Special Coverage
Share Market: चार दिन में 60 फीसदी का उछाल, यह शेयर तो रॉकेट बन गया
Share Market: चार दिन में 60 फीसदी का उछाल, यह शेयर तो रॉकेट बन गया
Authored By: Suman
Published On: Monday, March 17, 2025
Updated On: Monday, March 17, 2025
एनएसीएल इंडस्ट्रीज (NACL) का शेयर चार कारोबारी सत्रों में 60 फीसदी से ज्यादा उछाल मार चुका है. सोमवार को यह शेयर 16 फीसदी की उछाल के साथ 52 हफ्ते की ऊंचाई 107.40 रुपये तक पहुंच गया.
Authored By: Suman
Updated On: Monday, March 17, 2025
Share Market: शेयर बाजार में कई शेयर अपने शानदार प्रदर्शन से चौंका देते हैं. हालांकि हर तेजी के पीछे कोई न कोई वजह होती है. ऐसा ही एक शेयर है एनएसीएल इंडस्ट्रीज (NACL) का. इस कंपनी का शेयर महज चार कारोबारी सत्रों में 60 फीसदी से ज्यादा उछाल मार चुका है.
सोमवार को बीएसई पर यह शेयर 16 फीसदी की उछाल के साथ 52 हफ्ते की ऊंचाई 107.40 रुपये तक पहुंच गया. सोमवार को इस शेयर में भारी खरीद-फरोख्त देखी गई. पिछले सोमवार को यह शेयर 67 रुपये के आसपास था. पिछले हफ्ते होली की वजह से सिर्फ इसके बाद सिर्फ तीन दिन कारोबार हुआ. पिछले तीन महीने में यह शेयर 60 रुपये से 110 के आसपास पहुंच गया यानी इसमें करीब 83 फीसदी का भारी उछाल आया है. अगर इस साल 28 फरवरी के स्तर से तुलना करें तो इस शेयर की 54 रुपये कीमत में करीब 100 फीसदी की उछाल आ चुकी है.
क्यों उछला शेयर
असल में इसी सेक्टर की एक और कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International) ने पिछले हफ्ते बुधवार को ऐलान किया था कि वह NACL में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदेगी. दोनों कंपनियों में इस बारे में एक समझौता हुआ है.
दूसरी तरफ इसे खरीदने वाली कंपनी Coromandel International के शेयर में भी सोमवार को करीब 6 फीसदी का उछाल देखा गया और यह 1,907.80 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि इस शेयर की 52 हफ्ते की उंचाई का स्तर 1,977.10 रुपये है. हालांकि एक साल पहले के स्तर से देखें तो यह शेयर 1000 रुपये के आसपास से 1900 रुपये के आसपास पहुंचा है यानी इस शेयर में भी 90 फीसदी का शानदार उछाल देखा गया.
सोमवार को शेयर बाजार में भी तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) तेजी के साथ खुला और सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास यह 548 अंकों की उछाल के साथ 74,376.35 तक चला गया.
क्या करती है NACL
NACL पेस्टिसाइड्स और एग्रोकेमिकल की कंपनी है. कंपनी का कारोबार भारत में मजबूत है और यह दुनिया के कई देशों में भी कारोबार करती है. यह कई मल्टीनेशनल एग्रोकेमिकल कंपनियों के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग भी करती है.
समझौते के मुताबिक एनएसीएल में कोरोमंडल करीब 53 फीसदी हिस्सा लेगी और यह हिस्सेदारी 76.7 रुपये प्रति शेयर पर होगी यानी यह सौदा करीब 820 करोड़ रुपये का है. एनएसीएल की मौजूदा प्रमोटर KLR Products Limited अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. इसके बाद सेबी के नियमों के मुताबिक कोरोमंडल को बाकी 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक ओपन ऑफर भी लाना होगा.
कोरोमंडल का दावा है कि इस सौदे के बाद वह भारतीय क्रॉप प्रोटेक्शन इंडस्ट्री की शीर्ष खिलाड़ी बन जाएगी. इससे कंपनी घरेलू फॉर्मूलेशन कारोबार में देश भर में अपनी उपस्थिति बढ़ा पाएगी. इससे कंपनी का कारोबार तेजी से बढ़ेगा क्योंकि वह कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कारोबार में भी उतर पाएगी.
कोरोमंडल भारत की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरर है. सरकार के न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी (NBS) स्कीम का कंपनी को अच्छा फायदा मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)