Mawra Hocane Wedding Reception: ‘अमीर’ होकर क्यों इतराई पाकिस्तान की यह खूबसूरत एक्ट्रेस? रिसेप्शन में भी दिखी सबसे हसीन

Mawra Hocane Wedding Reception: ‘अमीर’ होकर क्यों इतराई पाकिस्तान की यह खूबसूरत एक्ट्रेस? रिसेप्शन में भी दिखी सबसे हसीन

Authored By: Pooja Attri

Published On: Saturday, February 8, 2025

Updated On: Saturday, February 8, 2025

Mawra Hocane Wedding Reception - Pakistani Actress Looks Stunning

Mawra Hocane Wedding Reception: शादी की फोटोज के बाद अब एक्ट्रेस के रिसेप्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में मावरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. आइए देखें एक्ट्रेस के वेडिंग रिसेप्शन की शानदार तस्वीरें.

Authored By: Pooja Attri

Updated On: Saturday, February 8, 2025

Mawra Hocane Wedding Reception: फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन 05 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने अपने को स्टार अमीर गिलानी के साथ निकाह किया है. शादी की फोटोज के बाद अब एक्ट्रेस के रिसेप्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में मावरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि मावरा ने साल 2016 में फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनकी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग पर फैन्स भी फिदा हो गए. इसके बाद मावरा भारत में भी मशहूर हो गई थीं. ऐसे में आइए देखें एक्ट्रेस के वेडिंग रिसेप्शन की शानदार तस्वीरें.

शादी में चांद सी हसीन दिखीं मावरा

Mawra Hocane Wedding Look - Stunning Like the Moon in Bridal Attire

Photo Credit : Instagram

मावरा ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए रोज गोल्ड कलर के लॉन्ग अनारकली गाउन को चुना, जिसे पाकिस्तानी डिजाइनर सानिया मस्कातिया ने डिजाइन किया था. हैवी जरी वर्क वाले इस अनारकली गाउन को उन्होंने चाटपट्टी बॉर्डर वाले टिश्यू ब्रोकेड लहंगा के साथ पेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

कुछ ऐसी थी एक्ट्रेस की रिसेप्शन ड्रेस

Mawra Hocane Reception Dress - Elegant & Stunning Bridal Outfit

Photo Credit : Instagram

इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ट्यूल दुपट्टे को टीमअप किया, जिस पर सेक्विन वर्क के साथ फ्लावर्स के जरदोज बॉर्डर का काम किया हुआ था. इसके अलावा हैवी गोल्ड ज्वेलरी जिसमें – हैवी चोकर, मैचिंग चांदबाली, माथा पट्टी और पर्ल नेकपीस मावरा की खूबसूरती को और बढ़ाने का काम कर रही थी.

अमीर गिलानी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Ameer Gilani Shared Beautiful Pictures - Stunning Moments Captured

Photo Credit : Instagram

पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज शेयर कर लिखा, ‘मुझे मेरी लैला मिल गई है अल्हमदुलिल्लाह.’ कपल की खूबसूरत तस्वीरों पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

फोटोज में दिख रही है दोनों की कैमेस्ट्री

Ameer Gilani & Mawra Hocane Chemistry - Beautiful Moments in Photos

Photo Credit : Instagram

इन तस्वीरों में मावरा अपने शोहर यानी कि अमीर गिलानी को कभी किस करती नजर आ रही हैं, तो कभी शर्माती हुई दिख रही हैं. वहीं, अमीर गिलानी भी फोटोज में मावरा को प्यार भरी नजरों से निहारते हुए दिख रहे हैं.

ऐसे हुई थी कपल की मुलाकात

Ameer Gilani & Mawra Hocane First Meeting - A Beautiful Love Story

Post Credit : Instagram

आपको बता दें कि मावरा और अमीर दोनों ही पाकिस्तानी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने माने स्टार्स हैं. दोनों की मुलाकाल साल 2020 में टीवी सीरियल ‘सबात’ के सेट पर हुई थी. वहीं, मावरा और अमीर की पढ़ाई की बात की जाए तो दोनों ने लॉ की पढ़ाई की हुई है. अमीर नें हावर्ड लॉ स्कूल से डिग्री ली. वहीं, मावरा ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से पढ़ाई की। अब दोनों ने शादी के बंधन में बधंकर अपने रिश्ते को एक नया नाम दिया

About the Author: Pooja Attri
पूजा अत्री करीब 6 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्हें लाइफस्टाइल, फैशन, हेल्थ, ब्यूटी और धर्म से जुड़ी स्टोरी लिखने में महारत हासिल है. लेखिका का अनुभव उनके आर्टिकल्स में साफ-साफ नजर आता है. खासतौर से लाइफस्टाइल से जुड़े विषय पर उनके लेख लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. लेखिका की सबसे बड़ी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं. पूजा इससे पहले एबीपी, न्यूज 24, ज़ी न्यूज और लाइव टाइम्स में अपनी सफल पारी खेल चुकी हैं.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण