Tech News
Nothing Phone (3) vs iPhone 16 vs Samsung Galaxy S25: जानें तीनों फ्लैगशिप में कौन है ज्यादा पावरफुल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, July 5, 2025
Last Updated On: Saturday, July 5, 2025
अगर आप अनोखे डिजाइन, बड़ी बैटरी, ज्यादा रैम और नया अनुभव चाहते हैं, तो Nothing Phone (3) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीं, iPhone 16 iOS की स्थिरता और प्रीमियम ब्रांड वैल्यू के साथ आता है। Galaxy S25 बैलेंस्ड एंड्रॉयड फ्लैगशिप है जिसमें कैमरा, परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर सपोर्ट का अच्छा तालमेल देखने को मिलता है। आपकी प्राथमिकता के हिसाब से तीनों ही फोन दमदार विकल्प हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Saturday, July 5, 2025
Nothing ने 1 जुलाई को अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone (3) लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत ₹79,999 से शुरू होती है और यह सीधे तौर पर iPhone 16 और Samsung Galaxy S25 जैसे दिग्गजों को टक्कर देने आया है। Nothing Phone (3) का डिजाइन एकदम अलग है, जिसमें पारदर्शी बैक पैनल और नया Glyph Matrix इंटरफेस दिया गया है, जो कॉल, नोटिफिकेशन और टाइम जैसी जानकारी दिखा सकता है। आइए जानते हैं कि ये तीनों फ्लैगशिप फोन एक-दूसरे के मुकाबले कितने दमदार हैं।
डिस्प्ले और डिजाइन
Nothing Phone (3) में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन मिलती है, जबकि iPhone 16 में 6.1 इंच की XDR OLED डिस्प्ले है और Galaxy S25 में 6.2 इंच की sAMOLED स्क्रीन दी गई है। तीनों फोनों का डिजाइन प्रीमियम है, लेकिन Nothing Phone (3) का पारदर्शी और Glyph Matrix वाला डिजाइन इसे बाकियों से अलग बनाता है।
परफॉर्मेंस और प्रोसेसर
Nothing Phone (3) में नया Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो फास्ट परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए बेहतर है। iPhone 16 में Apple का A18 चिपसेट है, जो iOS के साथ शानदार तालमेल में काम करता है। वहीं, Galaxy S25 में Samsung के लिए खास तैयार किया गया Snapdragon 8 Elite चिप है, जो Android 15 आधारित One UI 7 के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज
Nothing Phone (3) में 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। iPhone 16 में 8GB रैम और अधिकतम 512GB स्टोरेज है। Galaxy S25 में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज तक का विकल्प मिलता है। रैम के लिहाज से Nothing Phone सबसे आगे है।
बैटरी और चार्जिंग
Nothing Phone (3) में 5,500mAh की बड़ी बैटरी है, जो 65W फास्ट वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। iPhone 16 में 3,561mAh की बैटरी है, जो 30W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। Galaxy S25 की बैटरी 4,000mAh की है, जिसमें 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग है।
कैमरा सेटअप
Nothing Phone (3) में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप (मेन + अल्ट्रावाइड + टेलीफोटो) है और फ्रंट कैमरा भी 50MP का है। iPhone 16 में 48MP का मुख्य कैमरा और 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, जबकि फ्रंट कैमरा 12MP का है। Galaxy S25 में 50MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी कैमरा 12MP का है।
सॉफ्टवेयर और अपडेट
Nothing Phone (3) Android 15 आधारित Nothing OS 3.5 पर चलता है और इसे 5 साल के OS अपडेट और 7 साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे। iPhone 16 को भी 5-7 साल तक iOS अपडेट मिलते रहेंगे। Galaxy S25 को भी 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
IP रेटिंग और वजन
तीनों फोनों को IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस की रेटिंग मिली है। वजन के मामले में Galaxy S25 सबसे हल्का है (162 ग्राम), उसके बाद iPhone 16 (170 ग्राम) और सबसे भारी है Nothing Phone (3) जिसका वजन 218 ग्राम है।
कीमत और उपलब्धता
तीनों फोन लगभग एक जैसी कीमत में आते हैं। Nothing Phone (3) की कीमत ₹79,999 है, iPhone 16 ₹79,990 से शुरू होता है और Galaxy S25 ₹80,999 में उपलब्ध है।
अगर आप अनोखे डिजाइन, बड़ी बैटरी, ज्यादा रैम और नया अनुभव चाहते हैं, तो Nothing Phone (3) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। वहीं, iPhone 16 iOS की स्थिरता और प्रीमियम ब्रांड वैल्यू के साथ आता है। Galaxy S25 बैलेंस्ड एंड्रॉयड फ्लैगशिप है जिसमें कैमरा, परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर सपोर्ट का अच्छा तालमेल देखने को मिलता है। आपकी प्राथमिकता के हिसाब से तीनों ही फोन दमदार विकल्प हैं।