Social Media made Stars : जिन्हें सोशल मीडिया ने बनाया सबका चहेता, आज गुम हैं वे सारे ‘सितारे’
Social Media made Stars : जिन्हें सोशल मीडिया ने बनाया सबका चहेता, आज गुम हैं वे सारे ‘सितारे’
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Friday, January 31, 2025
Updated On: Friday, January 31, 2025
Social Media made Stars : महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा अब बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. उन्हें फिल्म का ऑफर आया है. मोनालिसा अकेली नहीं हैं, जिन्हें सोशल मीडिया ने रातों रात सभी का चहेता बना दिया. इनसे पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण कई लोगों की किस्मत अचानक से चमक उठी. लेकिन कम समय में ही वे फिर गुमनामी के अंधेरे में चले गए.
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Friday, January 31, 2025
Social Media made Stars: मोनालिसा मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महेश्वर से महाकुंभ मेले में माला बेचने आईं थीं. उनके साथ करीब 50 लोगों को एक समूह था. मोनालिसा स्फटिक, रुद्राक्ष एवं कंठी माला बेच रही थीं. एक दिन अचानक उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उनकी खूबसूरत आंखों की खूब चर्चा हुई. देखते ही देखते मेले में पहुंचने वाले लोगों के लिए वे एक स्टार बन गईं. एक साधारण बंजारा परिवार से आने वाली मोनालिसा के यूं सुर्खियों में आने से सभी हैरान थे. लेकिन उन्हें शायद ऐसा मौका पहले नहीं मिला था. मोनालिसा ने भी बिना देर किए अपने इंटरव्यूज में फिल्मों में काम करने की इच्छा जता डाली. अब खबर है कि बॉलीवुड से उन्हें किसी फिल्म का ऑफर भी आ चुका है. जानकारी के अनुसार, फिल्म निर्माता एवं निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म का ऑफर दिया है. मोनालिसा अपने घर महेश्वर लौट चुकी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में उनकी लोकप्रियता बरकरार रहती है या नहीं?
गुम हो गईं रानू मंडल
सोशल मीडिया पर चीजें बहुत तेजी से वायरल होती हैं और फिर एक दम से सब ठंडा पड़ जाता है. यानी इस पर लोग जितनी जल्दी लोकप्रिय होते हैं, उतनी जल्दी ही उनकी लोकप्रियता बुलबुले की तरह हवा हो जाती है. 2019 में पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेश्कर का क्लासिक गाना, ‘जिंदगी एक प्यार का नगमा है’, गाते हुए रानू मंडल रातों रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. उनके वायरल वीडियो को इतनी बार देखा गया कि संगीतकार हिमेश रेशमिया ने उन्हें गाने का ऑफर दे दिया. रानू ने हिमेश के साथ ‘तेरी मेरी कहानी’ गीत गाया, जो खूब वायरल हुआ. लेकिन आज वह लापता हैं. किसी को खबर नहीं कि रानू कहां हैं और क्या कर रही हैं? कुछ समय पूर्व उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें रानू बेहद तंगहाली की हालत में दिखाई पड़ रही थीं. यहां तक कि वे ठीक से गाना भी नहीं गा पा रही थीं.
भुवन और सहदेव की भी खबर नहीं
बहुत समय नहीं गुजरा है जब सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम’ गाने की धूम मची थी. इसे गाने वाले सिंगर भुवन बादायकर ट्रेन में मूंगफली बेचकर पैसे कमाते थे. बाद में उन्हें शोज में आमंत्रिया किया जाने लगा. उनके म्यूजिक एल्बम तक बने. लेकिन गाना पुराने होते ही, लोग उन्हें भूल गए. अब कहीं उनका नाम सुनाई नहीं देता. भुवन की तरह ही ‘बसपन का प्यार’ गाने को लेकर रातों रात इंटरनेट पर छा गए थे छत्तीसगढञ के 12 वर्षीय सहदेव दिरदो. उनके गाने की वीडियो क्लिप इतनी तेजी से वायरल हुई कि सहदेव एक स्टार बन गए. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए सिंगर-रैपर बादशाह ने उन्हें अपने साथ इस गाने की रीमिक्स बनाने का ऑफर दिया. आज भी इस गाने को सभी बहुत प्यार से सुनते हैं. लेकिन सहदेव को और कहीं से काम नहीं मिला. कुछ समय पूर्व वे छत्तीसगढ़ में ही दुर्घटना के शिकार हो गए थे. तब बादशाह एवं राज्य के मुख्यमंत्री उनकी मदद के लिए आगे आए.
‘डांसिंग अंकल’ और ‘चायवाली भाभी’ हुए खामोश
इससे पहले साल 2018 में अभिनेता गोविंदा के गाने पर डांस करने वाले विदिशा के प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. लोग उन्हें डांसिंग अंकल (डब्बू अंकल) तक कहने लगे थे. कई टीवी शो एवं इवेंट्स में वे हिस्सा लेते हुए दिखाई दिए. लेकिन यह शोहरत ज्यादा दिनों तक उनके साथ नहीं रह सकी. प्रोफेसर संजीव वापस अपनी पुरानी जिंदगी में लौट गए. डब्बू अंकल की ही तरह सोमवती महावर नामक महिला भी अचानक से इंटरनेट की सनसनी बन गई थीं. उनके चाय पीने एवं चाय पूछने का अंदाज बेहद निराला था. लोगों को काफी पसंद आ रहा था. 14-15 सेकंड के अपने वीडियो क्लिप में सोमवती रोजाना चाय की चुस्कियां लेते हुए एक डायलॉग कहती थीं, ‘हेलो फ्रेंड्स, चाय पी लो.‘ उनके इस क्लिप पर जब मुंबई पुलिस ने एक संदेश छोड़ा, तो वह एकदम से वायरल हो गया. सोमवती के वीडियोज फेसबुक, ट्विटर एवं वाट्सएप पर शेयर किए जाने लगे. उनके डायलॉग के मीम्स बनने लगे. लेकिन आज ‘चाय वाली भाभी’ के नाम से मशहूर हुईं सोमवती कहां हैं, किसी को नहीं मालूम.
‘ढिंचैक पूजा’ का जारी है संघर्ष
इंटरनेट की दुनिया में एक और नाम खूब पॉपुलर हुआ था. वह नाम था ढिंचैक पूजा उर्फ पूजा जैन का. इनके गाए गीत ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ ने इतनी सुर्खियां बटोरी थी कि वे रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ की एक प्रतिभागी भी बन गईं. वे ‘एंटरटेनमेंट की रात’ शो में भी नजर आईं. इसके अलावा, उनका एक और गीत ‘एक और सेल्फ लेने दो’ भी खूब वायरल हुआ. लेकिन प्रशंसकों से अधिक उन्हें ट्रोल करने वाले लोग थे. पूजा को शायद इससे खास फर्क नहीं पड़ता. वे अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. उन्होंने अपना मेकओवर तक करा लिया है.
रातों रात बने इंटरनेट के सिंगिंग सेनसेशन की कौन ले सुध
जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध सूफी कलाकार यासिर हुसैन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव सिंगिंग रील पोस्ट करके काफी लोकप्रियता हासिल की थी. उनके वीडियो ‘बेटा-टप्पे’ ने भी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचायी थी. यासिर का एक और गीत सेहर अखरोट मीठे को भी लोग पसंद करते हैं। लेकिन अभी तक उन्हें वह शोहरत नहीं मिल सकी है, जिसकी चाहत है. कौन भूल सकता है हाथों में टूथ ब्रश लेकर खेतों में गाना गाते अमरजीत जयकर को. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ‘दिल दे दिया है, जान तूझे देंगे’ गाने से वे इंटरनेट पर छा गए थे. बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी निवासी अमरजीत के वायरल गाने को एक्टर सोनू सूद ने न सिर्फ सराहा था, बल्कि अपनी फिल्म ‘फतेह’ में गाने का मौका भी दिया. इससे पहले हिमेश रेशमिया ने ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर उन्हें अपने एल्बम ‘हिमेश के दिल से’ में भी गाने का मौका दिया था. लेकिन बीते दो साल से उनकी कोई खास खबर नहीं.
सोच-समझकर करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल
हम देख रहे हैं कि कैसे युवा पीढ़ी ऑनलाइन ‘प्रसिद्धि’ पा रही है. एक दशक पहले की तुलना में यह काफी अलग है. कहना गलत नहीं होगा कि यह एक गंभीर व्यवसाय बन चुका है. लक्ष्य है अधिक से अधिक फॉलोअर्स प्राप्त करना. फॉलोअर्स की संख्या और जुड़ाव सीधे इस बात से संबंधित हो सकते हैं कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं. लोगों को उनकी आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं से हतोत्साहित नहीं किया जा सकता. लेकिन ये सीखने की जरूरत है कि वे कैसे सुरक्षित ढंग से इसका इस्तेमाल कर सकें.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।