Weather Forecast
आज का मौसम Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 28 February 2025
आज का मौसम Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 28 February 2025
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, February 27, 2025
Updated On: Thursday, February 27, 2025
Weather Update 28 February 2025 Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: शुक्रवार (28 फरवरी) को दिनभर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के अलावा, उत्तराखंड में भी भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट IMD की ओर से जारी किया गया है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, February 27, 2025
Aaj Ka Mausam 28 February 2025: फिर गिरेंगे बारिश के साथ ओले? कहां IMD के अलर्ट के बाद स्कूल करने पड़े बंद; पढ़ें देशभर के मौसम का लेटेस्ट अपडेट
Weather Update 28 February 2025 Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच पूरे भारत में उथल-पुथल मची हुई है. गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मुंबई के अलावा केरल और गुजरात के कई इलाकों में हीटवेव चल रही है. देश के 15 से अधिक राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी है तो मौसम के करवट लेते ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी भी शुरू हो गई है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी नजर आने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार,पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी के प्रभाव से दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश होने की संभावना है.
बिहार में 28 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम ?
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बिहार के मौसम में बदलाव का संकेत IMD ने दिया है. ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, मौसमी बदलाव के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में 28 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते हल्की ठंड महसूस हो सकती है. 28 फरवरी और 01 मार्च को बिहार के कई जिलों में बादल छाने और बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने से मार्च के पहले सप्ताह में गर्मी में तेजी से इजाफा होगा.
दिल्ली (Delhi) में आज का मौसम कैसा रहेगा? दिल्ली में बारिश की चेतावनी
दिल्ली में आज का मौसम : दिल्ली में गुरुवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया. दिनभर बादल छाए रहे और कुल इलाकों में बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने शुक्रवार (28 फरवरी) को राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इसका मतलब लोग मौसम का मिजाज देखकर ही अपनी यात्रा प्लान करें. मौसम विभाग ने 28 फरवरी को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
Delhi Weather Today
एनसीआर (National Capital Region) में आज का मौसम कैसा रहेगा? एनसीआर में हो सकती है बारिश!
एनसीआर में आज का मौसम : दिल्ली से सटे एनसीआर के शहरों में भी गुरुवार को बादल छा रहे और हल्की बारिश भी हुई. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है. IMD के अनुसार, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, साहिबाबाद, गाजियाबाद के अलावा सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत और शामली के कई इलाकों में हल्की बारिश या फिर बूंदाबांदी की संभावना है. IMD के अनुसार, छपरौला, नोएडा, लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ शामिल है.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में आज का मौसम कैसा रहेगा? उत्तर प्रदेश में बदला मौसम
उत्तर प्रदेश में आज का मौसम : पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर प्रदेश में भी नजर आने लगा है. गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में आंशिक तौर से बादल छाए रहे. शुक्रवार (28 फरवरी) को प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कानपुर के साथ फतेहपुर, बांदा और कौशांबी में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में भी बादल छाए रहेंगे और यहां पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में 28 फरवरी को आंधी-तूफान के साथ बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) है. यूपी के 13 जिलों हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज का मौसम कैसा रहेगा? उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड
उत्तराखंड में आज का मौसम: पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में भी मौसम करवट ले चुका है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है तो निचले इलाकों में बारिश लगातार जारी है. IMD ने शुक्रवार (28 फरवरी) के लिए उत्तराखंड के लिए चमोली, अलमोड़ा, बद्रीनाथ, बागेश्वर, भीमताल, चंबा और चोपटा समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश के साथ आंधी बिजली और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है.
Dehradun Weather Today
हरियाणा (Haryana) में आज का मौसम कैसा रहेगा? हरियाणा में फिर बदला मौसम
हरियाणा में आज का मौसम : पश्चिमी विक्षोभ ने राज्य के मौसम में फिर बदलाव ला दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार (28 फरवरी) को करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों (हरियाणा), शामली, कांधला (यूपी) में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, वहीं, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के साथ कई जिलों में बिजली और ओले गिरने की संभावना है, ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों के लिए चेतावनी भी जारी की है.
Haryana Weather Today
हिमाचल (Himachal) में आज का मौसम कैसा रहेगा? हिमाचल प्रदेश 28 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम ?
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम : हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले 3 दिनों से बर्फबारी ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति, चंबा और किन्नौर में सड़कें जाम हैं. यहां की सड़कों पर कई फीट तक बर्फ जमी हुई है. वहीं, शुक्रवार को भी राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश के मद्देनजर स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बारिश के मद्देनजर IMD की ओर से अगले 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. इस दौरान भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान भी जताया गया है. शुक्रवार को कलपा, मनाली और शिमला के साथ डलहौजी, धर्मशाला, हमीरपुर, कांगड़ा, कसौली और कुल्लु में बर्फबारी और बारिश की आशंका जताई है. इससे लोगों को परेशानी आ सकती है.
Shimla Weather Today
पंजाब (Punjab) में आज का मौसम कैसा रहेगा? पंजाब में बारिश से डरे किसान
पंजाब में आज का मौसम : हिमाचल प्रदेश से सटे पंजाब के मौसम में ठंडक बनी हुई है. शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई है. इसके साथ कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. पंजाब के कई जिलों में ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान (Rajasthan) में आज का मौसम कैसा रहेगा? राजस्थान में बारिश संग ओले गिरने का अलर्ट
राजस्थान में आज का मौसम : पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24-48 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर सहित कुछ अन्य इलाकों में बारिश हो सकती है. कई इलाकों में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी है, इसके चलते फसलों को नुकसान हो सकता है.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज का मौसम कैसा रहेगा? जम्मू-कश्मीर में क्या फिर बढ़ेगी ठंड ?
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम : जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और कश्मीर घाटी में एक बार फिर बर्फबारी तेज हो गई है. इसके अलावा कश्मीर के कई इलाकों धीमी बारिश होने की संभावना है. 28 फरवरी के दौरान ज्यादातर इलाकों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट देखी जाएगी. राज्य के कई इलाकों में 28 फरवरी को भारी बारिश या बर्फबारी होने के आसार हैं.