Mawra Hocane Wedding Reception: ‘अमीर’ होकर क्यों इतराई पाकिस्तान की यह खूबसूरत एक्ट्रेस? रिसेप्शन में भी दिखी सबसे हसीन
Mawra Hocane Wedding Reception: ‘अमीर’ होकर क्यों इतराई पाकिस्तान की यह खूबसूरत एक्ट्रेस? रिसेप्शन में भी दिखी सबसे हसीन
Authored By: Pooja Attri
Published On: Saturday, February 8, 2025
Updated On: Saturday, February 8, 2025
Mawra Hocane Wedding Reception: शादी की फोटोज के बाद अब एक्ट्रेस के रिसेप्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में मावरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. आइए देखें एक्ट्रेस के वेडिंग रिसेप्शन की शानदार तस्वीरें.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Saturday, February 8, 2025
Mawra Hocane Wedding Reception: फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन 05 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने अपने को स्टार अमीर गिलानी के साथ निकाह किया है. शादी की फोटोज के बाद अब एक्ट्रेस के रिसेप्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में मावरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि मावरा ने साल 2016 में फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनकी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग पर फैन्स भी फिदा हो गए. इसके बाद मावरा भारत में भी मशहूर हो गई थीं. ऐसे में आइए देखें एक्ट्रेस के वेडिंग रिसेप्शन की शानदार तस्वीरें.
शादी में चांद सी हसीन दिखीं मावरा

Photo Credit : Instagram
मावरा ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए रोज गोल्ड कलर के लॉन्ग अनारकली गाउन को चुना, जिसे पाकिस्तानी डिजाइनर सानिया मस्कातिया ने डिजाइन किया था. हैवी जरी वर्क वाले इस अनारकली गाउन को उन्होंने चाटपट्टी बॉर्डर वाले टिश्यू ब्रोकेड लहंगा के साथ पेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
कुछ ऐसी थी एक्ट्रेस की रिसेप्शन ड्रेस

Photo Credit : Instagram
इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ट्यूल दुपट्टे को टीमअप किया, जिस पर सेक्विन वर्क के साथ फ्लावर्स के जरदोज बॉर्डर का काम किया हुआ था. इसके अलावा हैवी गोल्ड ज्वेलरी जिसमें – हैवी चोकर, मैचिंग चांदबाली, माथा पट्टी और पर्ल नेकपीस मावरा की खूबसूरती को और बढ़ाने का काम कर रही थी.
अमीर गिलानी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Photo Credit : Instagram
पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज शेयर कर लिखा, ‘मुझे मेरी लैला मिल गई है अल्हमदुलिल्लाह.’ कपल की खूबसूरत तस्वीरों पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
फोटोज में दिख रही है दोनों की कैमेस्ट्री

Photo Credit : Instagram
इन तस्वीरों में मावरा अपने शोहर यानी कि अमीर गिलानी को कभी किस करती नजर आ रही हैं, तो कभी शर्माती हुई दिख रही हैं. वहीं, अमीर गिलानी भी फोटोज में मावरा को प्यार भरी नजरों से निहारते हुए दिख रहे हैं.
ऐसे हुई थी कपल की मुलाकात

Post Credit : Instagram
आपको बता दें कि मावरा और अमीर दोनों ही पाकिस्तानी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने माने स्टार्स हैं. दोनों की मुलाकाल साल 2020 में टीवी सीरियल ‘सबात’ के सेट पर हुई थी. वहीं, मावरा और अमीर की पढ़ाई की बात की जाए तो दोनों ने लॉ की पढ़ाई की हुई है. अमीर नें हावर्ड लॉ स्कूल से डिग्री ली. वहीं, मावरा ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से पढ़ाई की। अब दोनों ने शादी के बंधन में बधंकर अपने रिश्ते को एक नया नाम दिया
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।