जहां पढ़ाई पीछे रह गई, वहीं मेहनत ने रचा इतिहास: पंजाब के धर्मेंद्र कैसे बने करोड़ों दिलों के बादशाह?
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, November 24, 2025
Updated On: Monday, November 24, 2025
पंजाब के छोटे से गांव में जन्मे धर्मेंद्र ने बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपना साम्राज्य खड़ा किया. 89 साल की उम्र में उनका निधन फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. करोड़ों दिलों के इस ही-मैन ने अपनी मेहनत, संघर्ष और सादगी से इतिहास रच दिया.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Monday, November 24, 2025
Dharmendra Life Journey: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. सांस लेने में दिक्कत बढ़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. कुछ दिन पहले उनकी हालत बिगड़ी तो परिवार उन्हें घर ले आया था. वहीं से उनका इलाज जारी था. लेकिन अब उनके निधन की खबर ने सभी को गहरा सदमा दिया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा. खबर सामने आते ही पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
धर्मेंद्र की जर्नी हमेशा प्रेरणा देने वाली रही है. वह पंजाब के एक छोटे से गांव साहनेवाल में पैदा हुए थे. उनके पास न कोई गॉडफादर था और न ही फिल्मी बैकग्राउंड. लेकिन उन्होंने मेहनत नहीं छोड़ी. संघर्ष करते रहे. और आखिरकार अपना रास्ता खुद बनाया. उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दीं. धर्मेंद्र को उनके योगदान के लिए कई बड़े अवॉर्ड मिले. उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया. उनकी जिंदगी और काम हमेशा याद किए जाएंगे.
धर्मेंद्र की पढ़ाई-लिखाई और असली नाम
धर्मेंद्र का असली नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है. फिल्मों में आने के बाद दुनिया उन्हें सिर्फ धर्मेंद्र के नाम से पहचानने लगी. उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में हुआ था. वे एक जाट सिख परिवार से थे. धर्मेंद्र की शुरुआती पढ़ाई गांव लालटन कलां से हुई, जहां उनके पिता केवल कृष्ण स्कूल के हेडमास्टर थे. आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने फगवाड़ा स्थित रामगढ़िया कॉलेज में इंटरमीडिएट में एडमिशन लिया. धर्मेंद्र ने 12वीं तक पढ़ाई पूरी की. वह आगे पढ़ना चाहते थे, लेकिन एक्टिंग का जुनून इतना बढ़ गया कि पढ़ाई पीछे छूट गई और फिल्मों का रास्ता खुल गया.
धर्मेंद्र की पहली शादी और फिल्मी सफर
धर्मेंद्र की दो शादियां हुई थीं. पहली शादी 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई. यह साल 1954 की बात है. तब तक धर्मेंद्र ने फिल्मों में कदम भी नहीं रखा था. इस शादी से उन्हें दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, और दो बेटियां अजीता और विजेता हुईं. फिर साल 1980 में उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की. दोनों ने फिल्में साथ करते-करते एक-दूसरे को पसंद करना शुरू किया. कहा जाता है कि शादी के लिए धर्मेंद्र ने धर्म बदला था, ताकि पहली पत्नी को तलाक न देना पड़े. हालांकि उन्होंने इस बात को हमेशा नकारा. लेकिन सच यह है कि दोनों की प्रेम कहानी अपने दौर की सबसे चर्चित कहानियों में से एक रही.
अवॉर्ड्स और पद्म भूषण से सम्मान
धर्मेंद्र ने सिर्फ अभिनय ही नहीं किया, बल्कि कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए साल 2012 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला और फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी. उनकी मेहनत, समर्पण और सिनेमा के प्रति लगाव ने उन्हें हिंदी फिल्मों का एक ऐसा सितारा बना दिया, जिसकी चमक कभी कम नहीं हुई
अरबों की संपत्ति, इतनी है नेट वर्थ
धर्मेंद्र की कुल संपत्ति करोड़ों में नहीं, अरबों में मानी जाती है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनकी नेट वर्थ करीब 500 से 535 करोड़ रुपये के बीच है. यह संपत्ति उन्होंने फिल्मों, प्रोडक्शन, ब्रांड एंडोर्समेंट और कई इनवेस्टमेंट्स से बनाई. धर्मेंद्र खास पढ़े-लिखे नहीं थे, पर मेहनत ने उनकी राह आसान कर दी. उन्होंने साबित किया कि सपनों के लिए डिग्री नहीं, हिम्मत और लगन चाहिए.
फिटनेस के मामले में भी वह हमेशा मिसाल रहे. उनकी लाइफस्टाइल बहुत सादगी भरी थी, लेकिन उनकी संपत्ति शानदार थी. सबसे कीमती संपत्तियों में लोनावाला का 100 एकड़ में फैला विशाल फार्महाउस शामिल है. वह अपना ज्यादातर समय वहीं गुजारते थे. फार्मिंग, स्विमिंग पूल और आधुनिक जिम से सजा यह फार्महाउस बताता है कि वे खुद को फिट रखने को लेकर कितने गंभीर थे.
धर्मेंद्र की यादगार फिल्में
साल 1960 में धर्मेंद्र ने दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड में शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी हिट फिल्मों में आई मिलन की बेला, पूजा के फूल, हकीकत, बाजी, सत्याकाम, आया सावन झूम के, राजा जानी, लॉफर, चुपके-चुपके, चरस, ड्रीम गर्ल, धर्म वीर, गजब, मेरा गांव मेरा देश और अपने जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. उनकी एक फिल्म नहीं, बल्कि पूरा फिल्मोग्राफी हिंदी सिनेमा का एक गोल्डन चैप्टर है.
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
आज, 24 नवंबर को उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ. इस फिल्म में वह लीड एक्टर अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार निभा रहे हैं. यह धर्मेंद्र के शानदार करियर की अंतिम फिल्म होगी. फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है. उनके फैंस इसे उनके शानदार सफर की आखिरी झलक के रूप में देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें :- पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू का 37 की उम्र में सड़क हादसे में निधन, म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।















