Entertainment News
Palash Writes Open Letter to Akshay Kumar : यूफोरिया बैंड के पलाश सेन ने अभिनेता अक्षय कुमार को लिखा खुला पत्र, सहयोग के लिए कहा शुक्रिया
Palash Writes Open Letter to Akshay Kumar : यूफोरिया बैंड के पलाश सेन ने अभिनेता अक्षय कुमार को लिखा खुला पत्र, सहयोग के लिए कहा शुक्रिया
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Tuesday, February 18, 2025
Updated On: Tuesday, February 18, 2025
Palash’s open letter to Akshay : लोकप्रिय बैंड यूफोरिया (Euphoria) के मुख्य सिंगर पलाश सेन (Palash Sen) ने अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के नाम एक खुला पत्र लिखा है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पत्र को पढ़ने के बाद सभी पलाश की तारीफ कर रहे हैं. आखिर क्या है इस पत्र में और पलाश ने क्यों लिखा है ये पत्र ?
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Tuesday, February 18, 2025
हाइलाइट्स
- ‘महाकाल चलो’ एल्बम में पलाश के साथ अक्षय कुमार ने गाए गीत
- इंस्टाग्राम पर अक्षय के नाम लिखा ओपन लेटर
- ‘यूफोरिया बैंड’ के संस्थापक हैं पलाश सेन
- मेडिकल की डिग्री रखने वाले पलाश को संगीत से रहा है गहरा जुड़ाव
- बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री से रहा है छत्तीस का आंकड़ा
- संगीत के अलावा एक्टिंग एवं डायरेक्शन में आजमाया हाथ
Palash Writes Open Letter to Akshay Kumar: पलाश सेन 90 के दशक के लोकप्रिय पॉप-रॉक स्टार रहे हैं, जिनके पास मेडिकल की डिग्री भी है. इनके संगीत में एक रोमांच होता है, रवानगी होती है, जो श्रोताओं के दिलों को अंदर तक स्पर्श कर जाती है. पलाश ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही ‘यूफोरिया’ नाम से एक बैंड बनाया था, जिसके वे लीड सिंगर रहे. आज भी हैं. बैंड का पहला गाना ‘धूम पिचक धूम’ रिलीज होते ही छा गया. इसके अलावा, इन्होंने ‘माई री’, ‘महफूज’, जैसे कई हिट गाने दिए, जो आज तक याद किए जाते हैं.
नए एल्बम ‘महाकाल चलो’ में मिला अक्षय का साथ
1990 से 2005 तक पलाश का जादू खूब चला. टीवी, रेडियो से लेकर कैसेट, सीडी सबमें पलाश छाए हुए थे. देखते-देखते इनका ‘यूफोरिया’ बैंड देश का सबसे लोकप्रिय एवं नंबर वन बैंड बन गया. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग एवं डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया. ये अलग बात है कि किस्मत ने साथ नहीं दिया. फिर आहिस्ता-आहिस्ता वे गुमनामी के अंधेरे में खो गए. पलाश के साथ और मुश्किल थी कि बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ उनकी कभी बनी नहीं. इसलिए उन्हें वे अवसर नहीं मिले, जो अन्य गायकों को मिले. ऐसे में जब अपने नए एल्बम ‘महाकाल चलो’ के लिए उन्होंने अक्षय कुमार से संपर्क किया, तो वे तैयार हो गए. हाल ही में इस एल्बम की लॉन्चिंग हुई है. इसमें पहली बार अक्षय कुमार पलाश सेन और विक्रम के साथ गीत गाते सुनाई देंगे.
पलाश ने इंस्टाग्राम पर साझा किया ‘खुला पत्र’
अक्षय का साथ पाकर पलाश खुश और हैरान दोनों हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के नाम एक खुला पत्र लिखा है, ‘ आमतौर पर जब कोई मसला मुझे परेशान करता है, तो मैं पोस्ट के जरिये उसके सबके सामने रखता हूं. लेकिन आज मैं कुछ ऐसा लिख रहा हूं, जिसने मुझे खुशी दी है. करीब तीन दशक से हम दोनों (अक्षय) इंडस्ट्री में हैं. अपना-अपना काम कर रहे हैं. आप मेरे सीनियर हैं. इसके अलावा आप एक सुपरस्टार हैं और मैं अब भी अपनी छोटी-छोटी लड़ाइयां लड़ रहा हूं. मैंने हमेशा आपके बारे में यही सुना है कि आप दिल्ली के एक मध्यवर्गीय परिवार से हैं, जिसने अपने बूते फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया है. म्यूजिक बिजनेस में मैंने भी ऐसे ही जगह बनाई है.’
अक्षय कुमार की नम्रता के कायल हुए पलाश
पलाश ने अक्षय के नाम इस खुले पत्र में बॉलीवुड में अपने संघर्षों का भी उल्लेख किया है. वे लिखते हैं, ‘ बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री ने मुझे कभी स्वीकार नहीं किया. अक्षय और मैं बेशक दूसरी दुनिया से आते हैं, लेकिन उनके साथ काम करके उनकी दरियादिली से मैं हैरान रह गया. आप मुझे सपोर्ट कर रहे हैं, जो इतने सालों में बॉलीवुड में किसी ने नहीं किया. मजे की बात ये है कि हम दोनों एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे. फिर मैं आपसे मिला और आपकी नम्रता, सम्मान एवं पेशेवर अंदाज देखा. सबसे लाजवाब तो आपकी हाजिरजवाबी लगी. जो इंसान किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है, उसे हंसा सकता है, उसे जरूर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त है.’