Tahawwur Hussain Rana: आतंकी तहव्वुर राणा का वह ‘पाप’ अगर हो जाता कामयाब तो पूरे भारत में मचती तबाही

Tahawwur Hussain Rana: आतंकी तहव्वुर राणा का वह ‘पाप’ अगर हो जाता कामयाब तो पूरे भारत में मचती तबाही

Authored By: JP Yadav

Published On: Saturday, April 12, 2025

Updated On: Saturday, April 12, 2025

Tahawwur Hussain Rana: आतंकी तहव्वुर राणा का वह 'पाप' अगर हो जाता कामयाब तो पूरे भारत में मचती तबाही
Tahawwur Hussain Rana: आतंकी तहव्वुर राणा का वह 'पाप' अगर हो जाता कामयाब तो पूरे भारत में मचती तबाही

Tahawwur Hussain Rana: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency) की पूछताछ में आतंकी तहव्वुर राणा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Saturday, April 12, 2025

Tahawwur Hussain Rana: अमेरिका से लाए जाने के बाद से 26/11 मुंबई आतंकी (2008 Mumbai Attacks) हमले का बड़ा आरोपी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency) कस्टडी में हैं. NIA की टीम लगातार उससे सवाल पूछ रही है. शुक्रवार को तहव्वुर राणा से तीन घंटे तक पूछताछ की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. अधिकतर सवालों के जवाब में वो पता नहीं, याद नहीं कह रहा है. इस बीच पूछताछ में यह भी सामने आया है कि तहव्वुर राणा ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की तरह दूसरे भारतीय शहरों को निशाना बनाने की साजिश रची थी. बता दें कि मुंबई हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 238 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

मुंबई की तरह कई अन्य शहर थे निशाने पर

NIA सूत्रों का कहना है कि आरोपी तहव्वुर राणा ने 26/11 के मुंबई हमलों की तरह ही कई दूसरे भारतीय शहरों को भी निशाना बनाने के लिए साजिश रची थी. अगर वह कामयाब हो जाता तो इसमें हजारों लोगों की जान चली जाती. NIA ने विशेष न्यायाधीश से कहा कि तहव्वुर राणा लंबी हिरासत व्यापक पूछताछ के लिहाज से आवश्यक है. संदेह है कि मुंबई हमलों में इस्तेमाल की गई चालों को अन्य शहरों में भी अंजाम देने की साजिश थी, जिसके बाद जांचकर्ताओं ने यह जांच की कि क्या इसी तरह की साजिश कहीं और भी रची गई थी.

डेविड कोलमैन हेडली-तहव्वुर राणा में हुई थी बात

बता दें कि तहव्वुर राणा को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत लाया गया. दिल्ली की एक अदालत को पिछले दिनों अमेरिका से तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण से पहले मुंबई हमलों के मुकदमे के रिकॉर्ड मिल गए थे. एनआईए ने कहा कि आपराधिक षड्यंत्र के तहत आरोपी संख्या एक डेविड कोलमैन हेडली ने अपनी भारत यात्रा से पहले पूरी साजिश पर तहव्वुर राणा से बात की थी.

तहव्वुर राणा 18 दिन के लिए एनआईए हिरासत में

एनआईए ने अदालत को बताया कि संभावित चुनौतियों की आशंका से हेडली ने तहव्वुर राणा को एक ईमेल भेजा था जिसमें उसके सामान और परिसंपत्तियों का ब्योरा था. एजेंसी ने साथ ही बताया कि हेडली ने राणा को इस साजिश में पाकिस्तानी नागरिकों इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान की संलिप्तता के बारे में भी बताया था. दोनों इस मामले में आरोपी हैं. एनआईए ने गुरुवार देर रात विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह के समक्ष अपनी दलीलें रखीं जिन्होंने तहव्वुर राणा को 18 दिन के लिए एनआईए हिरासत में भेज दिया.

कोर्ट ने दिए तहव्वुर को लेकर कई निर्देश

अपने आदेश में न्यायाधीश ने एनआईए को हर 24 घंटे में राणा की मेडिकल जांच कराने और उसे हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने देने का निर्देश दिया. न्यायाधीश ने तहव्वुर राणा को केवल एक ‘सॉफ्ट-टिप’ कलम का उपयोग करने और एनआईए अधिकारियों की मौजूदगी में अपने वकील से एक निश्चित दूरी से मिलने की अनुमति दी. एनआईए और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी राणा की पेशी के दौरान अदालत परिसर में मौजूद थे. राणा 18 दिन तक एनआईए की हिरासत में रहेगा, इस दौरान एजेंसी ‘2008 के घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश को उजागर करने के लिए उससे विस्तार से पूछताछ करने’ की योजना बना रही है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें