Film Stars living Separately without Divorce: बिन तलाक, सालों से अलग रह रहे फिल्मी सितारे

Film Stars living Separately without Divorce: बिन तलाक, सालों से अलग रह रहे फिल्मी सितारे

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Thursday, February 27, 2025

Updated On: Thursday, February 27, 2025

बिन तलाक सालों से अलग रह रहे फिल्मी सितारों की अनसुनी कहानी
बिन तलाक सालों से अलग रह रहे फिल्मी सितारों की अनसुनी कहानी

Film Stars living Separately without Divorce : दशकों साथ रहने के बाद भी फिल्मी सितारों की राहें अलग हो जा रही हैं. रिश्ता यूं नाजुक मोड़ पर पहुंच जा रहा कि उसे संभालने तक की गुंजाइश नहीं बचती. बात सीधे तलाक तक पहुंच जाती है. हाल के दिनों में कई सेलिब्रिटीज ने लंबे अर्से तक साथ रहने के बाद डाइवोर्स दे दिया. वहीं, कुछ ऐसे भी जोड़े हैं जो वर्षों से अलग रह रहे हैं. लेकिन एक-दूसरे को डाइवोर्स नहीं दिया है.

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Thursday, February 27, 2025

Film Stars living Separately without Divorce: अपने जमाने की मशहूर अदाकारा डिंपल कपाड़िया ने एक बार किसी इंटरव्यू में कहा था कि सुपरस्टार से शादी करने के अपने खामियाजे भुगतने पड़ते हैं. डिंपल ने साल 1973 में 16 साल की उम्र में 31 वर्षीय सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी रचाई थी. लेकिन एक वर्ष के बीतते-बीतते इनके बीच का प्यार गुम होने लगा और डिंपल अलग रहने लगीं. वे दोनों दोबारा कभी साथ नहीं रहे और न डिंपल ने राजेश खन्ना को तलाक दिया. कहते हैं कि शादी के बाद राजेश खन्ना ने डिंपल को फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था. इससे रिश्ते में दूरियां पैदा होने लगीं और दोनों अलग हो गए. हालांकि, दोनों की दो बेटियां हुईं- ट्विंकल और रिंकी।

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश ने नहीं दिया तलाक

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक नहीं दिया

डिंपल ने राजेश खन्ना को क्यों तलाक नहीं दिया? खुद राजेश खन्ना को इसका आभास नहीं था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि डिंपल उन्हें तलाक नहीं देतीं और उनकी मर्जी के आगे वे कुछ नहीं कर सकते. 70 के दशक के सुपरस्टार एवं भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को भी उनकी पत्नी प्रकाश कौर ने कभी तलाक नहीं दिया. प्रकाश और धर्मेंद्र की शादी साल 1957 में ही हो गई थी. लेकिन शादीशुदा धर्मेंद्र का फिल्म ‘शोले’ की ‘बसंती’ पर ऐसा दिल आ गया कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली. हेमामालिनी उनकी दूसरी पत्नी हैं, लेकिन प्रकाश कौर से उनका कभी तलाक नहीं हुआ. वे अपने बच्चों के साथ अलग रहती हैं.

राखी और गुलजार बिना तलाक सालों से रह रहे अकेले

राखी और गुलजार बिना तलाक सालों से अकेले रह रहे हैं

प्रकाश कौर को पति से धोखा मिला. लेकिन एक पिता के रूप में धर्मेंद्र ने अपना फर्ज निभाने में कोई कमी नहीं रखी. वे बच्चों से मिलने घर जाते रहे और यहां तक कि बड़े बेटे सन्नी देओल को बॉलीवुड में लॉन्च करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. यही वजह रही कि उनके और प्रकाश के बीच तलाक नहीं हुआ. मायानगरी में प्यार और धोखे के किस्से बड़े आम रहे हैं. इसके अलावा, अगर पत्नी भी अभिनेत्री हो, तो ‘हीरो’ पति को उनका काम करना कतई पसंद नहीं होता. राजेश खन्ना की तरह सुप्रसिद्ध गीतकार एवं शब्दों के जादूगर गुलजार भी नहीं चाहते थे कि शादी के पश्चात् राखी फिल्मों में काम करें. राखी ने उनके इस कथित शर्त को स्वीकार कर लिया और साल 1973 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. उनकी एक बेटी हुई, जो आज एक जानी-मानी निर्देशक हैं- मेघना गुलजार. लेकिन विवाह के महज दो साल के अंदर राखी और गुलजार का पवित्र बंधन टूट गया. वे गुलजार से अलग रहने लगीं. बरसों बीत गए. मगर, दोनों का तलाक नहीं हुआ.

बबीता और रणधीर कपूर के बीच नहीं हुआ कभी तलाक

बबीता और रणधीर कपूर के बीच नहीं हुआ कभी तलाक

बबीता और रणधीर कपूर का भी प्रेम विवाह हुआ था. लेकिन शादी इसी शर्त पर हुई थी कि बबीता फिल्मों को अलविदा कह देंगी. उन्होंने ऐसा किया भी. दोनों की दो बेटियां, करिश्मा और करीना हुईं. फिर बबीता और रणधीर के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई. पति की कुछ आदतों से परेशान होकर बबीता अपनी बेटियों संग घर से अलग हो गईं. उन्होंने कपूर खानदान की रीत से विपरीत जाकर अपनी बेटियों को अभिनय की दुनिया के लिए तैयार किया. दोनों बॉलीवुड की शीर्ष की अदाकारा बनीं. लेकिन बबीता ने कभी कानूनी रूप से रणधीर कपूर से तलाक नहीं लिया. इनकी एक अच्छी बात ये रही कि करीब 35 साल एक-दूसरे से अलग रहने के बाद, बेटियों की कोशिश से बबीता वापस रणधीर कपूर के घर लौट आईं हैं. दोनों साथ रह रहे हैं.

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें