Weather Forecast
आज का मौसम Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 4 Febraury 2025
आज का मौसम Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 4 Febraury 2025
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, February 3, 2025
Updated On: Tuesday, February 4, 2025
Aaj Ka Mausam Weather Update Today 04 February 2025 : पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से उत्तर भारत के कई राज्यों में 4, 5 और 6 फरवरी को बारिश की संभावना जताई गई है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, February 4, 2025
Aaj Ka Mausam Weather Update Today 04 February 2025 : चक्रवात बढ़ाएगा किन राज्यों की मुश्किल? कहां-कहां होगी बारिश? मौसम का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
Aaj Ka Mausam Weather Update Today 04 February 2025 : पूरे भारत के मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दक्षिण के राज्यों में बारिश हो रही है तो पूर्वोत्तर से लेकर उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कोहरा जिंदगी की रफ्तार पर ‘ब्रेक’ लगाने का काम कर रहा है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कोहरा अब भी लोगों को परेशान कर रहा है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलावा पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है. इसके असर से तीनों राज्यों के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस में दर्ज किया जा रहा है. बर्फबारी के चलते ही मैदानी राज्यों में शामिल दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हल्की ठंड जारी है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, ठंड का असर धीरे-धीरे कम होगा और आगामी एक पखवाड़े के दौरान ठंड सामान्य व्यवहार करेगी.
चक्रवात बढ़ाएगा कई राज्यों की परेशानी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार (4 फरवरी) और बुधवार (5 फरवरी) को उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने के साथ ही तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है. बुधवार (5 फरवरी) और गुरुवार (6 फरवरी) को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके कारण उत्तर भारत में मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा. IMD ने पूर्वोत्तर में चक्रवात के एक्टिव होने की भविष्यवाणी की है, जिसके चलते असम और उड़ीसा के अलावा अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहने के संकेत दिए हैं. यहां पर हल्का कोहरा भी छाने का अलर्ट जारी है.
दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा? 4 फरवरी को दिल्ली में होगी बारिश !
दिल्ली में आज का मौसम : देश की राजधानी दिल्ली में मौसम के मिजाज में बदलाव आ गया है. सोमवार को अधिक तेज धूप नहीं निकली. सुबह और शाम को हल्का कोहरा छाया रहा तो दिन के दौरान बर्फीली हवाओं के चलते ठंडक महसूस हुई. इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार (4 फरवरी) दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अलर्ट IMD की ओर से जारी किया गया है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अलर्ट है. इसके चलते ठंड में इजाफा हो सकता है. मौसम में आए इस बदलाव के चलते बुधवार (5 फरवरी) से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री पहुंचने की संभावना है. इसके अगले दिन यानी गुरुवार ( 9 फरवरी) को न्यूनतम पारा 9 डिग्री, जबकि अधिकतम पारा 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. कुल मिलाकर इसे ठंड की वापसी ही कहा जाएगा, लेकिन वीकेंड से ही ठंड से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. 6 फरवरी को लोगों को दिल्ली में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है.
Delhi Weather Today
एनसीआर में आज का मौसम कैसा रहेगा? एनसीआर में बढ़ सकती है ठंड
एनसीआर में आज का मौसम :दिल्ली की तरह राजधानी से सटे गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इसी तरह दक्षिण हरियाणा के जिलों में नारनौल, मेवात, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में भी 4 फरवरी को बादल छाए रहने के साथ ही बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया है. बारिश के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके चलते ठंड में इजाफा होगा.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी में आज का मौसम कैसा रहेगा? क्या यूपी में भी होगी बारिश ?
उत्तर प्रदेश में आज का मौसम : उत्तर प्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. यूपी में वीकेंड पर ठंड से काफी राहत मिलेगी और दिन में गर्मी का एहसास भी बढ़ जाएगा. फिलहाल राज्य के अधिकतर जिलों में धूप खिली हुई है, लेकिन बर्फीली हवाएं ठंड का एहसास करा रही हैं. इसके चलते सुबह और शाम गलन भरी ठंड हो रही है. IMD ने मंगलवार और बुधवार दोनों दिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है, जबकि पश्चिमी यूपी में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. महोबा, लखनऊ, कुंभ नगरी प्रयाग, कानपुर, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ, शामली, हरदोई, सीतापुर, गोरखपुर, देवरिया, झांसी, बांदा और जालौन समेत अधिकतर जिलों में हल्के से लेकर घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड में मंगलवार को बदलेगा मौसम
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट : पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से पहाड़ी राज्यों में शुमार उत्तराखंड में मंगलवार (4 फरवरी) को मौसम फिर बदलेगा. राज्य के हरिद्वार जिले में आंशिक बादल छाए रहेंगे और बारिश होने का भी अलर्ट है.
Dehradun Weather Today
हरियाणा में आज का मौसम कैसा रहेगा? हरियाणा में भी बारिश की संभावना
हरियाणा में आज का मौसम : दिल्ली से सटे हरियाणा के ज्यादातर जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश होने का अलर्ट है. इसके चलते ठंड में इजाफा हो सकता है. दक्षिण हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, पलवल, नारनौल, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में बारिश होने की संभावना IMD की ओर से जताई गई है.
Haryana Weather Today
हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम ?
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम :पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में मंगलवार (4 फरवरी) को बारिश होने और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी शिमला के अलावा कुल्लू और मनाली में भी बर्फबारी से लोग परेशान होंगे. IMD ने बुधवार (5 फरवरी) को भी मौसम में बदलाव के कोई संकेत नहीं दिए हैं. कुल मिलाकर बर्फबारी जारी रहने से ठंड में इजाफा होगा.
Shimla Weather Today
पंजाब में आज का मौसम कैसा रहेगा? पंजाब में ठंड में हो सकता है इजाफा
पंजाब में आज का मौसम : मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी विक्षोभ के असर बारिश की संभावना जताई गई है. पंजाब के कई जिलों में कोहरे की वजह से यातायात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 5 और 6 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है. बारिश होने से ठंड में हल्का इजाफा हो सकता है.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान में आज का मौसम कैसा रहेगा? राजस्थान में बारिश की चेतावनी
राजस्थान में आज का मौसम : उत्तर भारत के जिन राज्यों में अधिक ठंड पड़ रही है, उनमें राजस्थान भी शामिल है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. जयपुर मौसम केंद्र (Jaipur Meteorological Centre) के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 4 फरवरी को एक्टिव होगा. इससे पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम कैसा रहेगा? कश्मीर में भी क्या बारिश होगी ?
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम : कश्मीर के बारामूला, बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोनमर्ग जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ लगातार गिर रही है, जिससे अधिकतर इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बरकरार है. जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. IMD ने अगले 2 दिनों के दौरान भारी होने की संभावना जताई है.