Weather Forecast
Kaisa Rahega Aaj Ka Mausam 11 July 2025: कश्मीर से दिल्ली तक जारी हुआ अलर्ट, यहां जानिये किन-किन राज्यों में आएगा बारिश का ‘तूफान’
Kaisa Rahega Aaj Ka Mausam 11 July 2025: कश्मीर से दिल्ली तक जारी हुआ अलर्ट, यहां जानिये किन-किन राज्यों में आएगा बारिश का ‘तूफान’
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, July 10, 2025
Last Updated On: Thursday, July 10, 2025
Aaj Ka Mausam Friday 11 July 2025: उत्तर भारत के साथ-साथ दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी है. गुजरात और महाराष्ट्र में भी बारिश होगी.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Thursday, July 10, 2025
Weather Forecast Friday 11 July 2025: मॉनसून के अहम महीने सावन का आरंभ 11 जुलाई 2025 को शुक्रवार के दिन से हो रहा है और सावन माह की समाप्ति 09 अगस्त 2025 को शनिवार के दिन होगी. सावन के दौरान मॉनसून सक्रिय रहेगा और कई राज्यों में बारिश का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने शनिवार (11 जुलाई) को दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. IMD ने पहाड़ी राज्यों में शामिल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र और गुजरात में मॉनसून के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में मॉनसून की बारिश जारी है. IMD ने 11 जुलाई से पटना और छपरा समेत बिहार के 26 जिलों में मौसम के करवट लेने की संभावना जताई है. बिहार के नालंदा और बेगूसराय के अलावा कटिहार, पूर्णिया, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और अररिया में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके अतिरिक्त 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
दिल्ली (Delhi) में आज का मौसम कैसा रहेगा? दिल्ली में जारी रहेगी बारिश
दिल्ली में आज का मौसम : दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को सुबह समूची दिल्ली में झमाझम बारिश हुई. इसके चलते उमस और गर्मी से दिल्ली के लोगों को राहत मिली. वहीं, IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार और रविवार को काले बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाएं और मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. कुल वीकेंड पर दिल्ली में बारिश होगी.
Delhi Weather Today
एनसीआर (National Capital Region) में आज का मौसम कैसा रहेगा? एनसीआर में भी होगी बारिश
एनसीआर में आज का मौसम : देश की राजधानी दिल्ली की ही तरह 11, 12 और 13 जुलाई के दौरान एनसीआर के जिलों में भी कहीं मध्यम और कहीं पर तेज बारिश का पूर्वानुमान है. IMD की मानें तो नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनपीत समेत एनसीआर के जिलों में सबसे अधिक बारिश रात के समय होगी. बारिश के चलते एनसीआर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में आज का मौसम कैसा रहेगा? यूपी में बारिश का अलर्ट
उतर प्रदेश में आज का मौसम: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 11 जुलाई को जमकर बारिश होगी. 11 जुलाई को पश्चिमी के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कहा जा रहा है कि 11 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश का दौर थम जाएगा. बावजूद इसके कुछ इलाकों में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश की स्थिति बनी रहेगी.
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज का मौसम कैसा रहेगा?उत्तराखंड में होगी तेज बारिश
उत्तराखंड में आज का मौसम: पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में तेज बारिश के चलते 80 से अधिक सड़कें बंद हैं. IMD के मुताबिक, 11 जुलाई को टिहरी, चमोली, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में आगामी 14 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है. देहरादून में कक्षा एक से 12 तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.
Dehradun Weather Today
हरियाणा (Haryana) में आज का मौसम कैसा रहेगा? वीकेंड पर हरियाणा के कई जिलों में होगी बारिश
हरियाणा में आज का मौसम: दिल्ली से सटे हरियाणा में मॉनसून मेहरबान है. हरियाणा के जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा झज्जर, रोहतक, महेंद्रगढ़ समेत विभिन्न जिलों में वीकेंड पर तेज बारिश का अलर्ट है.
Haryana Weather Today
हिमाचल (Himachal) में आज का मौसम कैसा रहेगा? हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम:पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-तीन के मंडी-धरमपुर खंड समेत 245 सड़कें अवरुद्ध हैं. मौसम विभाग के स्थानीय केंद्र ने मंडी, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में बाढ़ का अलर्ट जारी है.
Shimla Weather Today
पंजाब (Punjab) में आज का मौसम कैसा रहेगा? पंजाब में मॉनसून पड़ा कमजोर
पंजाब में आज का मौसम :हरियाणा की तरह पंजाब में भी झमाझम बारिश हो रही है. पंजाब के अधिकतर इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में कहा गया है कि शुक्रवार से मानसून कमजोर पड़ गया है और एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा. इस बीच हल्की बारिश का अनुमान है.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान (Rajasthan) में आज का मौसम कैसा रहेगा? राजस्थान में तेज बारिश की चेतावनी
राजस्थान में आज का मौसम : राजस्थान के कई स्थानों पर मध्यम से भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश जारी है. IMD के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई को भी ठीकठाक बारिश हुई. शनिवार (11 जुलाई) को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने और फिर 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में तेज बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज का मौसम कैसा रहेगा? J&K में तेज बारिश का दौर जारी
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम :केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बारिश का दौर जारी है. IMD के अनुसार, ऊंचाई वाले इलाकों में 11 जुलाई को भी मूसलाधार बारिश के संकेत हैं. कठुआ की बात करें तो रेलवे पटरियों के बारिश के पानी में डूबने से यातायात प्रभावित रहा.