Lifestyle News
Bird Flu in Cat : भारत में बिल्ली को बर्ड फ्लू होने का पहला मामला आया सामने, कितना खतरनाक होगा यह
Bird Flu in Cat : भारत में बिल्ली को बर्ड फ्लू होने का पहला मामला आया सामने, कितना खतरनाक होगा यह
Authored By: स्मिता
Published On: Friday, February 28, 2025
Updated On: Friday, February 28, 2025
Bird Flu in Cat: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में घरेलू बिल्लियों के एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस से पीड़ित होने का मामला सामने आया है. क्या बर्ड फ्लू से पीड़ित बिल्ली मनुष्यों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है?
Authored By: स्मिता
Updated On: Friday, February 28, 2025
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में घरेलू बिल्लियों में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (Avian Influenza) का पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने स्पष्ट किया कि उनके मालिक कथित तौर पर अप्रभावित हैं. एच5एनआई (H5NI) के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाली तीन से चार बिल्लियों के मालिक इस बीमारी से पीड़ित नहीं हैं. फिर भी पक्षियों से स्तनधारियों में एच5एन1 वायरस (H5NI Virus) के उत्परिवर्तन से चिंता बढ़ गई है कि यह मनुष्यों को भी प्रभावित (Bird Flu in Cat) कर सकता है.
इंसान के लिए कितना खतरनाक है यह (Bird Flu risks for Human)
छिंदवाड़ा से भोपाल में आईसीएआर-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान को भेजे गए तीन से चार बिल्लियों के ब्लड, नाक और गुदा के स्वाब एच5एनआई के लिए सकारात्मक आए हैं. हालांकि उनके मालिकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बिल्लियों में एवियन फ्लू की पुष्टि होने के बाद राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मालिकों को क्वारंटीन कर दिया और उनकी निगरानी की. हालांकि सतर्कता अभी कम नहीं हुई है. मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, समय-समय पर छिंदवाड़ा और एमपी के अन्य स्थानों से बिल्लियों और पक्षियों के नमूने भेजे जा रहे हैं, लेकिन उनमें से किसी में भी एवियन वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए अभी मनुष्यों में इसके उत्परिवर्तन के बारे में चिंता करने या घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. अध्ययन में घरेलू बिल्लियों को संक्रमित करने वाले H5N1 वायरस में 27 उत्परिवर्तन पाए गए.
बिल्ली में बर्ड फ्लू के लक्षण (Bird Flu Symptoms in Cat)
मध्यप्रदेश का यह जिला महाराष्ट्र के नागपुर की सीमा पर है. यहां कई बड़ी बिल्लियां एवियन फ्लू से प्रभावित हुई थीं. अध्ययन के अनुसार, H5N1 वायरस के 2.3.2.1A प्रकार ने छिंदवाड़ा में घरेलू बिल्लियों को प्रभावित किया. इससे यह भारत में ऐसा होने का पहला मामला बन गया. अध्ययन में पाया गया कि बिल्लियां तेज बुखार, भूख न लगना और सुस्ती जैसे लक्षण दिखाने के एक से तीन दिन बाद बीमारी की चपेट में आ गईं. अध्ययन में बिल्लियों को प्रभावित करने वाले प्रकार में 27 उत्परिवर्तन भी पाए गए, जो आमतौर पर पोल्ट्री में पाए जाने वाले प्रकार से भिन्न हैं.
बर्ड फ्लू के लिए बरतें सावधानी (Bird Flu Precautions)
वैज्ञानिकों के अनुसार, इसके लिए पोल्ट्री, जंगली पक्षियों और मनुष्यों सहित स्तनधारियों पर सतर्क नज़र रखने की जरूरत है. असल में वायरस ने प्रजातियों के बीच ट्रांसफॉर्म करने की क्षमता दिखाई है. हालांकि अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बिल्लियों ने मनुष्यों को H5N1 प्रेषित किया है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है.
यह भी पढ़ें :- Bird Flu : झारखंड सहित तीन राज्य बर्ड फ्लू की चपेट में, कैसे करें बचाव