Entertainment News
Shilpa Shirodkar second innings in Bollywood : आठ साल बाद लौटीं छोटे पर्दे पर, क्या बॉलीवुड में होगी दोबारा से वापसी ?
Shilpa Shirodkar second innings in Bollywood : आठ साल बाद लौटीं छोटे पर्दे पर, क्या बॉलीवुड में होगी दोबारा से वापसी ?
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Saturday, February 15, 2025
Updated On: Saturday, February 15, 2025
Shilpa Shirodkar second innings : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहनों की जोड़ियों का एक अलग ही जलवा रहा है. फराह-तब्बू, करिश्मा-करीना, काजोल-तनिषा, शिल्पा-शमिता शेट्टी के अलावा 90 के दशक के अंत की एक बेहद प्रसिद्ध जोड़ी रही है शिरोडकर बहनों, शिल्पा एवं शमिता की जोड़ी. शिल्पा ने साल 2000 में इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. 2013 में वे दोबारा लौटीं और कुछेक टीवी सीरियल में काम करने के बाद फिर से गायब हो गईं. आठ साल बाद वे बिग बॉस सीजन 18 की एक प्रतिभागी के रूप में फिर से सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि शिल्पा बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करना चाहती हैं. देखना दिलचस्प होगा कि उनकी ये कोशिश सफल होती या नहीं?
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Saturday, February 15, 2025
हाइलाइट
- साल 1989 में बॉलीवुड में रखा था कदम. ‘भ्रष्टाचार’ थी पहली फिल्म.
- बोल्ड अंदाज को लेकर रहीं सुर्खियों में.
- मोटापे को लेकर मिला रिजेक्शन.
- 2000 में फिल्म इंडस्ट्री को कहा अलविदा.
- शादी के बाद लंदन में जा बसीं शिल्पा.
- 2013 में टीवी सीरियल से की छोटे पर वापसी.
- 2017 में किया आखिरी टीवी शो.
- 8 साल बाद बिग बॉस 18 शो में फिर आईं नजर.
शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar second innings in Bollywood) इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. बिग बॉस 18 से निकलने के बाद से कई प्रकार की बातें हवा में उड़ रही हैं. कहने वाले कह रहे कि अगर शिल्पा को अपनी बहन नम्रता और बहनोई महेश बाबू से सपोर्ट मिलता, तो वे मुमकिन है कि वे बिग बॉस शो से बाहर नहीं निकलतीं. कुछ नेटिजेंस इसे बहनों के बीच मनमुटाव से भी जोड़कर देख रहे हैं. इसके अलावा, वे शो के प्रतिभागियों करण एवं विवियन में से किसी एक को चुनने के कारण भी अक्सर विवादों में घिर जाती थीं. शो के होस्ट सलमान खान ने भी वीकेंड वार एपिसोड में उनकी दोस्ती पर सवाल उठाए थे.
बहन से रिश्ते पर उठे सवाल
हालांकि, इन तमाम सवालों के जवाब शिल्पा ने अपने इंटरव्यूज में दिए हैं. उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि बहनों के बीच कोई विवाद या मतभेद है. शिल्पा का कहना है कि दोनों का रिश्ता बिल्कुल अलग है. महेश और नम्रता अंतर्मुखी हैं और जल्दी अपनी भावनाओं का इजहार नहीं करते. वहीं, नम्रता ने भी साफ किया है कि सोशल मीडिया पर बहन के लिए सपोर्ट न दिखाने का ये कतई मतलब नहीं है कि वे उनके खिलाफ हैं. जरूरी नहीं कि जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जाए, वही असल जिंदगी की कहानी हो. दरअसल, शिल्पा के बिग बॉस शो में जाने के बाद से नम्रता या महेश बाबू ने किसी प्रकार की टिप्पणी सोशल मीडिया पर नहीं की, जिससे शिल्पा के फैंस थोड़े नाराज हो गए.
आठ साल बाद लौटीं छोटे पर्दे पर
शिल्पा की मानें, तो बिग बॉस में भाग लेने का उनका वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ है. एक शो के दौरान उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि अगर मौका मिले, तो वे दोबारा से इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहेंगी. वैसे, साल 2013 में शिल्पा ने टीवी शो ‘एक मुट्ठी आसमान’ किया था, जिसमें उन्होंने एक हाउसमेड कमला बाई का किरदार निभाया था. इसके अलावा, 2016 में वे ‘सिलसिला प्यार का’ और 2017 में ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ सीरियल में भी नजर आईं. उसके बाद वे फिर से गायब हो गईं. किसी को आभास नहीं था कि वे 8 साल बाद छोटे पर्दे पर दोबारा दिखाई देंगी. अब शिल्पा की इच्छा बॉलीवुड में वापसी की है. उन्हें लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कुछ बदल चुका है और अब उन जैसे कलाकारों के लिए भी यहां काम के अच्छे अवसर हैं.
1989 में किया था बॉलीवुड में डेब्यू
शिल्पा शिरोडकर ने 1989 में 20 साल की उम्र में मिथुन चक्रवर्ती और रेखा के साथ फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 1990 में आई फिल्म ‘किशन कन्हैया’ से. इसमें उनके साथी कलाकार थे अनिल कपूर. शिल्पा 2000 तक फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहीं और अपने बोल्ड दृश्यों से हिंदी फिल्म उद्योग में हलचल मचा दी थी. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने अमिताभ बच्चन, गोविंदा, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और मिथुन चक्रवर्ती सहित कई बड़े सितारों के साथ काम किया। उनकी हिट फिल्मों में त्रिनेत्र (1991), हम (1991), खुदा गवाह (1992), आंखें (1993), पहचान (1993), गोपी किशन (1994), बेवफा सनम (1995) और मृत्युदंड (1997) शामिल हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘गज गामिनी’ में थी, जो साल 2000 में आई थी. इसके पश्चात् शिल्पा ने ब्रिटेन स्थित बैंकर अपरेश रंजीत से शादी कर ली और इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उनकी एक बेटी अनुष्का है. वे लंदन में रहते हैं. फिलहाल, शिल्पा छोटे पर्दे पर तो लौट आईं हैं. देखना है कि क्या वह बॉलीवुड में दोबारा अपनी पारी शुरू कर पाती हैं या नहीं.