Entertainment News
Arjun Kapoor Vs Vicky Kaushal at Box Office: अर्जुन की ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ को मिल सकती है विक्की की ‘छावा’ से कड़ी टक्कर
Arjun Kapoor Vs Vicky Kaushal at Box Office: अर्जुन की ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ को मिल सकती है विक्की की ‘छावा’ से कड़ी टक्कर
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Friday, February 21, 2025
Updated On: Friday, February 21, 2025
विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. कुछ राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. ऐसे में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' (Mere Husband ki Biwi) इसे कितना टक्कर दे पाती है, ये देखना दिलचस्प होगा. वैसे, निर्माता फिल्म के प्रमोशन का नया तरीका आजमा रहे हैं, जिसके तहत एक टिकट पर, दूसरी टिकट मुफ्त में मिलेगी. इस बीच, खबर है कि फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. बोर्ड ने चार कट्स लगाए हैं.
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Friday, February 21, 2025
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ‘छावा’(Chava) का जलवा बरकरार है. उम्मीद ये है कि यह साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को भी पीछे छोड़ सकती है. पहले वीकेंड में जहां इसने 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई, वहीं जल्द ही इस आंकड़े के दोगुना होने की संभावना है. सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट पर विश्वास करें, तो मंगलवार को फिल्म ने 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वहीं, अगले दिन इसकी कमाई 32 करोड़ रुपये के आसपास रही. रिलीज के छह दिनों बाद ही फिल्म ने करीब 197 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. आने वाले दिनों में कलेक्शन में और वृद्धि हो सकती है. महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में तो छावा को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है.
अर्जुन की नई फिल्म है एक रोमांटिक कॉमेडी
बॉक्स ऑफिस पर विक्की की पकड़ दिनों दिन मजबूत होती जा रही है. इसी बीच अर्जुन कपूर की ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) के निर्देशन में बनी इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें पहली बार अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की तिकड़ी नजर आएगी. तीनों जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म में हर्ष गुजराल भी हैं, जो अर्जुन के दोस्त बने हैं. प्रेम त्रिकोण पर आधारित अर्जुन कपूर की इस फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी और जैकी भगनानी हैं.
धीमी है फिल्म की एडवांस बुकिंग
फिल्म के निर्माताओं ने फैंस को एक और तोहफा दिया है. दर्शकों को फिल्म की एक टिकट खरीदने पर दूसरी टिकट मुफ्त मिलेगी. यह ऑफर सिर्फ ओपनिंग डे के लिए होगी. वैसे तो फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी रफ्तार धीमी है. फिल्म की प्री सेल में 5000 से कम टिकटों की बिक्री हुई है. संभव है कि ऑन स्पॉट बुकिंग में बढ़ोत्तरी हो. ट्रेड पंडितों का कहना है कि ‘छावा’ के प्रदर्शन का असर अर्जुन की नई फिल्म पर पड़ सकता है. यानी बॉक्स ऑफिस पर इसे नुकसान हो सकता है. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ ओपनिंग डे पर 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है.
सेंसर बोर्ड ने फिल्म के सीन एवं संवाद पर चलाई कैंची
‘छावा’ की तरह अर्जुन की फिल्म पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. फिल्म में बोर्ड ने चार कट्स लगाए हैं. निर्माताओं को फिल्म का एक विजुअल और तीन संवाद को रिप्लेस करने को कहा गया है. सेंसर बोर्ड ने कहा है कि फिल्म में महिलाओं के सेंसुअल ऑडियो को 50 प्रतिशत तक कम किया जाए. ट्रेलर में भी इस सीन को देखा जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, फिल्म में ‘मोदी जी’ शब्द पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जतायी है. उसकी जगह ‘द गवर्नमेंट’ का इस्तेमाल करने को कहा गया है. दूसरा कट हरयाणवी शब्द पर लगाया गया है और उसे एक गैंग से रिप्लेस करने को कहा गया है. बोर्ड ने फिल्म को UA 13+ की रेटिंग दी है. नवंबर 2024 में इसे पेश किया गया था. इससे पहले अक्षय कुमार की स्काईफोर्स को भी यही रेटिंग दी गई थी.
एक अदद हिट का है अर्जुन को इंतजार
अर्जुन का कहना है कि ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ (Mere Husband ki Biwi) एक पारिवारिक फिल्म है. इसमें कॉमेडी और रोमांस दोनों का तड़का है. उनका मानना है कि दर्शक कॉमेडी फिल्में पसंद करते हैं. इसलिए वे थिएटर भी जरूर जाएंगे. अर्जुन ने इससे पहले भी रोमांटिक कॉमेडी फिल्में की हैं. ड्रामा एवं एक्शन फिल्मों में भी उनकी भूमिकाओं को सराहा गया है. लेकिन 12 साल के करियर में 16 फिल्में करने वाले अर्जुन की गिनती की ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. ‘2 स्टेट्स’ इनकी एकमात्र फिल्म रही है, जिसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. उन्हें एक अदद हिट का इंतजार है. अब देखना है कि निर्देशक मुदस्सर अजीज अर्जुन की ये मुराद पूरी कर पाते हैं कि नहीं. क्योंकि इनकी खुद की पिछली फिल्म ‘खेल खेल में’ फ्लॉप रही थी