Beauty tips for Eid 2025 : ईद पर चांद सा चमकेगा चेहरा! बस अपना लें ये 5 आसान घरेलू उपाय

Beauty tips for Eid 2025 : ईद पर चांद सा चमकेगा चेहरा! बस अपना लें ये 5 आसान घरेलू उपाय

Authored By: Pooja Attri

Published On: Tuesday, March 18, 2025

Updated On: Wednesday, March 26, 2025

ईद 2025 के लिए ब्यूटी टिप्स – महिला गुलाबजल और एलोवेरा फेस पैक लगाते हुए, चमकती त्वचा के साथ मुस्कुराती हुई।

Beauty tips for Eid 2025: अगर आप ईद पर दमकती और निखरी त्वचा पाना चाहती हैं तो सही स्किन केयर अपनाना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं ग्लोइंग स्किन के कुछ आसान और घरेलू उपाय.

Authored By: Pooja Attri

Updated On: Wednesday, March 26, 2025

Beauty tips for Eid 2025: होली के बाद ईद का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर कोई ईद के मौके पर (Skincare tips for glowing skin) खूबसूरत दिखने का चाह रखता है. लेकिन रमजान के पाक महीने में रोजा रखने की वजह से डाइट और रूटीन में काफी बदलाव आ जाता है, जिससे स्किन पूरी तरह से डल और सुस्त हो जाती है. रोजे के (Eid 2025 special beauty tips) दौरान लंबे समय तक भूखा रहना पड़ता है, जिसका असर स्किन पर भी दिखने लगता है. ऐसे में अगर आप ईद पर दमकती और निखरी त्वचा (Instant glow ke liye Skincare Tips) पाना चाहती हैं तो सही स्किन केयर अपनाना बेहद जरूरी है. त्योहार से पहले अगर आप स्किन को हाइड्रेट और डिटॉक्स करना चाहती हैं तो सही मॉइस्चराइजर और फेस पैक लगाएं, इससे स्किन ग्लोइंग और फ्रेश नजर आएगी. आइए जानते हैं ग्लोइंग स्किन के कुछ आसान और घरेलू उपाय.

फेस क्लींजिंग है जरूरी

अगर आप ईद पर दमकती स्किन की मालिन बनना चाहती हैं तो दिन में कम से कम 2 बार फेस की अच्छे से क्लीनिंग शुरू कर दें. स्किन को हेल्दी बनाने के लिए बेहतर होगा कि आप रोजाना सुबह और रात को सोने से पहले चेहरे को वॉश जरूर करें. इस रूटीन को अपनाने से चेहरे पर मौजूद गंदगी,धूल और एक्स्ट्रा ऑयल बाहर निकल जाते हैं, जिससे चेहरा ताजगी से भरा रहता है.

गुलाबजल और एलोवेरा का इस्तेमाल

अगर आप ईद पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो रोजाना ताजे एलोवेरा जेल में थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे न सिर्फ स्किन को ठंडक मिलेगी, बल्कि त्वचा हाइड्रेट भी दिखेगी. अगर आप इस नुस्खे को रोजाना ईद आने तक अपनाती हैं तो इससे स्किन नेचुरली ग्लोइंग दिखने लगेगी.

हल्‍दी के पानी से स्टीम करें

अगर आप चेहरे पर नेचुरली न‍िखार पाना चाहती हैं तो स्किन को स्टीन देना बिल्कुल न भूलें. हल्दी का पानी फेशियल स्टीम के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. स्टीम स्किन के पोर्सेस को ओपन कर देती है, जिससे चेहरे की गदंगी बाहर निकल जाती है. हल्दी चेहरे पर जादुई निखार लाना का काम करती है, साथ ही इसमें मौजूद गुण स्किन को रिजूवनेट करने में भी मददगार होते हैं.

दही और बेसन का पैक लगाएं

अगर आप चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाना चाहती हैं तो बेसन, हल्दी और दही का फेस पैक एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. यह फेस पैक चेहरे पर एक नेचुरल स्क्रबर की तरह काम करता है. इसके इस्तेमाल से चेहरे की खोई हुई चमक को वापस पाने में मदद मिलती है. इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों की मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से फेस को क्लीन कर लें.

चेहरे की बर्फ से करें मसाज

ईद पर अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो रोजाना रात को सोने से पहले बर्फ से चेहरे की मसाज करें. इसके लिए आप बर्फ का एक क्यूब लें और फिर इसे चेहरे पर लगाते हुए चारों ओर गोलाकार घुमाएं. इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा, जिससे त्वचा खिली और निखरी नजर आएगी.

About the Author: Pooja Attri
पूजा अत्री करीब 6 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्हें लाइफस्टाइल, फैशन, हेल्थ, ब्यूटी और धर्म से जुड़ी स्टोरी लिखने में महारत हासिल है. लेखिका का अनुभव उनके आर्टिकल्स में साफ-साफ नजर आता है. खासतौर से लाइफस्टाइल से जुड़े विषय पर उनके लेख लोगों को सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. लेखिका की सबसे बड़ी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं. पूजा इससे पहले एबीपी, न्यूज 24, ज़ी न्यूज और लाइव टाइम्स में अपनी सफल पारी खेल चुकी हैं.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण