Special Coverage
Share Market today: शेयर बाजार में तेजी के बीच आज क्यों चमके Adani Group के शेयर
Share Market today: शेयर बाजार में तेजी के बीच आज क्यों चमके Adani Group के शेयर
Authored By: Suman
Published On: Thursday, January 16, 2025
Last Updated On: Thursday, January 16, 2025
सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 595 अंकों की तेजी के साथ 77,319.50 पर खुला। आज अडानी समूह के शेयरों (Adani group share) में उछाल दिख रहा है। इसके अलावा बढ़ने वाले अन्य शेयरों में एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हीरो मोटोकार्प , आरवीएनएल आदि शामिल हैं।
Authored By: Suman
Last Updated On: Thursday, January 16, 2025
Share Market Live today: शेयर बाजार में गुरुवार को भी तेजी का दौर है। वैश्विक स्तर पर बेहतर संकेतों की वजह से आज भारतीय बाजार भी हरे निशान में खुले। सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 595 अंकों की तेजी के साथ 77,319.50 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) करीब 164 अंकों की तेजी के साथ 23,377.25 पर खुला। आज अडानी समूह के शेयरों (Adani group share) में उछाल दिख रहा है। इसके अलावा बढ़ने वाले अन्य शेयरों में एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हीरो मोटोकार्प , आरवीएनएल आदि शामिल हैं। इसी तरह गिरावट देखने वाले प्रमुख शेयरोें में ट्रेंट, टाइटन कंपनी, ब्रिटानिका, डॉ. रेड्डीज लैब, टाटा कंज्यूमर आदि शामिल हैं।
चमके अडानी के शेयर
शुरुआती कारोबार में करीब 1898 शेयरोें में तेजी और 399 शेयरों में गिरावट देखी गई। सुबह 9.30 बजे तक ही अडानी एंटरप्राइजेज में सवा तीन फीसदी, अडानी पोट्र्स में करीब 4.5 फीसदी, अडानी पावर में भी 4.5 फीसदी, अडानी एनर्जी में करीब 3 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में करीब 6 फीसदी और अडानी टोटाल गैस में करीब 5 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई।
अडानी ग्रुप के शेयर आज इसलिए तूफानी तेजी में हैं क्योंकि इस ग्रुप के बारे में गंभीर आरोप लगाने वाले अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपना कारोबार बंद करने का ऐलान किया है। इसके फाउंडर नेट एंडरसन ने बुधवार को यह ऐलान किया। गौरतलब है कि साल 2023 में हिंडनबर्ग की अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाने वाली रिपोर्ट आने से इसके शेयर धड़ाम हो गए थे और अभी तक पूरी तरह संभल नहीं पाए हैं।
हिंडनबर्ग रिसर्च का ये एलान ऐसे वक्त में आया है, जब अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन का 4 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। डॉनल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च साल 2017 से काम कर रही थी और उसका दावा है कि उसने अब तक 16 ऐसी रिपोर्ट्स जारी की हैं, जिनमें अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के अलावा देश-विदेश की कंपनियों में गैरकानूनी लेनदेन और वित्तीय अनियमितताओं को उजागर किया गया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण भारतीय अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह को अरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा।
अमेरिका में दिसंबर महीने की महंगाई अनुमान से कम रही जिसकी वजह से अमेरिकी बाजार में करीब ढाई फीसदी की तूफानी तेजी रही। डाओ जोन्स करीब 700 अंक उछल गया। बड़ी टेक कंपनियों में तेजी की वजह से नैस्डेक में भी उछाल आया। अमेरिका में डॉलर इंडेक्स में कुछ नरमी आई है। यह इंडेक्स अन्य छह वैश्विक करेंसी के मुकाबले डॉलर की ताकत को दिखाता है। इधर इन सबके असर से एशियाई बाजार भी हरे निशान में खुले। हालांकि वैश्विक स्तर पर एक नेगेटिव खबर यह है कि कच्चे तेल में उछाल दिख रहा है। ब्रेंट क्रूड ढाई फीसदी उछलकर 82 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है।