लाभकारी” हो सकते हैं.
इस बीच भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस चर्चा को लेकर संतुलित रुख अपनाया है. उनके अनुसार, वार्ता का सिलसिला सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और जल्द ही सकारात्मक निष्कर्ष की उम्मीद की जा सकती है.
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी यह स्पष्ट किया था कि अमेरिका के साथ बातचीत संतोषजनक ढंग से आगे बढ़ रही है. उनका कहना था कि भारत इस समय “मजबूत और आत्मविश्वास से भरी स्थिति” में है. वहीं, विदेश सचिव ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर लगातार संपर्क बना हुआ है और वार्ता जारी है.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें :- भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर सस्पेंस बरकरार, अमेरिका बोला-अभी और बातचीत की जरूरत