कौन है तहव्वुर राणा, जिसे भारत सरकार अमेरिका से अपने देश लाना चाहती है? 

कौन है तहव्वुर राणा, जिसे भारत सरकार अमेरिका से अपने देश लाना चाहती है? 

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Friday, March 7, 2025

Updated On: Friday, March 7, 2025

तहव्वुर राणा कौन है? भारत सरकार उसे अमेरिका से क्यों लाना चाहती है?
तहव्वुर राणा कौन है? भारत सरकार उसे अमेरिका से क्यों लाना चाहती है?

वर्ष 2008, मुंबई हमलों के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है. पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी. इस पर रोक लगाने के लिए राणा ने अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है.

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Updated On: Friday, March 7, 2025

हाईलाइट

  • अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की प्रत्यर्पण रोकने की याचिका खारिज कर दी है.
  • पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उनके भारत प्रत्यर्पण पर मोहर लगाई थी.
  • राणा को भारत में यातना का डर सता रहा है.
  • वर्तमान समय में राणा अमेरिकी जेल में बंद है.

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा (Tahavvur rana) को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने राणा की भारत में प्रत्यर्पण पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी है. पिछले महीने ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान इसे मंजूरी दी थी. राणा को डर सता रहा है कि भारत प्रत्यर्पण के बाद वहां उसे टॉर्चर किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट में भी उसने यही कारण बताया.

पाकिस्तानी मूल के कारण करेंगे प्रताड़ित

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एलेना कगन की आदलत में राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने वाली याचिका की सुनवाई हुई. जस्टिस कगन ने रोक लगाने से साफ इंकार कर दिया. इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने ‘आपातकालीन आवेदन’ में राणा ने दावा किया था कि अगर उसे भारत प्रत्यर्पित किया जाता है तो वहां उसे प्रताड़ित किया जाएगा. क्योंकि वह पाकिस्तानी मूल का मुस्लिम है. कोर्ट ने इसे नकार दिया.

अब मुख्य न्यायाधीश को आवेदन

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एलेना कगन के इनकार करने के बाद उनके वकील अब मुख्य न्यायाधीश के सामने गुहार लगाने की तैयारी कर रहे हैं. बताया जाता है कि कगन की कोर्ट में दाखिल आवेदन को फिर ड्राफ्टिंग किया गया है. उक्त आवेदन में अनुरोध किया गया है कि इसे अमेरिका की शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष रखा जाए. राणा और उनके वकील को उम्मीद है कि मुख्य न्यायाधीश उनके आवेदन को गंभीरता से लेंगे और उनकी मांग पर सकारात्मक रूप से विचार करेंगे. राणा भारत जाने से बचने के लिए हर, वह हर प्रयास कर लेना चाहता है.

अमेरिकी जेल में कैद

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक 63 वर्षीय राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स के एक जेल में कैद हैं. वर्ष 2009 के अक्टूबर में राणा को शिकागो से गिरफ्तार किया गया था. उस पर मुंबई (26/11) हमलों में शामिल होने का आरोप था. कोर्ट में यह आरोप सिद्ध हुआ. 24 जनवरी 2013 में अमेरिकी कोर्ट ने उसे दोषी पाया गया और 35 साल की सजा सुनाई गई. राणा अमेरिकी जेल में अपनी सजा काट रहे हैं.

कौन है तहव्वुर राणा?

तहव्वुर राणा मूलतः पाकिस्तान का रहने वाला है. उसके पिता पाकिस्तानी और मां अमेरिकी थी. वह पाकिस्तानी आर्मी में डॉक्टर था. वहां के बाद वह कनाडा आ गया था. बताया जाता है कि कुछ सालों के बाद उसे कनाडा की नागरिकता मिल गई थी. बताया यह भी जाता है कि राणा के पास अमेरिकी नागरिकता भी है. वर्ष 2008 में मुंबई में हुए हमलों के मास्टर माइंड एवं लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद सईद गिलानी के बचपन का दोस्त है. वह इस हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. उस हमलों में 175 लोग मारे गए थे.

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें