Assembly Election News
लोजपा (रामविलास) युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न, चिराग पासवान ने पंचायत स्तर तक संगठन विस्तार का किया आह्वान
लोजपा (रामविलास) युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न, चिराग पासवान ने पंचायत स्तर तक संगठन विस्तार का किया आह्वान
Authored By: सतीश झा
Published On: Monday, July 21, 2025
Last Updated On: Monday, July 21, 2025
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहारियों को उनका अधिकार और सम्मान दिलाने की लड़ाई में उन्हें धमकियां मिल रही हैं. चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें बम से उड़ाने की साजिश रची जा रही है, ताकि उन्हें डराया और दबाया जा सके. उन्होंने कहा, “मैं बिहारियों के सम्मान और हक की आवाज उठा रहा हूं. इसी वजह से मुझे धमकाने की कोशिश हो रही है. लेकिन ये लोग भूल जाते हैं कि मैं डरने वालों में नहीं हूं. मैं शेर का बेटा हूं, रामविलास पासवान का बेटा हूं.”
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Monday, July 21, 2025
चिराग पासवान का यह बयान उनके संघर्षशील और अडिग रवैये को दर्शाता है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के युवाओं, गरीबों और पिछड़ों की आवाज को संसद और सरकार तक पहुंचाना उनका संकल्प है, और किसी भी साजिश या डर से वह पीछे नहीं हटेंगे.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणब कुमार ने की, जिसमें देशभर के 29 राज्यों से युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भाग लिया.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chira Paswan) ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोजपा (रामविलास) की नीतियों को हर पंचायत तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि युवा मोर्चा के किसी कार्यकर्ता या पदाधिकारी को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह सीधे केंद्रीय संगठन से संपर्क करें.
पार्टी की नीतियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि
चिराग पासवान ने पार्टी के संस्थापक एवं दिवंगत नेता रामविलास पासवान के सिद्धांतों और विचारों को याद करते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणब कुमार की कार्यशैली और निष्ठा की सराहना करते हुए अन्य पदाधिकारियों से भी इसी समर्पण के साथ काम करने का आह्वान किया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी प्रदेश अध्यक्ष अपने-अपने राज्यों में पंचायत स्तर तक संगठन का मजबूत ढांचा तैयार करें और इसमें उन्हें पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का पूरा सहयोग मिलेगा.
ना टूटूंगा, ना झुकूंगा — बिहार को नंबर 1 बनाकर रहूंगा
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर हुंकार भरते हुए कहा है कि बिहार को पिछड़ा बनाए रखने की साजिशों के खिलाफ वे सीना तानकर खड़े हैं और किसी भी हालत में पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने भावुक और आक्रामक अंदाज में कहा , “ना टूटने वाला हूं, ना झुकने वाला हूं! जो लोग बिहार को पिछड़ा बनाए रखना चाहते हैं, उनके सामने सीना तानकर खड़ा हूं. आकर टकराएं मुझसे! मैं देखता हूं कैसे मेरा बिहार विकसित नहीं बनता, नंबर 1 नहीं बनता.”
मां की सेवा करेंगे तो मां खुद रास्ता बनाती
अपने भाषण में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणब कुमार ने लोजपा को ‘मां’ की संज्ञा देते हुए भावुक अपील की. उन्होंने कहा, “बीते पंद्रह वर्षों में मेरी मां (लोजपा) ने मेरा हमेशा मान बढ़ाया है. मां की सेवा करेंगे तो मां खुद रास्ता बनाती है.” इसके साथ ही उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन में इतनी ताकत है कि वह एक आदेश पर किसी भी जगह सक्रिय हो सकता है.
बैठक में लोजपा के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए.के. वाजपेयी, सांसद अरुण भारती, राजेश वर्मा, वीणा देवी और शांभवी चौधरी ने भी अपने विचार रखे. इससे पहले सभी प्रदेश अध्यक्षों ने अपने-अपने राज्य में संगठन की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी राष्ट्रीय नेतृत्व को दी. बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिससे संगठन को जमीनी स्तर पर और सशक्त करने की दिशा में नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें :- मतदाता सूची पर घमासान: चिराग पासवान का विपक्ष पर वार, वोटर लिस्ट विवाद पर खुलकर बोले